Bakwas News

सड़क दुर्घटना के शिकार इंदु देवी के परिजनों से मिली ज्योति सिंह

 

रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ पेट्रोल पंप पर तीन जून दिन रविवार देर शाम एक अनियंत्रित थार गाड़ी ने चार लोगों को कुचल दिया था। जिसमें जमुआ गांव निवासी पति हृदयानंद पंडित की 47 वर्षीय इंदु देवी की घटना स्थल पर मौत हो गई थी और बच्ची सहित तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए थे। घायलों में ढाई वर्षीय बच्चा सैफ , 30 वर्षीय सलामुदिन अंसारी जिसके सिर में गंभीर चोट है, 32 वर्षीय सलीम अंसारी जिसका दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गई थी । भोजपुरी पावर स्टार गायक व अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह मृतिका इंदु देवी के घर पंहुच परिजनों से मिली।

ज्योति सिंह अपने बयान में कहा कि इतने बड़े सड़क हादसे का होना बहुत ही दुख की बात है। मैं अभी परिजनों से मिली, तो पता चला कि परिजन बहुत ही गरीब है। सरकार में बैठे लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिए और संबंधित हादसें में हृदयानंद पंडित जिसने अपनी पत्नी को खो दिया । उनको उचित मुआवजा मुहैया करने के लिए प्रशासनिक तौर पर बात करूंगी।

इस मामले में काराकाट थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि अब तक इस घटना में एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमे एक सीओ और बीडीओ द्वारा संयुक्त रूप से सड़क जाम को लेकर, एक और दूसरा मृतिका के परिजनों द्वारा थार वाहन के मालिक और चालक के विरुद्ध कराया गया है। और तीसरा वाहन मालिक के रिश्तेदार द्वारा मारपीट के आरोप प्राथमिक दर्ज कराई गई है जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी हुई भी थी।

Leave a Comment