Bakwas News

गला दबाकर विहाहिता की हत्या, आक्रोशित स्वजनों ने किया सड़क जाम, पति के विरुद्ध हत्या का आरोप

बिक्रमगंज शहर के नटवार रोड स्थित वार्ड संख्या 10 में एक विवाहिता की हत्या ससुराल वालों ने कर दिया और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को गायब कर दिया। इस घटना की सूचना के बाद मृतिका के मायके वाले अहले सुबह पहुंचे तो अपनी लड़की को नहीं देख भड़क गए। सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो पता चला कि शव को जलाने के लिए उसका पति बक्सर ले गया है। स्थानीय पुलिस ने बक्सर पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद बक्सर पुलिस के सहयोग से शव को बिक्रमगंज थाना में लाया गया। शव को देखते ही उसके मायके के लोग भड़क गए और शव को उठाकर थाना के सामने आरा – सासाराम मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया। वे लोग हत्यारोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। बाद में थानाध्यक्ष ललन कुमार और पूर्व मुख्य पार्षद गुप्तेश्वर गुप्ता ने समझा बुझाकर जाम हटवाया। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा गया है। इस संबंध में मृतिका के पिता व राजपुर निवासी श्रीभगवान साह ने प्राथमिकी कराई है। श्रीभगवान साह ने बताया कि उनकी पुत्री ममता देवी की शादी 2014 में हुई थी। उसके एक पुत्र और एक पुत्री हैं। उनका दामाद पिछले कुछ वर्ष से उनकी लड़की से मारपीट बहुत करता था। मंगलवार की रात उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए अहले सुबह शव को हटा दिया। उन्होंने बताया कि शव देखने स्पष्ट है कि गला दबाकर हत्या की गई है।

भारत को 2047 तक अग्रणी देशों में लाने के लिए हर संभव प्रयास करने का लें संकल्प : राज्यपाल

द डीपीएस धावां बिक्रमगंज के प्रांगण में मंगलवार को भारतीय उत्सव नववर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बिहार के राज्यपाल माननीय आरिफ मोहम्मद खान ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2047 तक भारत को अग्रणी देशों में लाने के लिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र गान से किया गया। द डीपीएस के छात्राओं ने तीलक लगा कर अतिथियों का स्वागत किया। आयोजक मंडल ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र, मोमेंटो और तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक राजेश्वर राज और स्वागत भाषण द डीपीएस धावां बिक्रमगंज के उपनिदेशक अखिलेश सिंह ने किया। कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार, आचार्य लोकेश, क्षेत्र वैदिक प्रमुख राणा प्रताप, विधान परिषद के सभा पति अवधेश नारायण सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में धनंजय सिंह, बिनोद मिश्रा, शैलेश मिश्रा, युवा नेता रितेश राज, सत्येन्द्र सिंह बजरंगी, मुन्ना पांडेय, सोनू सिंह सहित कई भाजपा के कार्यकर्ताओं और आर एस एस के लोगों की सराहनीय भूमिका रही।

बालू की खेल में काराकाट थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

qरोहतास में अवैध बालू का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम यह है कि इलाके में बालू के खेल में सभी चाहे वह माफिया हो नौकरशाह हो या पुलिस या प्रशासन के अधिकारी बहती गंगा में हर कोई हाथ धोने को आतुर है। या यूं कहें कि पीले बालू से काली कमाई कर दिन दोगीना , रात चौगीना तरक़्क़ी को लेकर बेक़रार है । इन सभी का बस नियमों को ताक पर रख धन अर्जित करना ही मुख्य उद्देश्य रह गया है। भले ही सरकारी राजस्व को चुना लगे तो लगे परवाह किसे है अपनी जेबें तो भर रहीं हैं न । दअरसल काराकाट के थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी का बालू माफियाओं से कितने में डील हुई है। इस मामले में कुछ लोगों से बात करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जब बिहार पुलिस की किरकिरी शुरू हुई तो आनन फानन में रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने काराकट थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया और वायरल वीडियो की जाँच की बात कही। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि काराकाट के थानेदार फुलदेव चौधरी बालू वाले ट्रैक्टर को अपने थाना क्षेत्र में चलने देने को लेकर खुलेआम पैसे की लेनदेन की बात कर रहे हैं। काराकाट के थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी वर्दी में भी दिख रहे हैं। जो बातचित के दौरान बोल रहे हैं कि प्रत्येक ट्रैक्टर 3 हजार से 4 हजार और एक ट्रक से 5 हजार रूपये लेते हैं। तब इलाके में बालू की गाड़ी चलने देते हैं। उन्हें इस बात को लेकर आपत्ति भी है कि 9 ट्रैक्टरों का पैसा दिया जाता है, और इसके में इसके बदले 20 ट्रैक्टर चलाए जा रहे हैं। ऐसे में बालू का कारोबार करने वाले धंधेबाज थानाध्यक्ष को कितना लेनदेन तय करके क्षेत्र में धड़ल्ले से ट्रैक्टर व ट्रक चला रहे है। वायरल वीडियो में सुना जा सकता हैं। चुकी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसकी हम पुष्टि नहीं करते है। इस संबंध में रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही फिलहाल थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया है नए थानाध्यक्ष भागीरथी कुमार की पोस्टिंग की गई है। बताया कि वायरल हो रहे इस वीडियो के सत्यता की जांच की जा रही है। साथ ही जिन लोगों ने यह वीडियो बनाया है, उनसे भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। ताकि पूरा मामला स्पष्ट हो सके। फिलहाल थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है। गौरतलब है कि रोहतास में बालू माफिया और अधिकारियों के साठ गांठ का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई अधिकारियों पर बालू माफियाओं से साठ-गांठ रखने और अवैध खनन कराने के आरोप में कार्रवाई हो चुकी है। जिसमें डेहरी के अनुमंडलाधिकारी के अलावे एक ए एसपी भी नप चुके हैं। वही पुलिस प्रशासन का दावा है कि समय-समय पर बालू के धंधेबाजो के विरुद्ध छापेमारी अभियान भी चलाया जाता है।  

शिव गुरु संगोष्ठी का किया गया आयोजन

शिव गुरु संगोष्ठी का आयोजन बड़े ही धूमधाम से कोआथ के विद्यालय खेल मैदान में किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत कीर्तन भजन जागरण भजन एवं राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। आज का संगोष्ठी का विषय जल संचय जीवन संचय रखा गया था। मंच पर आते ही मुख्य अतिथि श्रीमती लभली आनंद एवं डॉक्टर अमित जी ने शिव गुरु के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तत्पश्चात डॉ अमित जी ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को भारतीय नव वर्ष की शुभकामना दी तथा इस नए वर्ष में अपने शिव गुरु से जुड़ने तथा जोड़ने का गति लाने की अपील की। मुख्य अतिथि नीलम देवी की पुत्री श्रीमती लवली आनंद ने अपने शिव गुरु को प्रकृति प्रेम को दर्शाते हुए जल ही जीवन है पर प्रकाश डाला तथा हर हाल में जल को बचाए रखना है। पर्यावरण संरक्षण हम सबों की जिम्मेवारी है। इस चिलचिलाती धूप में अपने शिव गुरु भाई-बहनों से मिलकर एक विशेष आनंद की अनुभूति होती है। विशेष कर शिव शिष्ययता अपने आप में भाव विभोर हो। मंच का संचालन गुरु भाई सुभाष सिंह ने की। दूर दराज से आए वरिष्ट गुरु भाई बहनों ने अपने-अपने विचार एवं अनुभूति संगोष्ठी में रखें। इस संगोष्ठी के शुभ अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सचिव धिरंजन प्रसाद सहयोगी अभिनय जी हरिओम पांडे अनुज कुमार श्री नवीन चंद्र शाह बंगाली राम भारत पासवान महेंद्र सिंह बृजेश सिंह मंत्रणा दीदी आशा रीता लीलावती रणधीर जी उमेश जी दीपक राजपति देवी रीना देवी अनीता देवी सरवन जी सरवन जी प्रेम कुमार भोला जी। यह कार्यक्रम शिव शिष्य हरिंद्रानंद फाउंडेशन के सानिध्य में संपन्न हुआ। फाउंडेशन का एकमात्र उद्देश्य है की जनमानस का बौद्धिक एवं आध्यात्मिक उन्नयन हो सके। सभी शिष्य परिवार को आओ चले शिव की ओर पुस्तक निश्चित रूप से पढ़नी चाहिए। तथा अपने घर पर रखनी चाहिए। ऐसा करने से अध्यात्म अवतरित होकर समानता और शांति के सुमन खिला दे और प्रेम के पराग से मानवता सुगंधित हो जाए।। कार्यक्रम का समापन आरती प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ।

सूर्यमंदिर पर कलश स्थापना को लेकर आयोजित पूजन का निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

बिक्रमगंज शहर के वार्ड संख्या 13 में कावनदी के तट पर स्थित काशी घाट पर अवस्थित सूर्यमन्दिर के प्रांगण से श्री छठ पूजा समिति काशी घाट के सदस्यों की देख रेख में पूरी विधी-विधान से पूजा अर्चना कर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। कलश शोभा यात्रा निकालने से पूर्व सूर्यमन्दिर के प्रांगण में अध्यक्ष धीरज गिरी, उपाध्यक्ष बसंत पटेल व पूर्व वार्ड पार्षद राजा पटेल के द्वारा संयुक्त रूप से पूजा अर्चना किया गया। यह कलश शोभा यात्रा नवनिर्मित सूर्यमन्दिर पर बन रहे विशाल गुम्बज के ऊपरी छोर पर कलश स्थापित करने के लिए निकाली गयी। इस कलश शोभा यात्रा में शहर की माताओं, बहनों व युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य रूप से इस कलश शोभा यात्रा में श्री छठ पूजा समिति काशी घाट के सम्मानित अध्यक्ष धीरज गिरी, पूर्व वार्ड पार्षद सह वर्तमान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा पटेल, पूर्व सभापति प्रत्याशी सह समाजसेवी घनश्याम कुमार, पूर्व सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, रितिक कुमार उर्फ विकु कुमार, राहुल कुमार, रितिक कुमार, दीपू पासवान, लक्ष्मण गिरी, सोनु ठाकुर के अलावे अन्य सदस्य शामिल थे। यह कलश शोभा यात्रा काशी घाट से निकल कर शहर के सभी मुख्य मार्गो से होकर आसकमिनी नगर होते हुए पुनः काशी घाट पहुंचा जहाँ कलश को सूर्यमन्दिर के ऊपर बन रहे गुम्बज पर स्थापित कर इसका समापन किया गया।

काराकाट में नये थानाध्यक्ष ने संभाला पदभार, कहा- असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाना प्राथमिकता

शनिवार को भागीरथ कुमार ने काराकाट थाना के नये थानाध्यक्ष के रूप में अपना योगदान दिया। नव पदस्थापित थानाध्यक्ष भागीरथी कुमार 2018 बीच के है। उन्होंने कहा की थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना ही हमारी प्राथमिकता होगी। कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में पहल शुरू कर दी गयी। थाना क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नही होगी और सुरक्षा दी जाएगी। वही क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी। नव पदस्थापित थानाध्यक्ष को प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नारायण पासवान, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, भाजपा नेता बलिराम मिश्रा, जयश्री मुखिया प्रतिनिधि रितेश सिंह, नगर उप मुख्यपार्षद रविश रंजन, भाजपा नगर अध्यक्ष बिनोद पासवान सहित अन्य लोगो ने बधाई दी।

मैट्रिक में बिहार में तीसरा स्थान हासिल की काराकाट की खुशी कुमारी, 487 अंक प्राप्त की

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट शनिवार को जारी किया गया। जिसमे कछवां गांव निवासी संजय प्रसाद की पुत्री खुशी कुमारी बिहार में तीसरे स्थान प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। खुशी गोड़ारी रामरूप उच्च विद्यालय की छात्रा है। पिता पेशे से किसान है। खुशी की एक बड़े भाई और एक बहन के साथ दो छोटे भाई है। अपने कठिन परिश्रम और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में 487 अंक प्राप्त कर राज्य में तीसरा स्थान हासिल की है। रिजल्ट निकालने के बाद खुशी के घर में खुशी के साथ जश्न का माहौल है। संजय प्रसाद एक गरीब किसान है। वे किसानी कर के ही अपने पांचों बच्चों को पढ़ाई करते हैं । खुशी उनकी सबसे छोटी बेटी है। खुशी अपने गांव कछवां से करीब 25 किलोमीटर दूर गोड़ारी रामरूप उच्च विद्यालय में पढ़ाई करती थी। खुशी की पढ़ाई के प्रति उसकी मेहनत और लगन साफ तौर झलकती है। खुशी आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं। खुशी बचपन से ही मेधावी छात्र रही है। उसने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजन, माता एवं पिता को देती हैं। खुशी ने बताया कि नियमित अभ्यास से बेहतर रिजल्ट आ सकता है। माता सीता देवी ने बताया की खुशी की इच्छा है की डॉक्टर बनकर गांव के गरीब परिवार को निशुल्क चिकित्सा दूं।

1 अप्रैल को होगा भारतीय नव वर्ष उत्सव समारोह का आयोजन

  बिक्रमगंज शहर के द डी पी एस धावां बिक्रमगंज के प्रांगण में 1 अप्रैल को भारतीय नव वर्ष उत्सव समारोह का आयोजन किया जाएगा । जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है । इसकी जानकारी देते हुए पूर्व विधायक काराकाट सह बिहार प्रदेश अध्यक्ष क्रीड़ा भारती राजेश्वर राज ने बताया कि 1 अप्रैल 2025 को भारतीय नव वर्ष उत्सव समारोह का आयोजन किया जाएगा । जिस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां होंगे । वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व शांति केंद्र एवं अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक पूज्य जैन आचार्य लोकेश,मुख्य वक्ता वरिष्ठ प्रचारक सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इंद्रेश कुमार सहित सभी अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग इस आयोजन में शिरकत करेंगे । पूर्व विधायक श्री राज 1 अप्रैल को होने वाले भारतीय नव वर्ष उत्सव समारोह में शामिल होने के लिए सभी लोगों से आग्रह किया है ।

भंडारा में उमड़ा भक्त जनों का सैलाब, श्रीमद् भागवत कथा संपन्न

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां अस्कामिनी मंदिर निर्माण के वर्षगांठ पर आयोजित आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा संपन्न हो गया। कथा समापन के उपलक्ष पर भव्य भंडारा का आयोजन कराया गया। जिसमें प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्त जनों का सैलाब उमड़ पड़ा। मां अस्कामिनी पूजा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष मंदिर निर्माण एवं मूर्ति स्थापना दिवस पर कथा वाचन का आयोजन कराया जाता है। अध्यक्ष गया लाल जी ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में पूरे 8 दिनों तक कथा वाचन राष्ट्रीय कथावाचक ब्रज किशोर चंद्र शास्त्री द्वारा किया जाता है। इस कार्यक्रम से पूरा वातावरण भक्ति में होता है और सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष कथा श्रवण के लिए पहुंचते थे। जिसकी पूर्णाहुति भव्यता के साथ की गई। आयोजित कार्यक्रम में संपूर्ण हिंदू समाज का सद्भाव देखने को मिलता है। कथा के अंतिम दिन निवेदन करते हुए शास्त्री जी ने कहा कि मनुष्य के जीवन में कथा का अत्यंत महत्व है। कथा के भाव में जीवन यापन करने वाला व्यक्ति पशुता को प्राप्त करता है। सद्बुद्धि सद्कर्म एवं सद्गति के लिए श्रीमद् भागवत कथा सहित अन्य कथाओं का श्रवण मानव को करना चाहिए। पूजा समिति द्वारा शास्त्री जी का विदाई संस्कार स्वरूप किया गया।

गौ पालन एवं डेयरी उत्पादन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

कृषि विज्ञान केंद्र, बिक्रमगंज में पांच दिवसीय गो पालन एवं डेयरी उत्पादन प्रबंधन तकनीक विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया। उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉक्टर शोभा रानी के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रोहतास जिला के विभिन्न प्रखंडों से 24 पुरुष एवं एक महिला कृषक ने भाग लिया। केंद्र प्रधान ने अपने संबोधन के दौरान किसानों को बताया कि बिहार सरकार के द्वारा गो पालन एवं डेयरी पर विभिन्न प्रकार के अनुदान दिए जा रहे हैं। यह अनुदान उन्हीं को दिया जाएगा जो प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। दुग्ध उत्पादन उद्योग के रूप में आसानी से तीन-चार गायों के साथ भी शुरू किया जा सकता है। इस हेतु बाजार की उपलब्धता हमेशा रहती है। खेती के अलावा किसानों को इन व्यवसायों को जरूर अपनाना चाहिए। प्रशिक्षक श्री आर के जलज के द्वारा गायों के विभिन्न प्रभेद, मवेशी सेड निर्माण मवेशी आहार उत्पादन की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। पशु चिकित्सक डॉक्टर दिनेश महतो के द्वारा गायों में होने वाले बीमारी का निदान एवं उसके बचाव के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। उन्होंने गायों में बांझपन की समस्या के निदान हेतु अच्छे खान-पान एवं हरे चारे की व्यवस्था करने पर बल दिया। डॉ रमाकांत सिंह गोबर आधारित वर्मी कंपोस्ट उत्पादन की जानकारी उपस्थित कृषकों को दी। देसी गाय से प्राकृतिक खेती कर किस तरह से रसायन एवं उर्वरकों से मुक्ति पाई जा सकती है इसकी विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया कि रोहतास जिले के 15 से 20 किसान आज प्राकृतिक खेती कर रहे हैं, जो देसी गाय के गोबर, गोमूत्र, गुड, दही, बेसन, नीम पत्ता, धतूरा पत्ता इत्यादि का प्रयोग कर खाद और दवा बनाकर अपने खेतों में प्रयोग कर रहे हैं। उद्यान वैज्ञानिक रतन कुमार के द्वारा मवेशियों हेतु मौसम वर हरे चारे की व्यवस्था करने की तकनीक के बारे में किसानों को जानकारी दी। प्रशिक्षणार्थियों में कार्यक्रम के दौरान एचपी शर्मा, अभिषेक कौशल, सुबेश कुमार, राकेश कुमार, नवीन कुमार इत्यादि मौजूद रहे।