Bakwas News

बिक्रमगंज तेंदुनी चौक पर चलती कार में लगी आग, चालक और एक अन्य ने भाग कर बचाई जान अग्निशमन दल ने पहुंचकर बुझाई आग

बिक्रमगंज तेंदुनी चौक पर बुधवार को करीब 3:30 बजे शाम को अचानक एक एक्सयूवी कार में आग लग गई। बताया जाता है कि यह गाड़ी जैसे ही तेंदुनी चौक पहुंची उससे धीरे धीरे आग की लपट निकलने लगी। उसका चालक और यूपी के रायबरेली निवासी नूर आलम और उस पर सवार एक अन्य युवक अजित श्रीवास्तव से निकलकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते पूरी गाड़ी धू धू कर जलने लगी। इस घटना के समय तेंदुनी चौक पर चारों ओर बड़ी जाम लग गई। काफी संख्या में लोग वीडियो बनाने लगे। भीड़ के कारण फायर ब्रिगेड को भी वहां पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ी। यहां से फायर स्टेशन काफी नजदीक है जिसके कारण कुछ मिनट में ही पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझा दिया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। इस गाड़ी के चालक नूर आलम ने बताया कि वह आजमगढ़ से यहां आया था। गाड़ी शाहजहांपुर के महरोज आलम नाम की डॉक्टर की बताई जा रही है। शुक्र यह था कि काफी भीड़ भाड़ वाली जगह होने के बावजूद कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि अभी चालक या किसी ने कोई लिखित शिकायत नहीं दिया है। शिकायत मिलने के बाद ही डिटेल्स उपलब्ध हो सकेगा।

मोहर्रम को लेकर डीएम और एसपी ने की अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक

बिक्रमगंज शहर के अजीत ऑडिटोरियम में बुधवार को डीएम उदिता सिंह और एसपी रौशन कुमार ने अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी उदिता सिंह ने कहा कि डीजे का पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जुलूस के दौरान यातायात बाधित नहीं हो और निर्धारित समय और मार्ग से जुलूस निकालनी होगी, जिससे किसी को परेशानी नहीं हो। जुलूस में समय सीमा और निर्धारित रूट की ध्यान जरूर रखें। साथ ही सभी वोलेंटियर को आईकार्ड दें जिससे उनकी पहचान हो और अधिकारी जरूरत के अनुसार उनसे समन्वय स्थापित की जा सके। बैठक में बिक्रमगंज के एसडीएम प्रभात कुमार, एसडीपीओ कुमार संजय, डीसीएलआर संतोष कुमार सहित अनुमंडल क्षेत्र के बीडीओ, सीओ सहित कई अधिकारी, विभिन्न मोहर्रम कमिटी के खलीफा के अलावा अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। डीएम और एसपी ने अनुमंडल क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को ब्रीफिंग किया और शांतिपूर्ण मोहर्रम सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें। किसी अफवाह के झांसे में नहीं आएं। किसी भी तरह की आशंका होने पर वहां तैनात अधिकारियों को सूचना दें जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। एसपी ने अधिकारियों से कहा कि संदिग्धों पर पैनी नजर रखें। शांति भंग करने के प्रयास करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर रहेगी।

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक कृषि विज्ञान केंद्र, बिक्रमगंज, रोहतास में संपन्न

कृषि विज्ञान केंद्र, बिक्रमगंज, रोहतास में मंगलवार को वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष एवं सहनिदेशक प्रसार शिक्षा, बिएयु, भागलपुर, डॉ. आर एन सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। केंद्र की प्रधान डॉ. शोभा रानी ने स्वागत भाषण देते हुए वर्ष भर में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों, किसान हित में चलाए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम, अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण कार्यक्रम, ऑन फॉर्म ट्रायल एवं नई तकनीकों के प्रचार-प्रसार की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र द्वारा किसानों की आय में वृद्धि, मृदा स्वास्थ्य सुधार, पशुपालन, मत्स्य पालन, सब्जी उत्पादन एवं महिला कृषकों के उत्थान के लिए कई नवाचार किए जा रहे हैं। सिंचाई अनुसंधान केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार, एवं वनस्पति अनुसंधान केंद्र के प्रभारी डॉ. के.के. प्रसाद एवं पौधा प्रजनन वैज्ञानिक डॉक्टर प्रकाश सिंह कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड सुनील कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी सुरेंद्र राम, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अविनाश चंद्र प्रभाकर, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बिक्रमगंज मधुरेंद्र सिंह, रेडियो आकाशवाणी के अमित कुमार, डीआईसी रोहतास आईटीसी नटवार, प्रबंधक अनुपम श्रीवास्तव, जीविका लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट, एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित 4 महिला कृषक, इंदू देवी, मंजू देवी, प्रियदर्शनी कुमारी, मुन्नी देवी एवं 8 प्रगतिशील किसान सुनील कुमार, धनंजय सिंह, अर्जुन सिंह इत्यादि उपस्थित थे। बैठक में किसानों की समस्याओं पर विशेष चर्चा की गई। मुख्य अतिथि डॉ. आर एन सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौती को देखते हुए किसानों को तकनीकी ज्ञान और संसाधनों से सशक्त किया जाना आवश्यक है। फसल अवशेष प्रबंधन पर इस जिले में विशेष कार्य किए जाने की जरूरत है। नीलगाय के निवारण हेतु केंद्र के वैज्ञानिक को उन्होंने वन विभाग से संपर्क करने का निर्देश दिया। उन्होंने केंद्र के कार्यों की सराहना करते हुए किसान हित में और बेहतर प्रयास करने का निर्देश दिया।डीडीएम नाबार्ड ने कहा कि जिले में समेकित कृषि एवं मधुमक्खी पालन के क्षेत्र में किसानों को नाबार्ड सहयोग कर रही है। किसान उत्पादक कंपनी को अच्छा व्यापार करने की लिए उद्यमियों को चुनाव कर अच्छे से चलाने की आवश्यकता है।अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य एवं पशुपालन पदाधिकारी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी तथा किसानों से सुझाव आमंत्रित किए। इस दौरान प्रगतिशील किसान सुनील कुमार, धनंजय सिंह, सिद्धनाथ पांडे, अवध बिहारी सिंह एवं अर्जुन सिंह ने अपनी खेती में हुए अनुभव साझा किए और केंद्र के योगदान की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन केंद्र के वैज्ञानिक आर के जलज के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ रामाकांत सिंह एवं डॉक्टर रतन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

काराकाट प्रखंड के अमरथा के लापता प्रवासी मजदूरों के परिजनों में मिले एसडीएम केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का दिया भरोसा

तेलंगाना के सिगाची केमिकल्स फैक्ट्री में ब्लास्ट की घटना में काराकाट थाना क्षेत्र के लापता तीन प्रवासी मजदूरों के परिजनों से मंगलवार को देर शाम एसडीएम बिक्रमगंज प्रभात कुमार मुलाकत की। उनके साथ बीडीओ बिक्रमगंज अमीत प्रताप सिंह, बीडीओ काराकाट राहुल कुमार सिंह भी थे। एसडीएम ने परिजनों को ढाढस बंधाया तथा केन्द्र और राज्य सरकार से मिलने वाले सहायता राशि दिलाने का भरोसा दिलाया। गौरतलब हो कि अमरथा निवासी दिलीप गोसाईं, दीपक पासवान और नागा पासवान तेलंगाना के सिगाची केमिकल फैक्ट्री में काम करते थे। पिछले दिनों फैक्ट्री में हुए बिस्फोट के बाद से इनका कोई पता नहीं चल रहा है। लोग आशंका व्यक्त कर रहे है कि बिस्फोट के बाद हुई आग लगी की घटना में इन लोगों की मौत हो गई है। जबकि उसी गांव का डब्ल्यू पासवान घायल हो गए। अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बिक्रमगंज अमित प्रताप सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी काराकाट राहुल कुमार सिंह उनके पैतृक निवास पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी और सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य राजमुख पासवान, समाजसेवी अनिल सिंह, शिक्षक अनिल कुमार पासवान तथा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनवर के नेतृत्व में वीकेएसयू बनेगा बिहार का आइकॉन : डॉ. मनीष

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन ने डॉ. अनवर इमाम के पुनः परीक्षा नियंत्रक बनने पर खुशी व्यक्त कर उन्हें बधाई दी है। अवसर पर वीर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर शिक्षक प्रतिनिधि सह सीनेट सदस्य डॉ. मनीष के नेतृत्व में समस्त महाविद्यालय कर्मियों ने नए परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनवर इमाम को ढेरों सारी शुभकामनाएं देते हुए मिठाइयां बांट खुशी जताया। मौके पर सीनेट सदस्य ने शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि जब-जब डॉ.अनवर इमाम वीकेएसयू के परीक्षा नियंत्रक बनें है तब-तब पूरे शाहाबाद प्रक्षेत्र के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में परीक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर बदलाव देखने को मिली है। साथ ही स्नातक व पीजी के परीक्षाओं को कदाचारमुक्त रूप में सही समय पर संचालित कराने में उनका एक बहुमूल्य योगदान रहा हैं। जिनके पूर्व के सराहनीय कार्य को देखते हुए वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. प्रो. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुनः एक बड़ी जिम्मेवारी अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. अनवर इमाम को सौंपी गई हैं। जिस पदभार को संभालते हुए परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पूरे बिहार में स्थापित विभिन्न विश्विद्यालय से वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय शिक्षा और परीक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर बिहार का आइकॉन बनेगा। जिसके लिए शाहाबाद प्रक्षेत्र के सभी वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक डॉ. इमाम ने अपने मुख्य कार्य अंतर्गत परीक्षाओं का संचालन, मूल्यांकन प्रक्रिया का प्रबंधन, परीक्षा ससमय परिणाम घोषित, वार्षिक, सेमेस्टर और पूरक परीक्षाओं सहित सभी परीक्षाओं का आयोजन कराना, परीक्षा कार्यक्रम से जुड़े परीक्षा समय सारणी तैयार करना और उसे जारी करना। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना और पुनर्मूल्यांकन की व्यवस्था करना, परीक्षा परिणाम तैयार करना और घोषित करना। परीक्षा के दौरान अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की घोषणा किया हैं। साथ ही छात्रों की परीक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान, परीक्षा सामग्री की सुरक्षा सुनिश्चित करना, परीक्षा प्रक्रिया से संबंधित अन्य सभी कार्यों का प्रबंधन, परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, परीक्षा सामग्री का वितरण और परीक्षा कर्मचारियों का प्रबंधन को परीक्षा नियंत्रक द्वारा सुचारू रूप और जिम्मेदारी पूर्वक अपने कार्यकाल में संचालित करना उनका मुख्य उद्देश्य होगा। ताकि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा बिहार का आइकॉन बन सकें। जिनके द्वारा जारी निर्देश को वीकेएसयू से जुड़े सभी महाविद्यालय के प्राचार्यो ने सराहा है।

मजदूरों की मौत की आशंका से अमरथा गांव में मचा कोहराम चारो ओर से निकल रही चीख पुकार से दहला पूरा गांव

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के सीगची केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट में काराकाट थाना क्षेत्र के अमरथा गांव के मजदूरों के लापता होने पर पूरे गांव में कोहराम मच गया है। लापता मजदूरों के मौत की आशंका से चारों ओर केवल चीख पुकार मच गई है। परिजनों के रूदन क्रंदन से लोगों का कलेजा दहल जा रहा है। सूचना के अनुसार तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ। पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज की दवा बनाने वाली फैक्ट्री में रिएक्टर यूनिट में धमाका हो गया। सुबह 8:15 से 9:30 बजे के बीच हुए इस विस्फोट में 12 मजदूरों की जान चली गई, जबकि 34 अन्य झुलस गए हैं। मृतकों में बिहार के छह मजदूर शामिल बताए जा रहे हैं। इस फैक्ट्री में काराकाट थाना क्षेत्र के अमरथा गांव के चार मजदूर भी काम कर रहे थे। इनमें डब्लू पासवान गंभीर रूप से झुलसे हैं और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं, जबकि दीपक पासवान, दिलीप गोसाई और नागा पासवान अब तक लापता हैं। “पापा, आग लग गई है, अब बचना मुश्किल है” – दीपक का आखिरी फोन कॉल था। लापता दीपक पासवान की मां गंगोत्री देवी की आंखों से आंसू थम नहीं रहे। उन्होंने बताया, “मेरा बेटा दो दिन पहले ही पहली ही बाहर काम करने गया था। हादसे के वक्त उसने अपने पिता को कॉल किया और कहा – ‘पापा, कंपनी में आग लग गई है… अब मेरा बचना मुश्किल है।’ इसके बाद कॉल कट गया और तब से उसका कुछ पता नहीं चला। गंगोत्री देवी फूट-फूटकर रोते हुए कहती हैं, दीपक हमारे घर का इकलौता कमाने वाला था। उसके पिता देख नहीं सकते। अब घर चलाना मुश्किल हो जाएगा। एक दिन पहले ही तो फोन पर बात हुई थी। अब घर सूना हो गया। सरकार से बस यही मांग है – मेरा बेटा चाहिए, चाहे जिंदा या मृत अवस्था में।” नागा की पत्नी गर्भवती, परिजन बोले – ‘अब किसके सहारे जियेंगे?’ लापता नागा पासवान की परिजन फूला देवी का दर्द भी कम नहीं है। उन्होंने बताया, “सोमवार सुबह 10 बजे ही उनकी नागा से आखिरी बार बात हुई थी। वह पैसे भेजने की बात कर रहा था। गांव के लोगों ने चंदा जुटा कर उसकी शादी कराई थी। कुछ ही दिन पहले वह रोजी-रोटी के लिए परदेश गया था और अब यह हादसा हो गया। उसकी पत्नी गर्भवती है। अब समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें, कहां जाएं ? ”वही दिलीप गोसाईं कि पत्नी ने बटुआ कि जब दिलीप फैक्ट्री जा रहे थे, तब हमने बात की थी। अब हम सुन रहे हैं कि फैक्ट्री में आग लग गई है। दिलीप का क्या हुआ, यह नहीं पता। वो जिंदा हैं या नहीं, ये भी नहीं जानती। वह समझ नहीं पा रही है कि परिवार का पालन पोषण कैसे होगा। तीन लड़कियां हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। अब मैं कैसे करूंगी? क्या भीख मांग कर गुजारा करूंगी? हमारा एक लड़का भी है, लेकिन वो अभी छोटा है। दिलीप का एक भाई भी है, जो दिव्यांग है। अब पूरा परिवार बिखर गया है। घायल डब्लू पासवान का फोन – ‘मां, मैं पूरी तरह जल गया हूं’ घायलों में शामिल डब्लू पासवान ने भी हादसे के तुरंत बाद अपने पापा को कॉल कर बताया कि वह आग में बुरी तरह झुलस गया है। उनकी मां ने कहा, “उसकी आवाज कांप रही थी, बोला – मां, मैं पूरी तरह जल गया हूं। बड़ी मुश्किल से जान बची है। उसके साथ काम करने वाले कई लोग आग से नहीं निकल पाए। वह अब किसी अस्पताल में भर्ती है, लेकिन हालत नाजुक है।” प्रशासन ने दिए तत्काल मुआवजे के निर्देश घटना की सूचना मिलते ही श्रम विभाग के पदाधिकारी देवाशीष कुमार ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मामले की निगरानी कर रहे हैं। लापता मजदूरों की तलाश, घायलों के इलाज और मृतकों के शवों की वापसी की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता देने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसटीएफ ने विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर मील संचालक पर दर्ज कराई प्राथमिकी

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के विभिन्न प्रशाखाओं विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर एसटीएफ (विशेष कार्य बल) के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान में दिनारा प्रखंड के धरकन्धा निवासी लाचो कुँवर पति स्व० भांगी साह के आटा चक्की परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया की इनके परिसर में एक विद्युत सम्बन्ध है परन्तु उक्त उपभोक्ता द्वारा मीटर से पहले मेन सर्विस तार में तीन अतिरिक्त तार जोड़कर मीटर बाईपास करते हुए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही है। इसको लेकर मिल संचालक पर को 293518 रुपये जुर्माना लगाते हुए दिनारा प्रशाखा में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

वैश्य समाज ने बैठक कर सम्मेलन को सफल बनाने पर किया विचार

वैश्य समाज की बैठक बिक्रमगंज नगर के दुर्गा मंदिर मंडप भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व नगर सभापति गुप्तेश्वर गुप्ता ने की। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में 11 जुलाई को डालमिया नगर में आयोजित वैश्य महासम्मेलन की तैयारी एवं सफलता पर विचार विमर्श किया गया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मदन प्रसाद वैश्य ने कहा कि इस सम्मेलन में हमें अपनी एकजुटता का परिचय देना है, जबकि व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राजू गुप्ता ने कहा कि डालमियानगर में वैश्य सम्मेलन ऐतिहासिक होगी। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने वैश्यों में राजनीतिक चेतना जागृत करने हेतु एक सुनहरा मौका दिया है। जिला प्रवक्ता नवीनचंद्र शाह ने सम्मेलन के स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में वार्ड पार्षद रामजी प्रसाद, ललन साह, मनोज गुप्ता, शिवनाथ प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, अनूप कुमार, नीरज कुमार, सुनील गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि पिंटू सेठ, आशीष कुमार सोनी, अशोक कुमार, विवेक कुमार, श्याम बाबू, रामजी शाह, राजा राम ठाकुर, सोमनाथ प्रसाद, विनोद गुप्ता, रवि प्रकाश सहित कई लोग उपस्थित थे।

एथलेटिक्स चैंपियनशिप में विजेता बना एथलेटिक्स क्लब और उपविजेता बना द डीपीएस

  जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का ओवरआल चैंपियन एथलेटिक क्लब सासाराम बना, जबकि उप विजेता का खिताब द डीपीएस, बिक्रमगंज को दिया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह पर बिक्रमगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने विजेता तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी बिक्रमगंज अमित प्रताप सिंह ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिव कुश कुमार त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर शिवपुर की मुखिया श्वेता सिंह भी उपस्थित रही। प्रतियोगिता में कुल 95 अंकों के साथ एथलेटिक क्लब, सासाराम चैंपियन बना जबकि 70 अंकों के साथ द डीपीएस, बिक्रमगंज को उप विजेता। प्रतियोगिता में सभी वर्गों के सर्वश्रेष्ठ एथलीट को भी पुरस्कृत किया गया। जिसमें बालक अंडर 12 आयु वर्ग में द डीपीएस बिक्रमगंज के अभिराज को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार दिया गया। बालिका वर्ग में संत अन्ना बुढन की सुमन कुमारी को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार दिया गया। बालक अंडर 14 आयु वर्ग में द डीपीएस बिक्रमगंज के सत्यम कुमार को बालिका वर्ग में द डीपीएस बिक्रमगंज की ही सुहानी कुमारी को बालक अंडर 16 आयू वर्ग में सासाराम एथलेटिक क्लब के चंदन कुमार को, प्लस टू हाई स्कूल पचपोखरी की काजल कुमारी को बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार दिया गया। बालक अंडर 18 आयु वर्ग में उच्च विद्यालय शिवपुर के अमरजीत चौधरी को, बालिका वर्ग में उच्च विद्यालय अवधेश नगर बेलवाई की गोल्डी कुमारी को, बालक अंडर 20 आयु वर्ग में मुस्ताक अंसारी उच्च विद्यालय शिवपुर को, बालिका वर्ग में एथलेटिक क्लब सासाराम के कुसुम कुमारी को, पुरुषों के वर्ग में करगहर के उत्पल कुमार को और महिला वर्ग में कोचस की मोनिका कुमारी को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब दिया गया। वहीं ग्रुप चैंपियन का खिताब भी चैंपियन टीमों को प्रदान किया गया। जिसमें बालकों के अंडर 12 आयु वर्ग में द डीपीएस बिक्रमगंज को ग्रुप चैंपियन घोषित किया गया। बालिका वर्ग में भी द डीपीएस बिक्रमगंज की टीम चैंपियन रही, बालक अंडर 14 आयू वर्ग में और बालिका अंडर 14 आयु वर्ग में भी द डीपीएस बिक्रमगंज की टीम चैंपियन रही वहीं बालकों के अंडर 16 आयु वर्ग में चौखंडा चितौली की टीम चैंपियन रही। बालिका वर्ग में प्लस टू हाई स्कूल शिवपुर की टीम चैंपियन बनी। बालक अंडर 18 आयु वर्ग में प्लस टू हाई स्कूल अवधेश नगर बेलवाई की टीम ने बालिका वर्ग में भी चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। बालकों के अंडर 20 आयु वर्ग में एथलेटिक क्लब सासाराम की टीम ने चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। साथ ही एथलेटिक क्लब सासाराम की टीम ने बालिका वर्ग में भी तथा पुरुष और महिला वर्ग में भी चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में तकनीकी पदाधिकारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसमें सत्येंद्र कुमार, शशि कांत कुमार, उपेंद्र कुमार यादव, अंतिम राज, मिथिलेश कुमार, अभिषेक कुमार, राजेंद्र सिंह, नैंसी कुमारी, श्रद्धा कुमारी, राणा प्रताप सिंह, उपेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, मुन्ना बोल्ट सहित कई लोगों ने सहयोग दिया।