Bakwas News

पुलिस पर हमले में बालू तस्कर गिरफ्तार, गया जेल

काराकाट पुलिस पर हमला के मामले में एक बालू तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बिहार के भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र से रंजीत कुमार, जिसे आदित्य कुमार के नाम से भी जाना जाता है, को पकड़ा गया है। यह गिरफ्तारी उस घटना को लेकर हुई जब पुलिस ने अवैध बालू पकड़े जाने के बाद अभियुक्त पर कार्रवाई की। 25 मई 2024 को, पिपरा गांव के पास, रंजीत ने पुलिस पर हमला कर के उनका हथियार छीनने की कोशिश की थी। इस हमले में एक महिला कांस्टेबल के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला भी दर्ज किया गया था। पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर रंजीत को बिहटा गांव से गिरफ्तार किया। यह जानकारी काराकाट थाना के थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने दी। गिरफ्तार अभियुक्त पर पूर्व में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। इमादपुर थाना में वर्ष 2021 में आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया था। इस गिरफ्तारी से यह स्पष्ट होता है कि कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस सख्त कदम उठाने को तैयार है।

शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने काला पटी बांध किया विरोध प्रदर्शन

वेतनमान एवं पेंशन के लिए बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ, पटना के निर्देश पर इंदु तपेश्वर सिंह महिला कालेज बिक्रमगंज रोहतास में शनिवार को शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा काला पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कारियों ने बताया कि 30 अप्रैल 2025 को पटना उच्च न्यायालय के निर्णय जिसमें अनुदानित तथा घाटा अनुदानित डिग्री कालेज को जो शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी 2007 के पहले विधिवत नियुक्त एवं कालेज सेवा आयोग या चयन समिति द्वारा चयनित शिक्षकों को वेतनमान एवं पेंशन देने का निर्णय दिया है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि न्यायालय के इस निर्णय को बिहार सरकार लागू कर शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को वेतनमान एवं पेंशन दें। विरोध प्रदर्शन में प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार सिंह, उपप्राचार्य डॉ उमेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ रबिन्द्र कुमार, इतिहास विभाग सह प्रदेश सचिव, बिहार राज्य संबद्ध डिग्री कॉलेज शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ, डॉ पुष्पा राणा रसिक, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ बिपिन बिहारी सिंह, डॉ अरविन्द पाण्डेय, डॉ रेणु कुमारी,डॉ उमेश सिंह, डॉ संतोष कुमार, रामाकांत सिंह, सत्येन्द्र सिंह, असगर आलम, डॉ चितरंजन राय, प्रो तेज नारायण सिंह, प्रो बद्रीनारायण सिंह, डॉ उपेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रो राकेश कुमार सिंह सहित कई लोग शामिल थे।

मुहर्रम के नवमी को नोनहर में निकला मातमी जुलूस

नवमी मुहर्रम के अवसर पर बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर सहित कई गांव व शहरों में पारंपरिक तरीके से मातमी जुलूस निकाला गया। ‘या अली, या हुसैन’ के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग लाठी-डंडों से लैस होकर श्रद्धा और अनुशासन के साथ जुलूस में शामिल हुए। मुख्य जुलूस चौक-चौराहे पर पहुंच कर युवाओं ने पारंपरिक हथियारों और करतबों के माध्यम से अपना हुनर दिखाया। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे। बच्चों ने भी पीछे नहीं रहते हुए उत्साह से करतबों में भाग लिया। हदीश अंसारी ने बताया कि यह जुलूस हर वर्ष नियमपूर्वक निकलता है और इस संबंध में प्रशासन को पूर्व में लिखित सूचना भी दी गई थी। उन्होंने कहा कि जुलूस का मुख्य आकर्षण विभिन्न चौक पर होने वाला खेल-तमाशा होता है। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल सतर्क दिखा और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाई। मोहर्रम का यह आयोजन आपसी सौहार्द, आस्था और परंपरा का प्रतीक बनकर सामने आया।

मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत स्कूली छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए रवाना

रोहतास जिला के नगर पंचायत काराकाट अंतर्गत गोडारी से मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत स्कूली बच्चीयों को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए रवाना किया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय गोडारी के छात्राओं को बिहार दर्शन योजना के तहत वर्ग दसवीं से 18 बच्चियों को, वर्ग 12वीं से 13 बच्चियों को परिभ्रमण के लिए बस से बोध गया व राजगीर भेजा गया हैं, इस दल नपं मुख्य पार्षद राधिका कुमारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जानकारी दे दिया जाए कि मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के अंतर्गत 20-20 हज़ार बिहार के प्रत्येक विद्यायल को छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक परिभ्रमण हेतु वर्ष में बिहार सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। जिससे की छात्र-छात्राए को परिभ्रमण से अनुभव मिले। इस दौरान गोडारी के प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय आज शनिवार को रवाना हुई। जानकारी में बताया गया कि ये परिभ्रमण दल पर्यटन स्थल पहले बोद्ध गया फिर राजगीर तक जाएगी। जिसमें पांच शिक्षक व सदस्य विद्यालय की बच्चियों के साथ रवाना हुए है। प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार, संतोष कुमार, दीपक कुमार, जुनैद, संजय सिंह और चंदन कुमार शिक्षकगण शैक्षणिक परिभ्रमण दल स्वीटी कुमारी, काजल, लक्ष्मी, शुप्रज्ञा, शिवानी, वर्षा, राधा, रोशनी, किरण, प्रिया, प्रीति, मुस्कान, अक्षरा, सलोनी अन्य छात्राओं के साथ होंगे।

निजी विद्यालय के प्रिंसिपल ने बच्चे को बेरहमी से पीटा, पिता ने कराई प्राथमिकी

बिक्रमगंज शहर के विन्यदा एकेडमी के प्राचार्य के विरुद्ध एक 10 वीं कक्षा के एक छात्र को बेरहमी से पीटने की प्राथमिकी हुई है। यह प्राथमिकी पीड़ित बालक के पिता मकसूद आलम खां के शिकायत पर प्राचार्य के के सिंह के विरुद्ध हुई है। प्राथमिकी में मकसूद आलम ने आरोप लगाया है कि गुरुवार की देर शाम जब वे अपनी दुकान बंद करके अपने घर लौटे तो उनका पुत्र 15 वर्षिय मबरूर आलम फफक फफक कर रोने लगा। उसने बताया कि उनकी कक्षा में जब अंग्रेजी शिक्षक आए तो बच्चे हल्ला करने लगे। उन्होंने प्राचार्य से इसकी शिकायत किया तो प्राचार्य आए और सभी लड़कों को ग्राउंड में लाकर फाइबर स्टीक से पीटने लगे। इसके बाद अपने चेम्बर में ले जाकर वहां भी मारपीट किया। घटना के दूसरे दिन भी बच्चे के शरीर पर कई जगह छड़ी के बड़े बड़े जख्म के निशान हैं। प्रिंसिपल ने बच्चों से एक कागज पर लिखवाया भी कि इसके बाद विद्यालय से निष्कासित कर देंगे और लाइफ खराब करने की धमकी दिए, जिससे बच्चा काफी सहमा हुआ है और भयभीत है। पुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है और जख्म प्रतिवेदन की मांग की है। वहीं इस संबंध में प्राचार्य के के सिंह ने बताया कि वे अभी अपनी बीमार पत्नी का इलाज कराने पटना आए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ बच्चे अनावश्यक हल्ला कर रहे थे जिसके लिए उन्हें समझाने व डराने के दौरान कुछ चोट आई होगी। उनकी मंशा बच्चों को जख्म देना नहीं एक सभ्य नागरिक बनाने की रहती है। वे लौटकर अभिभावक से इस संबंध में बात करेंगे।

वर्दी में हथियार के साथ रील बनाने वाली महिला दरोगा निलंबित

वर्दी में और हथियार के साथ रील बनाने के आरोप में बिक्रमगंज थाना में पदस्थापित महिला दरोगा सोनी चौधरी और होमगार्ड के जवान सोनू कुमार को एसपी रोहतास रौशन कुमार ने निलंबित कर दिया है। एसपी रोहतास ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस कर्मियों के द्वारा लगातार रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। खासकर इंस्टाग्राम पर पुलिस कर्मियों के द्वारा वर्दी और हथियार के साथ भोजपुरी गानों पर रील बनाई जा रही है। बड़ी बात यह है कि रील बनाने में महिला दरोगा से लेकर सिपाही तक पीछे नहीं है और ज्यादातर रील थाने में या फिर ड्यूटी के दौरान बनाई जा रही है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते है, लेकिन पुलिस कर्मियों का रील काफी वायरल हो रहा है। बड़ी बात है कि रील बनाने के लिए पुलिस की वर्दी में पुलिसकर्मी पुलिस की गाड़ी और हथियार भी प्रदर्शित कर रहे हैं। बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने पहले ही पुलिस कर्मियों को वर्दी में रील बनाने पर ऐतराज जाहिर किया है। इसके बावजूद वर्दी, हथियार, पुलिस की गाड़ी तथा थाने के परिसर में भोजपुरी गानों पर बनाए गए रील सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

कृषि वैज्ञानिक के देख रेख में प्रभेद खुशी धान की हुई रोपनी,

रोहतास जिला के काराकाट प्रखंड अंतर्गत मोथा निवासी प्रगतिशील किसान लाल बाबू सिंह के दो एकड़ खेत में खुशी प्रभेद के धान की रोपनी चार जुलाई को कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज के वैज्ञानिकों के देखरेख में की गई। धान की रोपाई के कृषि विभाग अंतर्गत सीसा प्रोजेक्ट के अधिकारी रंजन कुमार सिंह भी उपस्थित थे। सीसा प्रोजेक्ट से आए सिंहश्री ने बताया कि प्रगतिशील किसान लालाबाबू सिंह धान व गेहूं उत्पादन में जिला ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में अपना पहचान बना चुके है। इस रोपनी के पहले भी धान की सीधी बुआई कर चुके है। कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास (बिक्रमगंज) हो या सीसा प्रोजेक्ट इनकी कृषि दक्षता को देखते हुए, लगभग प्रत्येक साल गेहूं व धान की नई प्रभेद की बुआई करती है। किसान लाल बाबू को बेहतर खेती के साथ अच्छे उत्पादन के लिए महेंद्रा अवॉर्ड सहित दर्जन भर पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। सीसा प्रोजेक्ट से धान की रोपनी कराने आए, रंजन कुमार सिंह बताते है कि इस खुशी प्रभेद धान की उपज प्रति बीघा 15 क्विंटल है, यह 120 दिन में तैयार हो जाता है। इसका चावल कतरनी जैसा व खाने में स्वाद भी लाजवाब है। किसान लाल बाबू सिंह कहते है, मैं कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास (बिक्रमगंज) के वैज्ञानिकों व सीसा प्रॉजेक्ट के वैज्ञानिकों का आभार प्रगट करता हूं कि मुझे नई – नई प्रभेद के धान व गेहूं उत्पादन के लिए चयन करते हैं। और मैं उनके उम्मीद पर खरा भी उतरता हूं। मेरे कृषि फार्म पर विदेश से भी महिला किसान पिछले साल रिसर्च करने आई थी

शादी का झांसा देकर दो वर्ष तक किया यौन शोषण, 6 लाख रुपये भी ऐठा

रोहतास जिला के बिक्रमगंज शहर की एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दो वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाने और 6 लाख 28 हाजर रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी कराई है। युवती का आरोप है कि वह एक फाइनेंस कंपनी में काम करती थी। वहां उसकी दोस्ती एक चेनारी थाना क्षेत्र के हरिगेन कुमार नाम के युवक से हो गई। युवक ने सासाराम में घर बनाने के लिए उक्त युवती से 6 लाख रुपए का लोन निकलवा कर और उसके सोने चांदी के आभूषण 28 हजार में गिरवी रखवाकर ले लिया। इसी बीच युवक ने 15 मार्च को दूसरी लड़की से शादी कर लिया। जब इसने अपने रुपये मांगी तो वह युवती और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देने लगा। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

स्कूल का सीसीटीवी कैमरा उड़ा ले गये चोर रक्षा के लिए लगाया गया उपकरण भी अब सुरक्षित नहीं बना चर्चा की विषय

काराकाट थाना क्षेत्र के सुकहरा गांव स्थित श्री नगर उच्च माध्यमिक विद्यालय सुकहरा में बुधवार की रात चोरों ने पचास हजार से ज्यादा का सामान चोरी लिए है। वहीं स्कूल में लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ कर बर्बाद कर दिया। घटना की जानकारी सुबह में हुई। जब स्कूल के शिक्षक मेन गेट से अंदर गये तो देखे कि स्कूल के कार्यालय का ताला टूटा हुआ है । गोदरेज का आलमीरा खोलने का प्रयास किया गया है, लेकिन नहीं खुल पाया। स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य मनीषा कुमारी ने बताया कि पहले सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया गया है। स्कूल में लगा बल्ब, एलईडी लाइट, चार्जर, बुक्स सहित कई समान की चोरी की गई है। चोरी के घटना की जानकारी मिलते ही एसआई रोहित कुमार ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया। स्कूल में नाइट गार्ड बहाल होने के बाद भी स्कूल में चोरी हो जाना लोगों को पच नहीं रहा है। अभिभावकों का कहना है कि जब नाइट गार्ड होने के बावजूद स्कूल में चोरी हो रहा है तो नाइट गार्ड रखने का कोई मतलब नहीं है। या तो नाइट गार्ड स्कूल में रहता ही नहीं है या सो जाता है। जिस हिसाब से स्कूल में तोड़ फोड़ कर चोरी किया गया उससे प्रतीत होता है करीब दो ढाई घंटे तक इत्मीनान से तोड़ फोड़ कर चोरी की गई है। प्रभारी प्रधानाचार्य ने स्कूल में चोरी व समान तोड़ फोड़ करने की लिखित रिपोर्ट थाना और विभाग को देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामला की जांच करने की बात कर रही है।

कृषि कनेक्शन के लिए पंचायत व प्रखंड स्तर पर होगा शिविर का आयोजन

मुख्यमंत्री विद्युत संबंधन योजना के के तहत विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज द्वारा कृषि कनेक्शन के लिए प्रखंड और पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली के क्षेत्र में बिहार निर्भीकता से आगे बढ़ रहा है। कृषि कनेक्शन पर राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान के कारण किसानों को पटवन कार्य के लिए बिजली मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट पर उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना का लाभ उठाने के लिए किसान सुविधा ऐप, नजदीकी विद्युत कार्यालय या शिविर के माध्यम से आवेदन आवेदित कर कृषि कनेक्शन ले सकते हैं। उन्होंने ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषि विद्युत सम्बन्ध योजना फेज-2 अंतर्गत कृषि कनेक्शनों को अधिकतम करने तथा कृषि कनेक्शनों के लिए आवेदन करने में किसानों की सुविधा के लिए 7 जुलाई 2025 से 31 अगस्त 2025 तक पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित करने का निर्णय मुख्यालय द्वारा लिया गया है। किसान पटवन कार्य के लिए कृषि कनेक्शन लेने हेतु सम्बंधित पंचायत सरकार भवन पर निर्धारित तिथि को आवश्यक कागजात के साथ पहुँचकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। आयोजित शिविर में यह प्रयास रहेगा कि स्थल पर ही अधिकाधिक कनेक्शन हेतु आवेदन प्राप्त कर लिया जाय। मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा पटवन कार्य की दर 6.74 प्रति यूनिट निर्धारित की गई है। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 6.19 प्रति यूनिट की दर से अनुदान दिया जा रहा है। किसानों को सिंचाई के लिए निःशुल्क कृषि विद्युत कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं। कृषक (किसान) कृषि कार्य हेतु नया विद्युत कनेक्शन लेने के लिए पहचान पत्र एवं आवासीय पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड तथा जमीन से जुड़े कागज (खेसरा) समर्पित करना आवश्यक है।