मुख्यमंत्री विद्युत संबंधन योजना के के तहत विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज द्वारा कृषि कनेक्शन के लिए प्रखंड और पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली के क्षेत्र में बिहार निर्भीकता से आगे बढ़ रहा है। कृषि कनेक्शन पर राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान के कारण किसानों को पटवन कार्य के लिए बिजली मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट पर उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना का लाभ उठाने के लिए किसान सुविधा ऐप, नजदीकी विद्युत कार्यालय या शिविर के माध्यम से आवेदन आवेदित कर कृषि कनेक्शन ले सकते हैं। उन्होंने ने बताया कि मुख्यमंत्री कृषि विद्युत सम्बन्ध योजना फेज-2 अंतर्गत कृषि कनेक्शनों को अधिकतम करने तथा कृषि कनेक्शनों के लिए आवेदन करने में किसानों की सुविधा के लिए 7 जुलाई 2025 से 31 अगस्त 2025 तक पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित करने का निर्णय मुख्यालय द्वारा लिया गया है। किसान पटवन कार्य के लिए कृषि कनेक्शन लेने हेतु सम्बंधित पंचायत सरकार भवन पर निर्धारित तिथि को आवश्यक कागजात के साथ पहुँचकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। आयोजित शिविर में यह प्रयास रहेगा कि स्थल पर ही अधिकाधिक कनेक्शन हेतु आवेदन प्राप्त कर लिया जाय। मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा पटवन कार्य की दर 6.74 प्रति यूनिट निर्धारित की गई है। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 6.19 प्रति यूनिट की दर से अनुदान दिया जा रहा है। किसानों को सिंचाई के लिए निःशुल्क कृषि विद्युत कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं। कृषक (किसान) कृषि कार्य हेतु नया विद्युत कनेक्शन लेने के लिए पहचान पत्र एवं आवासीय पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड तथा जमीन से जुड़े कागज (खेसरा) समर्पित करना आवश्यक है।