Bakwas News

पत्रकार होली मिलन सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, एक- दूसरे को अबीर-गुलाल लगा दी बधाई

बिक्रमगंज शहर के नटवार रोड डॉक्टर सुनीला सिंह के क्लीनिक के बगल में विकास कुमार उर्फ राना जी के कार्यालय में पत्रकार होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार पार्थ सारथी पांडेय ने की। इस समारोह की शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार श्री पांडेय ने समारोह के दौरान उपस्थित स्थानीय पत्रकार मित्र को अबीर गुलाल लगा व गले मिलकर एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई देकर की ।   उसके उपरांत उपस्थित सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा एवं गले मिलकर मिठाई खिलाते हुए शुभकामनाएं व बधाई दी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि होली का पर्व सामाजिक, सद्भाव, आपसी भाईचारा, सौहार्द एवं प्रेम का प्रतीक है। इसलिए इस पर्व को हम सब साथ मिलकर सौहार्द एवं शांतिपूर्ण रुप से मनाएं। साथ ही साथ उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं ने भी अनुमंडल क्षेत्र की समस्त जनता एवं देशवासियों को होली पर्व को आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ मनाने की बातें कहीं। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार चंद्र मोहन चौधरी, दुर्गेश किशोर तिवारी, रजनीकांत पांडेय, विकास कुमार उर्फ राना, रवि रंजन, संतोष भंडारी, संजय पांडेय, धर्मेंद्र कुमार उर्फ मंटू, राजू रंजन दुबे, रवि प्रकाश सहित कई लोग उपस्थित थे।

बरसों से अंधविश्वास के मकड़जाल में फंसे लोगों को जीयर स्वामी ने पर भर में निकाला

काराकाट प्रखंड क्षेत्र गोड़ारी के लोगों के बीच पनपे वर्षों पुराने अंधविश्वास को श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने पर भर में दूर कर दिया। गौरतलब हो कि पूर्वजों के समय से चल रहे अंधविश्वास के कारण गोड़ारी गांव के लोग चिल्ला गांव में पानी तक नहीं पीते थे। लोगों का मानना था कि चिल्हा गांव में अगर कुछ खाते पीते हैं तो वह अशुभ होगा। घर में कोई अनहोनी हो सकती है।   इस अंधविश्वास को जीयर स्वामी जी महाराज ने एक पल में हल कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई समस्या नहीं है यह मन का भ्रम है यह भ्रम को आप निकाल दीजिए। श्री जीयर स्वामी ने कहा कि यह लोकाचार है जो समाज में भ्रम फैलता है। किसी भी नागरिक को इस तरह का भ्रम में नहीं पड़ना चाहिए। समाज के बुराइयों से लड़ने की क्षमता होना चाहिए। यह एक बुराई था। जिस बुराई का समापन होना चाहिए। गोड़ारी के लोग चिल्हा में आकर खाना पीना खाए कोई दिक्क़त नहीं हैं। स्वामी जी के इस संदेश को सुनकर के चिल्हा और गोड़ारी के लोगों में खुशी की लहर छा गई है।   आपको बता दें कि के.एस. एस.ग्रुप दिल्ली के डायरेक्टर चिल्हा निवासी बीके सिंह उर्फ पिंटू सिंह इस समस्या को स्वामी जी के पास रखा था। जिसका निदान स्वामी जी ने हंसते-हंसते कर दिया। पिंटू सिंह ने कहा कि संत महापुरुष की बात हम लोगों के दिल को छू गई। अब आपस में कोई बैमनस नहीं रहेगा। स्वमी जी के संदेश को जन जन तक पहुंचाई जाएगी। भाई भाई के प्रेम को जागृत करेगा। गोड़ारी के लोग हमारा हैं तथा हम उनके हैं। इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। दोनों गांव के लोग होली में आकर के एक दूसरे के गले मिलेंगे। ताकि भाईचारा बनी रहे। स्वामी जी से बड़ा कोई नहीं है। इसलिए इनके आदेश का पालन करना हम दोनों गांव के लोगों का परम कर्तव्य है।

वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में किया गया होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन

रोहतास जिला के बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन काराकाट सांसद महाबली सिंह ने फीता काट कर किया। इस मौके पर आयोजक वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के सीनेट सदस्य प्रो (डा) मनीष रंजन सिंह ने अतिथियों को अबीर गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।   नगर के पूर्व उपसभापति विकास कुमार सिंह उर्फ सरसठ सिंह ने ने भी सभी अतिथियों को अबीर गुलाल लगाया तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। पीजीआरओ सह महाविद्यालय के शासी निकाय के सदस्य दिलीप कुमार ने होली को समाजिक सौहार्द और प्रेम भाईचारा को बढ़ावा देने की बात कहां साथ हीं लोगों से शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की।   इस मौके पर प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो०- वीर बहादुर सिंह, बलवंत सिंह, सरोज सिंह, नगर परिषद सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद, समाजिक कार्यकर्ता घनश्याम सिंह, सांसद प्रतिनिधि सूर्यवंश सिंह, उमा सिंह, अनिल सिंह, अजय सिंह, दिनेश सिंह, कुमार विवेक, मुन्ना सिंह ,भाजपा नेता सुनील सिंह, अजीत सिंह, रमेश सिंह, अभय सिंह, रवि प्रकाश, मनोज सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें। समारोह में दो गोला होली गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें धारूपुर और मोहनपुर के टीम के बीच मुकाबला हुआ। दोनों टीमों के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक होली गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शहर में पहले दिन ही चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था, भीषण जाम से परीक्षार्थी रहे हलकान

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज शहर के 12 परीक्षा केन्द्रों पर मंगलवार से मैट्रिक की परीक्षा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच शुरू हुआ।परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 पूर्वाह्न से 12 :45 अपराह्न तक जबकि द्वितीय पाली 1:45 अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक आयोजित थी।लेकिन परीक्षा शुरू होने एवं समाप्ति के पश्चात शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आईं। परीक्षार्थी व अभिभावक निर्धारित समय पर केंद्रो तक पहुंचने के लिए बेचैन नजर आय।जाम ने इस कदर अपने आगोश में ले रखा थी की दो पहिया तीन पहिया वाहनों को कौन कहे पदयात्रियों को भी जाम से निकलने के लिए घंटो कड़ी मशक्कत करना पड़ा। शहर के प्रमुख तेंदुनी चौक से लेकर थाना चौक तक तथा थाना चौक से निबंधन कार्यालय तक घंटो छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।सबसे भयंकर नजारा थाना चौक पर देखने को मिला।जहा परीक्षार्थी से लेकर आम नागरिक जाम के चक्रवयूह मे घंटो उलझे नजर आए।लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन सड़क जाम से मुक्ति दिलाने में देर तक नदारत रही। हालांकि कुछ घंटो बाद पुलिस सक्रिय नजर आई और जाम को हटाया। बताया जा रहा है कि परीक्षा के समय बड़े वाहनों पर रोक नहीं लगाने की वजह से लोगो को जाम की समस्या से जूझना पड़ा।   जबकि परीक्षा से एक घंटा पूर्व बड़े वाहनों बस, ट्रक, ट्रैक्टर आदि वाहनों के प्रवेश पर नॉइंट्री लगनी चाहिए थी। ताकि परीक्षार्थी सुरक्षित केंद्रो तक पहुंच सके। लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन की उदासीनता व लापरवाही के वजह से जहां शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पहले दिन ही चरमराई रही वही सूचना यह भी है कि भीषण जाम की वजह से कई परीक्षार्थी देर से केंद्रो पर पहुंचे।

समाधान-यात्रा सचमुच समाधान-यात्रा है फिर ………… :- प्रो०बलिराम मिश्रा

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  जिस जिले में मुख्यमंत्री का आगमन होता है,वहां पहले से किसी स्थान-विशेष का चयन हो जाता है और वही उन्हें ले जाया जाता है । आगमन के निश्चित स्थान को जिला प्रशासन इस तरह सजा-सवार देता है , जैसे लगता है कि कोई दुल्हन रंग-बिरंगी लिबासों में अपने दूल्हे राजा का इंतजार कर रही हो ।   कुछ दिन पहले से ही जिला प्रशासन बिक्रमगंज अनुमंडल के नोनहर गांव को सजाने में लगा था , जहां 11 फरवरी को मुख्यमंत्री को आना था । अब उनके आने का स्थान बदल गया है और वे अब 13 फरवरी को मोकर तथा सासाराम में आएंगे । अब इन दो स्थानों को सजाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है । मुख्यमंत्री के अचानक कार्यक्रम में आये बदलाव पर चुटकी लेते हुए बिहार प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य तथा शाहाबाद के समाजसेवी सह किसान नेता प्रो० बलिराम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिक्रमगंज के नोनहर की यात्रा इसलिए रूक गयी कि वे किसानों को क्या जवाब देते । जिला प्रशासन द्वारा किसानों के साथ की जा रही हकमारी और खाद की कालाबाजारी से मुख्यमंत्री खूब वाकिफ हैं । फिर भी समाधान-यात्रा में इसका निदान नहीं बल्कि और व्यवधान पैदा करना है ।   किसानों के विरोध की वजह से उन्हें अपना स्थान भी बदलवा देना पड़ा । बिक्रमगंज के लोगों की पुरानी मांग है कि इसे अनुमंडल से जिला बनाना, लेकिन आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी । कदवन जलाशय योजना आज भी मुख्यमंत्री जी आपकी राहें देख रहा है कि कब यह योजना पूर्ण होगी । प्रो० मिश्रा ने कहा कि स्थान बदलने से जनता की भलाई नहीं होगी इसके लिए मन बदलना होगा । यदि बिना बताये नीतीश कुमार किसी गांव में चले जाएं, तब उन्हें पता चलेगा की उनका समाधान-यात्रा सचमुच समाधान-यात्रा है या फिर………।

विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से युवक की हुई मौत

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बलुआही गांव के बधार में गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए बिजली मोटर चलाने के लिए टोका फंसा रहा था कि धारा प्रवाहित तार उसके शरीर से स्पर्श कर गया। जिससे वह बुरी तरह से झूलस गया। इसके तुरंत बाद उसे बिक्रमगंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   घटना के संबंध में बताया जाता है कि बलुआही निवासी जयराम राम का 25 वर्षीय पुत्र गणेश राम शुक्रवार की सुबह अपने गेहूं के फसल की सिंचाई के लिए बिजली मोटर चलाना चाहता था, इस क्रम में वह टोका फंसा रहा था कि धारा प्रवाहित तार उसके शरीर से स्पर्श कर गया। जिससे वह बुरी तरह से झूलस गया। सूचना मिलते ही युवक के घर वाले वहां पहुंचे और आननफानन में उसे अनुमंडल अस्पताल लाया जहां चिकिसक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम भेज दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौप दिया गया है।

बकाया वसूली को लेकर सेंट्रल कापरेटिव बैंक का आज लगेगा कैंप

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  दी सासाराम-भभुआं सेंट्रल कापरेटिव बैंक की बिक्रमगंज शाखा की एक बैठक की गई। बैठक में उपस्थित प्रबंध निदेशक संजीव कुमार सिंह ने पैक्स अध्यक्षों से धान की अधिप्राप्ति के संबंध में जानकारी ली। बैक प्रबंधक को किसानों से अच्छा व्यवहार करने तथा उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखने को कहा।। उन्होंने बताया कि बकाया वसूली के लिए 10 फरवरी को मेगा कैंप लगेगा।   इसमें बकायादारों को एक मुस्त जमा करने पर 90 फीसदी तक ब्याज में छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रोहतास और कैमूर में 35 सौ खाते एनपीए है। इसमें करीब 53.26 करोड़ रुपये बकाया है।जिससे बैंक की स्थिति खराब हो गई है। इसे पटरी पर लाना है, और इसमें बैंक प्रबंधकों का सहयोग करना होगा। पैक्स अध्यक्षों से बकाया वसूली में सहयोग करने की अपील की। बैठक शाखा प्रबंधक दुर्गेश कुमारी, सीए रविकुमार, पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार, ओमप्रकाश सिंह, मदन सिंह, सुनिल यादव, मंटू यादव, मृत्युंजय दुबे, रंजीत सिंह, सुनिल सिंह, बबन पांडेय, दिनेश सिंह, अमरेंद्र कुमार पांडय, सत्येन्द्र सिंह सहित कई उपस्थित थे।

व्यापार मंडल अध्यक्ष ने मां के पुण्यतिथि पर किया कंबल वितरण

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  व्यापार मंडल अध्यक्ष सह नगर परिषद बिक्रमगंज के पूर्व अध्यक्ष सिद्धनाथ उर्फ जवाहर सिंह ने अपनी मां की दूसरी पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने बिक्रमगंज नगर परिषद के सभी 27 वार्ड क्षेत्रों में घूम-घूम कर सैकड़ों असहाय गरीब, बुजुर्ग महिला व पुरुष को कंबल दिया।   इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने असहाय गरीब लोगों के बीच में कहा कि वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर संस्थापक सचिव स्व० राज बहादुर सिंह की स्व० पार्वती देवी धर्मपत्नी सहित मेरी पूजनीय मां भी थी। अपने जीवनकाल में असहाय गरीब लोगों का हमेशा मदद किया। उन्होंने कहा कि अपनी मां पार्वती के मार्गदर्शन पर चल उनके सपनों को पूरा करते हुए असहाय व गरीबों के दुःख-सुख का हमेशा हमदर्द बनूं। वीरकुंवर सिंह विश्विद्यालय आरा सीनेट सदस्य सह भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ० मनीष रंजन ने अपनी स्व० दादी पार्वती देवी को भावुक हो याद करते हुए बताया कि उनकी दादी आजादी काल से ही गरीबों के हक की लड़ाई लड़ती थी। जिनकी कमी आज भी समाज के लोगों के बीच खलती है। जिन्हें भुलाना मुमकिन नहीं।   इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, वार्ड ललन चौरसिया, हरेंद्र यादव, ताहिर हुसैन, महेश पासी, नागा पंडित, मनोज सिंह, रवि प्रकाश, परवेज खां, विवेक कुमार, कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

समाधान यात्रा पर किसान की समस्या का समाधान हो मुख्यमंत्री जी : प्रो.बलिराम मिश्रा

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज अनुमंडल के नोनहर गाँव में 11 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होना है। जिला प्रशासन रात-दिन गाँव को दुल्हन की तरह सजाने में लगा हुआ है। कहीं कोई कमी न रह जाय, इसको लेकर अधिकारियों में भय भी देखा जा रहा है। अधिकारियों को आम-आवाम और किसानों से भी भय है कि कहीं उर्वरक की किल्ल्त और किसानों के धान क्रय में धांधली का पोल न खुल जाय।   बहरहाल जो हो, लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व ही बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य तथा शाहाबाद के समाजसेवी एवं किसान नेता प्रो0 बलराम मिश्र ने नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर कहा है की समाधान-यात्रा में रोहतास में आपका आना तभी सार्थक माना जायेगा जब यहाँ किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक, पैक्स को दिये गये धान का उचित समर्थन मूल्य तथा रवि फसल के लिए नहरों में पर्याप्त पानी मिल सकेगा।   प्रो. मिश्र ने अपने पत्र में साफ साफ लिखा है कि रोहतास के किसानों को न तो नहरों से पर्याप्त पानी मिल रहा है न उर्वरक और न ही उनका समर्थन मूल्य। उन्होंने यह भी लिखा है कि सरकार द्वारा निर्धारित धान के समर्थन मूल्य 2040/-रू0 के बदले किसानों को 1700/-रू0 ही प्रति क्विंटल मात्र मिल रहा है। इसमें प्रशासनिक पदाधिकारियों की मिलीभगत का भी आरोप लगाया गया है। प्रो. मिश्र ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि जिले के कदवन जलाशय परियोजना का डीपीआर मुख्यमंत्री जी आप ही की सरकार में बना था, लेकिन अभी तक उसमें कोई भी काम शुरू नहीं हुआ है। यदि आपकी सरकार इसे मूर्त रूप दे दे तो पूरे शाहाबाद के साथ औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद सहित अन्य जिलों के किसानों को खेतों में पानी मिलना शुरू हो जायेगा। साथ ही इससे पर्याप्त बिजली का भी उत्पादन यहाँ आरंभ हो जायेगा। प्रो. मिश्र ने कुल मिलाकर यह कहना चाहा है कि रोहतास में आपकी समाधान-यात्रा यदि इन सारे बिंदुओं का समाधान कर सके तो ठीक है और नहीं तो यह समाधान-यात्रा नहीं बल्कि हवा-हवाई-यात्रा मानी जायेगी। केवल छालावा यात्रा माना जायेगा |

युवक को चाकू मारकर किया जख्मी, मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा आरोपी फरार

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मोरौना गांव में सोमवार की देर संध्या लगभग 6:30 से 7 बजे के आसपास एक युवक को चाकू मारकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक थाना क्षेत्र के मोरौना निवासी मंगरु पांडेय उर्फ नंद किशोर पांडेय के 28 वर्षीय पुत्र राजू पांडेय को चाकू से मार कर जख्मी कर दिया गया है । आनन- फानन की स्थिति में जख्मी के परिजनों ने जख्मी श्री पांडेय को प्राथमिक इलाज के लिए शहर के डुमरांव रोड में अवस्थित रीता मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया ।   जहां पर अस्पताल के निदेशक सह चिकित्सक डॉ अरुण कुमार के द्वारा जख्मी युवक का प्राथमिक इलाज कर बेहतर उपचार के लिए सासाराम सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया । चिकित्सक के अनुसार जख्मी श्री पांडेय के बाएं साइड के बांह , छाती व कमर पर जख्म का निशान मिला । जिनका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंच जायजा लेते हुए जख्मी युवक से मामले के बारे में गहन पूछताछ की । उसके उपरांत पुलिस ने जख्मी युवक के फर्द बयान के आधार पर उक्त गांव के ही रहने वाले बमबम कुमार यादव उर्फ बमबम कुमार एवं रंजन यादव के विरुद्ध कांड दर्ज की । जख्मी के द्वारा बताया गया कि इन्ही लोगों के द्वारा पूर्व में भी मेरे ऊपर हमला किया गया था । जिस मामले को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था , लेकिन पुनः दुबारा सोमवार की देर संध्या मेरे ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया ।   इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटित घटना की सूचना प्राप्त हुई है । जिस मामले में जख्मी युवक के फर्द बयान के आधार पर कांड दर्ज कर मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर मामले में संलिप्त नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बमबम कुमार यादव उर्फ बमबम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया । लेकिन दूसरा नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला । उन्होंने कहा कि फरार आरोपी को भी बहुत जल्द से जल्द सलाखों के अंदर डाल दिया जाएगा । किसी भी सूरत पर दोषी को नही बख्शा जाएगा ।