Bakwas News

डकैती कांड में 1 साल से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अरवल पुलिस द्वारा लूट के काण्ड में फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मो कासीम. ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.   उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.   छापेमारी अभियान के क्रम में कुर्था थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक पवन कुमार,सहायक अवर निरीक्षक संजय सिंह, प्रभारी प्रहार टीम तथा प्रहार टीम के कर्मियों द्वारा मई 2022 में डकैती कांड के प्राथमिक अभियुक्त विकास कुमार उर्फ विकास यादव उम्र 27 वर्ष पे0 महेन्द्र यादव सा0- सोनियावाँ दुल्हिन बाजार जिला-पटना जो करीब 01 वर्ष से लूट के कांड में फरार चल रहा था, को गुप्त सूचना के आधार पर मोतीपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त विकास कुमार उर्फ विकास यादव सोनिया दुल्हिन बाजार जिला-पटना का निवासी है. जिसपर कुर्था और दुल्हिन बाजार भगवानगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज है.   प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन,कुर्था अंचल पुलिस निरीक्षक अजय कुमार,कुर्था थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह भी उपस्थित थे.

10 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

अरवल आशा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आवाहन पर 12 जुलाई से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ(गोपगुट) एवं बिहार राज्य आशा-आशा फैसिलिटेटर संघ के बैनर तले सिविल सर्जन कार्यालय अरवल पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आशा संघ(गोपगुट) के आशा देवी ने किया।   वही कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि सभी आशाओं कार्यकर्ताओं को पारितोषिक नहीं राज्य कर्मी का दर्जा देने, सभी आशा व फैसिलिटेटर को 10 हजार मासिक वेतन देने, कोरोना महामारी में मृत आशाओं के घर परिवार को 4 लाख रुपए मुआवजा देने, सभी आशाओं फैसिलिटेटर को पेंशन योजना बहाल करो, कोरोना महामारी में ड्यूटी कर रही सभी आशाओं को 10 हजार रूपया कोरोना भत्ता देने, आशाओं को आधा अधूरा नहीं पूरा ड्रेस मुहैया कराना होगा.   सभी आशा फैसिलिटेटर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि मासिक वेतन भुगतान सहित सभी में पारदर्शिता कराना होगा. अस्पताल परिसर में आशा कार्यकर्ताओं के लिए रूम का व्यवस्था करने, आशाओं के भुगतान में व्याप्त भ्रष्टाचार कमीशन खोरी पर सख्ती से रोक लगाई जाए..आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, अस्पताल में प्रसव के दौरान घूसखोरी सहित अन्य मांगों को लेकर नारे लगाते हुए आशा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.   कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालों में भाकपा माले के सुऐब आलम, गोपगुट के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, आशा कार्यकर्ता उर्मिला देवी, विमला देवी, आराधना कुमारी, आदि ने सम्बोधित किया.

भाजपा नगर मंडल ने चलाया महा जनसंपर्क अभियान

जहानाबाद । भाजपा नगर मंडल द्वारा महा जनसंपर्क अभियान चलाया गया जनसंपर्क अभियान में माननीय प्रधानमंत्री के किए गए 9 साल कार्यों के बारे में जन जन तक पहुंचाया और फिर से 2024 में माननीय प्रधानमंत्री जी को लाने का लोगों से समर्थन मांगा ,इस महा जनसंपर्क अभियान की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष कुणाल गुप्ता ने की,   इस महा जनसंपर्क में व्यापारी वर्ग के श्याम सुंदर जी, उपेंद्र शर्मा जी, माँ तारा रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर मनोज गुप्ता जी प्रतिष्ठित महिला डॉक्टर शिजा प्रकाश जी प्रसिद्ध फिजिसियन डॉ महेंद्र शर्मा जी से मिलकर सभी का समर्थन मांगा इस महा जनसंपर्क अभियान में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री विजय कुमार सत्कार जी, भाजपा नगर मंडल के महामंत्री संतोष चंद्रवंशी जी ओम प्रकाश चौधरी जी उपाध्यक्ष बृजेश कुमार जी रिजु साहु जी ,विनोद कुमार सिंह ,भाजपा नगर मंत्री अमृत वर्मा जी आदि लोग उपस्थित थे

दूसरी बार शराब सेवन करने पर आरोपी को मिला 1 साल की सजा

जहानाबाद। विशेष उत्पाद न्यायालय द्वितीय सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार प्रथम की अदालत ने दूसरी बार शराब का सेवन करने पर आरोपी रविरंजन कुमार को एक वर्ष साधारण कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी रविरंजन कुमार अरवल जिले के ग्राम धमोल कड़ौना का रहने वाला बताया जाता है !   उक्त संबंध में बिहार सरकार की तरफ से मामले में पैरवी कर रहे विशेष उत्पाद न्यायालय के विशेष लोक अभियोजक प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी रविरंजन कुमार के द्वारा पूर्व में भी शराब का सेवन करते हुए पकड़ा गया था ! रविरंजन कुमार के द्वारा दूसरी बार शराब सेवन करने के मामले में कुर्था थाना द्वारा उसके विरूद्ध 529/23 प्राथमिकी दर्ज करते हुए। उक्त मामले को न्यायालय में भेजा !   लिहाजा मामला उत्पाद न्यायालय द्वितीय में पहुंचने पर विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय राकेश कुमार प्रथम की अदालत ने सुनवाई करते हुए बिहार मध निषेध अधिनियम की धारा 37 के तहत दोषी करार करते हुए आरोपी रविरंजन कुमार को एक वर्ष साधारण कारावास की सजा सुनाई है।

भारत सरकार के दिवंगत केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के जयंती हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा-सत्येंद्र रंजन

अरवल ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि कल ही 05 जुलाई 2023 को लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक भारत सरकार के दिवंगत केन्द्रीय मंत्री पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान के 77 वीं जयंती डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वाचनालय भवन अरवल में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा ,   उन्होंने कहा कि जयंती समारोह में पार्टी के पदाधिकारियों एवं सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमलोग भी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर स्वर्गीय रामविलास पासवान के आदर्शों एवं विचारों को सुनकर आत्मसात करे और उनके बताये रास्ते पर चलकर ही प्रदेश एवं देश मजबूत होगा ।

नगर परिषद के विभिन्न समस्याओं पर अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा किया गया समीक्षा बैठक

अरवल नगर परिषद क्षेत्र में नल जल पर विशेष रूप से समिक्षा करते हुए यह निर्देश दिया गया की संबंधित वार्ड के संवेदक के द्वारा 20 दिनों के अंदर आक्षादित घरों तक हर घर नल जल का पानी पहुँचाना सुनिश्चित करेंगे। वैसे संवेदक जिनके द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया जाएगा।   जाँचोपरांत वैसे सभी संवेदकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा। एवं अध्यक्ष साधना कुमारी द्वारा यह कहा गया की लगभग दो माह में नगर के प्रत्येक वार्ड में नल जल का पानी सभी लक्षित घरों तक पहुँचने की पूर्ण प्रयास करूँगी।   अध्यक्ष साधना कुमारी के द्वारा कहा गया कि नगरवासियों के द्वारा इस भीषण गर्मी के मौशम में प्राप्त सूचना या जानकारी होते ही ख़राब बंद पड़े चपाकल को अतिशीघ्र मरम्मत करायी जा रही है ताकि नगरवशियों को पानी की समस्या न हो सके इसके लिए तीन सदस्यीय 4 टीम का गठन किया गया है। साधना कुमारी द्वारा बताया गया की पानी के क़िल्लत को देखते हुए मुख्य बाज़ार बैदराबाद में लगातार दोनों समय (सुबह और शाम) टैंकर के द्वारा पेयजल भेजा जा रहा है। साथ ही तत्काल पियाऊ के मध्यम से नगर के मुख्य बाज़ार जैसे अरवल और बैदराबाद के कई स्थानों पर पेयजल की सुविधा भी की गई है। जिससे बाज़ार में आये लोगों को पीने का पानी मिल सके।   साथ ही साफ़ सफ़ाई पर बात करते हुए साधना कुमारी द्वारा सफ़ाई संवेदक को कहा गया कि लगातार डोर टू डोर कचड़ा उठाओ को बेहतर तरीक़े से किया जाये ताकि नगर के हर घर से प्रत्येक दिन कचड़ा का उठाव हो सके। एवं प्रत्येक वार्ड के नली को साफ़ कराई जाये ताकि बरसात के दिनों में हर गली से गंदे पानी का प्रवाह हो सके।   प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष साधना कुमारी द्वारा बताया गया की चतुर्थ फ़ेज़ के वैसे आवास लाभुक जो अपना आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कार्यालय में जमा किए थे लगभग 2883 लाभूकों का आवास योजना की स्वीकृति विभाग के द्वारा दी गई है। सभी नगरवासी अपने अपने वार्ड पार्षद से मिल कर अपना नाम जाँच करवा लेंगे। क्योंकि चतुर्थ चरण आवास योजना की सूची सभी वार्ड पार्षद के पास उपलब्ध है। स्वीकृत लाभूक जिनका सूची में नाम है वो दिनांक 10 जुलाई 2023 दिन सोमवार को वार्ड संख्या 1 से 5 तक दिनांक 11 जुलाई 2023 दिन मंगलवार को वार्ड संख्या 6 से 10 तक दिनांक 12 जुलाई 2023 दिन बुधवार को वार्ड संख्या 11 से 15 तक दिनांक 13 जुलाई 2023 दिन वृहस्पतिवार को वार्ड संख्या 16 से 20 तक दिनांक 14 जुलाई 2023 दिन शुक्रवार को वार्ड संख्या 21 से 25 तक के सभी लाभुक अपने दस्तावेज़ को कार्यालय नगर परिषद् अरवल में जमा कर दें। ताकि कार्यादेश के लिए फ़ाईल को तैयार किया जा सके। *संबंधित दस्तावेज़* 1. लाभुक का आधार कार्ड 2. लाभुक के पत्नी का आधार कार्ड 3. लाभुक का बैंक खाता 4. लाभुक के ज़मीन का दस्तावेज़ 5. लाभुक के पासपोर्ट साईज़ का फोटो   समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद् अरवल कार्यालय में कार्यरत् पाँच कार्यालय कर्मी जो अपने दायित्वों के निर्वहन में लगातार घोर लापरवाही एवं ससमय कार्य नहीं करने के कारण स्पष्टीकरण निकाला गया।   अध्यक्ष साधना कुमारी द्वारा कहा गया की नगर क्षेत्र में लगाये गये लाईटें जिसमें कई लाइटें कुछ दिनों से ख़राब पड़ी हुई है । विभाग एवं कंपनी से बात की गई है ख़राब लाइटों को अतिशीघ्र मरम्मत कराई जाएगी।   नगर के मुख्य मुख्य बिन्दुओं पर गहन समीक्षा बैठक की गई बैठक के दौरान नगर परिषद् अध्यक्ष साधना कुमारी,कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश पूरी, रवि रंजन कुमार ,वार्ड पार्षद ,वार्ड 01, नुरैन जौहर, वार्ड पार्षद ,वार्ड 16,दीपू रंजन कुमार वार्ड पार्षद ,वार्ड 10, एवं सभी कार्यालय कर्मी उपस्थित रहें।

अभाविप जहानाबाद ने बिहार सरकार की डोमिसाइल नीति हटाने एवं शिक्षक अभ्यार्थियों को गुमराह करने के विरोध मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया

जहानाबाद। बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। शिक्षक अभ्यर्थी शिक्षक बहाली के नए नियमावली का लगातार विरोध कर रहे हैं इसी बीच बिहार सरकार ने शिक्षक नियमावली में डोमिसाइल को हटा दिया है।जिसके बाद अभ्यर्थियों को विरोध प्रदर्शन उग्र रूप से ले लिया है जिस पर नीतीश और तेजस्वी यादव के सरकार के प्रशासन के लोगों ने लाठी चार्ज किया है इसकी कड़ी निंदा करते हुए जहानाबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है जिसमे शिक्षक अभ्यार्थियों के साथ लाठी चार्ज किया।   जहानाबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शिक्षक अभ्यार्थियों के साथ डोमिसाइल नियम में कथित विश्वास घात एवं लाठी चार्ज के मुद्दे पर पर स्थानीय जिला मुख्यालय के पास एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा मंत्री का विरोध किया। बता दे की जिला संयोजक गोपाल शर्मा ने बताया कि मंत्री नीतीश कुमार की नीति हमेशा शिक्षा शिक्षक और छात्र विरोधी रहा है। बिहार में लगभग 40 वर्षों तक नीतीश कुमार और लालू यादव का शासन रहा है। आज वे लोग स्वयं मान रहे हैं कि अपने शासनकाल में बिहार सरकार के शिक्षा व्यवस्थागत में धकेल दिया है।     नगर मंत्री शुभांकर शर्मा ने बताया की बिहार सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन कर डोमिसाइल नीति में बदलाव करना शिक्षा मंत्री द्वारा यह बयान दिए की यहां की युवा योग्य नहीं है यह उचित नहीं है उनको यह बयान देना शोभा नहीं देता है।   जो हमारे बिहार के शिक्षा मंत्री हैं इस प्रकार से बयान दे रहे हैं इसको देखते हुए उनको उनके पद से हटा देना चाहिए। बिहार के प्रतिभाओं का मजाक उड़ते हैं । जब कोई बिहारी यूपीएससी और आईआईटी जैसे बड़े परीक्षाओं में टॉप करते हैं तब यही लोग गर्व से बोलते हैं कि बिहार के बेटा बेटी ने नाम रोशन किया लेकिन वह यह नहीं बताते हैं कि यह लोग बिहार में ना पढ़ अन्य राज्यों में पढ़ाई की है क्योंकि हम लोग बिहार के शिक्षा व्यवस्था को रसातल में पहुंचा दिए हैं। इसमें पुणे बदलाव करते हुए बिहारी छात्रों के हित में डोमिसाइल नीति लागू नहीं करती है तो बिहार भर में आंदोलन करेगी। इसका खामियाजा बिहार सरकार भुगतने को तैयार रहे। वहीं मौजूद प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरजीत कुमार ने बताया की बिहार एक युवा प्रधान राज्य है जहां उद्योग एवं कल कारखाने का घोर अभाव है ऐसे में राज के युवाओं के पास रोजगार के दृष्टिकोण से सरकारी नौकरी ही एकमात्र बचती है सरकारी नौकरी भी कई कई सालों तक नहीं निकलती है नहीं अगर निकलती है तो कई जगह प्रश्न पत्र लीक और भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जाती है।   नगर शाह मंत्री विष्णु शंकर शशांक शेखर एवं अभिजीत पाठक ने बताया कि वर्तमान सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं है इसके अपने बेटा बेटियां तो सत्ता का सुख भोग ही रही है लेकिन बिहार के छात्रों के भविष्य के साथ साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं मौजूद छात्र नेता रवीश कुमार मिश्रा कौशल कुमार एवं राहुल नारायण अमन कुमार ने बताया कि बिहार बहाली प्रक्रिया के बीच में डोमिसाइल नीति को बदलना तकनीकी रूप से गैरकानूनी है इसमें बिहार के बच्चों के लिए अवसर की कमी हो जाएगी जहां सभी राज सभी राज्य अपने राज्यों में अपने राज्यों में केवल अपने बच्चों को ही प्राथमिकता देने के लिए डोमिसाइल नीति को लागू करते हैं तो वही सभी गैर हिंदी राज्य अपने स्थानीय भाषा का ज्ञान भी आवश्यकता कर देते हैं।   वहीं मौजूद सूरज गुप्ता,अंकित कुमार,गोविंद कुमार ने बताया कि 2 जुलाई को पटना में शिक्षक अवस्थियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस के द्वारा किया गया बल प्रयोग समाचार मानक है इसके लिए छात्रों से छात्रों से बिहार सरकार को माफी मांगनी चाहिए एवं एक उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को कड़ी सजा देनी चाहिए। शिक्षक बहाली की नियमावली और सिलेबस में जिस प्रकार परिवर्तन हो रहे हैं उसे शिक्षक अभ्यर्थी परेशान है और कंफ्यूज हैं अभी तक आठ बार विज्ञापन में संशोधन किया जा चुका है जिस प्रकार शिक्षक बहाली निकली गई है और लगातार जिस प्रकार उसमें संशोधन किए जा रहे हैं इससे यह सिद्ध हो रहा है कि बिना तैयारी के यह बहाली निकाल दी गई है।   एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में रवीश कुमार मिश्रा, कौशल कुमार, अंकित कुमार,अंकित शर्मा, सूरज गुप्ता, गोविंदा, शिवम कुमार,शुभम कुमार, कन्हैया कुमार, मानस कुमार,, आदित्य कुमार, अशोक पासवान, रणधीर यादव, श्याम जी, अजय यादव, गौतम पासवान, सूरज कुमार मौजूद रहे।

मखमिलपुर गांव के एक बंद घरों में हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस

अरवल। इमामगंज बाजार स्थित मखमिलपुर में बन्द मकान में घुस कर अज्ञात चोरों ने नगदी समेत हजारों रुपए मूल्य के समाग्री चोरी करने की मामला प्रकाश में है. चोरी की घटना किंजर थाना क्षेत्र की है. चोरी की घटना को सूचना किंजर थानाध्यक्ष को दी गई.   जानकारी के अनुसार स्व.रामाधार सिंह के पुत्र अजित कुमार ने बताया कि मेरी माँ गया में अपने मकान में रहती हैं. वही हम पत्नी एवं बच्चे के साथ विहार शरीफ में रहते हैं. पिछले चार माह से मकान में ताला बंद था. माँ गया से जैसे ही इमामगंज पहुँच कर मेन गेट का ताला खोला तो देखा कि अंदर का सभी कमरा की गेट पर लगा ताला टूटा हुआ है. बालकनी में सामान विखरा हुआ है.   देखते ही देखते आस पास के लोग जुट गए. चोरों ने घर के विजली वायरिंग तार पूरा निकाल लिया. चोरी की घटना की सूचना के आलोक में किंजर पुलिस ने मखमिलपुर पहुँचकर चोरी की घटना की जायजा लिया. वही चोरी के सम्बंध में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई. चोरों ने घर में लगा 5 पंखा इनभटर बक्सा तोड़कर 2 थान सोने की जेवरात तीन हजार नगदी समेत हजारों रुपए मूल्य के अन्य समाग्री ले भागा. पीड़ित परिवार अजित कुमार सिंह के माँता जी ने बताया कि दोनों गेट पर ताला बंद था.इन्होंने आशांका व्यक्त किया है कि चोर ताला को मास्टर चाभी से खोला है.   जबकि अंदर के कमरा के सभी ताला तोडा गया है. चोर गिरोह काफी देर तक मकान को अपने कब्जा कर आराम से चोरी किया है. चोरी की घटना से इमामगंज बाजार के लोगों में चोरों के प्रति आक्रोश व्याप्त है. चोरी की घटना कोचहासा पंचायत क्षेत्र में हुई है. कोचहासा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रामविनेश पासवान मुखिया आवंति देवी पैक्स अध्यक्ष अभिन्न कुमार प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर कुमार पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सोमर सिंह इमामगंज जमहारु पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजकपूर सिन्हा समेत अन्य लोगों ने चोरी की घटना को कड़ी निंदा की है.जनप्रतिनिधियों ने चोरी की घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने को मांग पुलिस प्रशासन से की है.

इंटर में नामांकन तिथि के अंतिम दिन एएस कालेज में उमड़ी भीड़

अंतिम तिथि को इन्टर में नामांकन को लेकर एएस कालेज बिक्रमगंज में छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ज्ञातव्य हो प्रथम मेधा सूची में चयनित छात्रों का नामांकन 29 और 30 जून को बकरीद पर्व के कारण अवकाश और 2 जुलाई को रविवार के कारण नामांकन कार्य नहीं हो सका था।   वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा प्रक्षेत्र के शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष अक्षय कुमार प्यारे ने बताया कि एएस कालेज में इन्टर से लेकर स्नातकोत्तर तक एक ही साथ नामांकन का कार्य चल रहा। कर्मियों की कमी के कारण एक एक कर्मी के जिम्मे कई काम हैं और वे उसे कर भी रहे हैं। सत्यापन के लिए शिक्षक भी लगे हुए हैं। शिक्षक गर्मी की छुट्टियां बीतने के बाद 1 जुलाई से काम पर वापस लौटे हैं।   इसके पहले बीए पार्ट वन और एम ए का नामांकन के लिए शिक्षकेतर कर्मियों को सत्यापन का काम भी करना पड़ा। कर्मचारियों ने उस कार्य को भी कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया। ये काम सभी अंगभूत कॉलेज के कर्मियों ने किया, लेकिन जब कर्मियों की प्रोन्नति आदि की बात आती है तो विश्विद्यालय प्रशासन कई तरह के बहाने बनाकर उसे टाल देता है। उन्होंने कहा कि 2006 के बाद आज तक कॉलेजकर्मियों को प्रोन्नति का लाभ नहीं मिला है।   इसी बीच राज्य सरकार ने रिक्त पदों के बारे में जानकारी मांग ली है। इन पदों पर राज्य सरकार नियुक्ति की तैयारी कर रही है। कितने कर्मी प्रोन्नति की आशा लगाए बैठे हैं। कितने बिना प्रोन्नति के 30 साल 35 साल नौकरी के बाद सेवानिवृत्त हो गए और कितने काल के गाल में समा गए। 2016 के बाद कर्मियों को एसीपी और एमएसीपी को लाभ नहीं मिला है, जबकि कई कर्मी इस दायरे में आ गए हैं। शिक्षकेतर कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार शुरू से ही किया जाता रहा है। जब भी नए अधिकारी आते हैं तब तब कर्मियों के बीच आशा की किरण जगती है कि उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता। सातवें वेतन का वेतन अन्तर की राशि का भुगतान अब तक नहीं हुआ है।   जबकि यहीं भुगतान शिक्षकों का कर दिया गया है। जब भी नया अधिकारी आते हैं वे कहते हैं कि कर्मचारी रीढ़ होते हैं। लेकिन हर बार उस रीढ़ को कमजोर करने का काम किया जाता है। धरना प्रदर्शन हड़ताल के समय समझौते तो कर लिए जाते हैं। मगर खानापूर्ति के नाम पर उनमे से एक दो काम करने के बाद अन्य सारे काम को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। उन्होंने विश्विद्यालय अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि शिक्षकेतर कर्मियों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में सकारात्मक पहल करें।   साथ ही वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा, कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्र अध्यक्ष और महामंत्री से भी विश्वविद्यालय अधिकारियों से मिलकर कर्मचारी के समस्याओं के समाधान के लिए पहल करने का आग्रह किया।

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की हुई मौत

दुर्गावती ककरैथ पथ पर चेहरिया बाजार में एक 11 वर्षीय बालक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई । मौत करीब 12:00 हुई ट्रैक्टर चालक मौत के बाद गाड़ी छोड़ फरार हो गया। घटना के बाद बाजार वासी और आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा‌ ककरैत दुर्गावती पथ सड़क को जाम करके रखा गया ग्रामीण मौके पर एसपी और डीएम के बुलाने की मांग कर रहे हैं।

 

घटना में घायल बालक संदीप कुमार पिता दिनेश मल्लाह माता कस्तुरी देवी चेहरियां गांव निवासी थाना दुर्गावती जिला कैमूर का रहने वाला बताया जाता है। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष दुर्गावती राजीव रंजन सिंह एवं अंचलाधिकारी दुर्गावती लक्ष्मण सिंह एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा परिजनों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला को शांत कराया गया लेकिन तब तक 4 घंटे तक रोड पर जाम लगा रहा।