लजीज व्यंजन के साथ नववर्ष की हुई शुरुआत
नववर्ष पर पिकनिक स्पॉट पर लोगो की भीड़ देखते ही बन रही है। सुबह होते ही नदी के दोनों किनारों पर लोगो की चहल-पहल शुरू हो गयी। लोग अपने परिजनों के साथ तो कुछ अपने दोस्तों के साथ प्रकृति की गोद में नववर्ष का आनंद उठाने पहुंचे। कुछ लोग बस से तो कुछ कार से नाचते गाते-आते यहां पिकनिक मनाने आते दिखे। हर तरफ नववर्ष की उमंग पूरे परवान पर थी। लोगो ने मौके पर आधुनिक गीतों पर जम कर थिरके। वहीं भोजपुरी गीत और संगीत ने वादियों को और भी ज्यादा खुशनुमा बना दिया। देर शाम तक लोग पार्क में नजर आये। खासकर लोग पर्वत विहार का सन सेट प्वाइंट को देखने के लिए अधिक बेताब दिखें।