Bakwas News

श्री हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा अखंड सह यज्ञ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अरवल।  सकरी मदन सिंह के टोला पर श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा अखंड एवं यज्ञ आज से 10 मई 2023 तक आयोजन किया जा रहा है। नवनिर्मित भगवान बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा मे शामिल हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र तिवारी, भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता श्री सत्येंद्र कुमार राय, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय पासवान, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी, भाजपा जिला मंत्री टोनू कुमार मिश्रा, जिला प्रवक्ता जितेश सिंह, रामकुमार तिवारी, युवा मोर्चा जिला मंत्री विकास यादव, मुन्ना तिवारी, नीरज पांडे, भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि नवनिर्मित बजरंगबली के मंदिर में भगवान बजरंगबली की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।   जिसमें काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने कलश उठाया। मंदिर में विधिवत पूजा पाठ के बाद कलश यात्रा मंदिर परिसर मदन सिंह के टोला से शुरू होकर दुना छपरा सोन नदी में पहुंचे। आचार्य श्री श्री 108 रामपत्याचार्य स्वामी जी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना और मंत्रोच्चारण के बाद श्रद्धालुओं ने अपने-अपने कलश में जल भरा। पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं जय बजरंगबली जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।   कलश यात्रा के दौरान आयोजन समिति के सदस्य पंकज सिंह, वीरेंद्र चौधरी, राहुल सम्राट, रंजन कुमार भोला यादव, अजीत साहनी कुमार, पटेल प्रमोद सिंह, विनोद एवं सभी ग्रामीणों के सहयोग से भव्य बजरंगबली मंदिर का निर्माण कराया गया है।

सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ अरवल ग्रामीण मंडल में काम करेंगे – धर्मेंद्र तिवारी

अरवल। भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी के द्वारा मण्डल कमिटी का विस्तार किया गया। मण्डल उपाध्यक्ष के दायित्व पर मणि शर्मा, प्रवीण कुमार, नीरज गुप्ता, शर्मिला देवी, राधा देवी, सनिल तिवारी मण्डल महामंत्री के दायित्व पर शिव शंकर यादव, राम कुमार मिश्रा, मण्डल मंत्री के दायित्व पर विकाश कुमार, रवि सिंह, सिद्धेश्वर साव, पूजा देवी, अतुल कुमार शर्मा, भोला शर्मा, मण्डल कोषाध्यक्ष के दायित्व पर संतोष वर्मा को मनोनीत किया गया ।   वहीं मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष में युवा मोर्चा अध्यक्ष विशाल कुमार, किसान मोर्चा सूरज कुमार, महिला मोर्चा ममता कुमारी, अतिपिछड़ा मोर्चा अनुज कुमार, अनुसूचित जाति मोर्चा राहुल पासवान को मनोनीत किया गया ।   इस घोषणा के पश्चात अरवल ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी ने सभी नव मनोनित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि हमने सभी जाति धर्म के लोगों का ख्याल रखते हुए मण्डल कमिटी का विस्तार किया है, मण्डल कमिटी के विस्तार में महिलाओं की भागीदारी कैसे सुनिश्चित हो इसकी भी चिंता करते हुए महिलाओं को भी दायित्व दिया है।   वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने सभी नव मनोनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करने के लिए सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ अरवल ग्रामीण मण्डल में काम करेंगे और अरवल ग्रामीण भाजपा को मजबूत और सशक्त बनाएंगे। आशा है आप सभी अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी करेंगे और अरवल ग्रामीण मण्डल भाजपा को मजबूत बनाने में संगठन को शक्ति प्रदान करेंगे । बधाई देने वालों में जिला उपाध्यक्ष शंकर सिंह, सुनीता सिन्हा, भास्कर कुमार, जिला महामंत्री कुशवाहा चन्दन, अतिपिछडा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामछापित बिंद सहित कई लोगो ने बधाई दिया ।

बारात से लौटने के क्रम में ससुर और दामाद हुआ घायल

अरवल। थाना क्षेत्र के पुराना मोड़ के पास बारात से लौट रहे मोटरसाइकिल चालक ससुर दमाद को अज्ञात बोलेरो ने टककर मार कर घायल कर दिया एवं बोलेरो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा।   बताया जा रहा है कि पुरानिया गांव निवासी 35 वर्षीय बिजेंदर पासवान, 22 वर्षीय उसके दामाद रंजीत कुमार एवं 8 वर्षोये सोनू कुमार तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर औरंगाबाद जिले के मलहद गांव शुक्रवार को बरात गए थे और शनिवार को बरात से लौटने के क्रम में जोरदार पुरान मोड़ के पास पीछे से मोटरसाइकिल में बोलेरो गाड़ी टककर मार दिया।   रोड पर घायल देख आने जाने वाले यात्रियों ने 112 गाड़ी को सूचना दिया । मौके पर 112 के गाड़ी पहुंचकर घायल लोग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में पहुंचाया। जिसका इलाज किया जा रहा है वही डॉक्टर कृष्णा आशीष ने बताया कि दोनों आदमी का स्थिति खतरे से बाहर है l इलाज के बाद घर भेज दिया गया l

उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षकों का माह जनवरी से वेतन लंबित

अरवल। उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का वेतन जनवरी माह से अब तक लंबित है। शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 19-04- 2023 को आवंटन उपलब्ध कराने के पश्चात भी अरवल जिला में अतिथि शिक्षकों का वेतन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अभी तक नहीं किया जा रहा है ।   अतिथि शिक्षक संघ शिष्टमंडल कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से ज्ञापन भी दिया परंतु विगत 4 माह से अतिथि शिक्षकों का वेतन नहीं किया गया है। शिक्षक परिवार दैनिक भोगी होने के कारण अपने मासिक वेतन पर ही आश्रित है। परंतु जनवरी माह के पश्चात आवंटन खत्म हो जाने से अतिथि शिक्षकों का वेतन नहीं किया गया, अप्रैल माह में आवंटन प्राप्त होने के पश्चात भी जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अतिथि शिक्षकों का वेतन लंबित रखा जा रहा है जो कि शिक्षकों के प्रति अरवल शिक्षा विभाग के रवैया को दर्शाता है।   पूर्व में भी अरवल जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा 34 अतिथि शिक्षकों को उनके कार्य से मुक्त कर दिया गया था परंतु न्यायालय के द्वारा सभी अतिथि शिक्षकों को पुनः योगदान कराया गया। जिससे जिले में अतिथि शिक्षकों की संख्या 74 हो गई है परंतु शिक्षा विभाग द्वारा इस बार भी 58 अतिथि शिक्षकों का पारिश्रमिक उपलब्ध कराया गया है।   यही स्थिति अरवल जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा उत्पन्न की गई। अत्यंत गंभीर स्थिति है जिससे अतिथि शिक्षक लगातार परेशान किए जा रहे हैं समय पर वेतन उपलब्ध नहीं कराना और जिला शिक्षा कार्यालय की कार्यशैली से शिक्षक लगातार परेशान होते आ रहे हैं। जिला शिक्षा कार्यालय में कार्यालय कर्मियों द्वारा कार्य को विलंब से करना एक सामान्य हो गया है। जिसका जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किसी प्रकार का कोई समाधान नहीं किया जाता है

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जल संकट से बचाव हेतु जिला पदाधिकारी ने समीक्षा की

अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, जिला समन्वयक ,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के साथ ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग एवंम लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण की योजनाओं की समीक्षा की गयीं तथा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जल संकट से बचाव हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया। बैठक में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि अरवल जिला मे 05 चापाकल मरम्मत दल तैनात की गयीं है। जिसके द्वारा 01 मार्च 2023 सें अब तक महादलित टोलों मे 34, स्कूल मे 37, एवम अन्य 42 जगह कुल 113 चापाकल मरमति का कार्य किया गया है। चापाकल सर्वे का कार्य लगभग हो चुका है। 1-2 दिन मे अंतिम रूप सें कंपाइल कर लिया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया कि खनन के क्षेत्र मे जहा जल स्तर नीचे चला गया है। वंहा शीघ्र सर्वे करें। ताकि पुराने चापाकल कि मरमति तथा नये चापाकल लगाए जा सके। जिला पदाधिकारी द्वारा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण / खनन विभाग / जिला परिषद / पंचायती राज सभी सें सर्वे कर रिपोर्ट देने हेतु निदेशित किया ताकि जल संकट कि समस्या को कम किया जा सके।साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा 10 दिन के अंदर सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवंम स्कूल के चापाकल 100% मरमति कराकर, जियो tagged फोटो के साथ सभी JE को रिपोर्ट सब्मिट करने हेतु निदेशित किया।   जिला समन्वयक , लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा बताया गया की वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट (WPU)के निर्माण हेतु 14 स्थानों पर स्थल चिन्हित है। परंतु जमीनी विवाद की वजह सें कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका है।उक्त के आलोक मे जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त को अपने स्तर सें संबंधित अंचलाधिकारी के साथ बैठक कर , क्षेत्र भ्रमण कर ,अंचलाधिकारी सें अनपति पत्र प्राप्त करने हेतु निदेशित किया साथ ही सभी अंचलाधिकारी को इस कार्य मे विशेष अभिरुचि लेकर अग्रेतर कार्यवाही करने हेतु निदेशित किया। ।साथ ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित कर ,उक्त स्थल का निरीक्षण कर अगले 1सप्ताह मे कार्य प्रारंभ करने हेतु निदेशित किया।   जल जीवन हरियाली के संबंध मे उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया की जल-जीवन हरियाली सरकार की अति महत्वपूर्ण और जन उपयोगी योजना है, जिसमें सभी जीवों का जीवन जुड़ा हुआ है। इसके तहत् आहर, पोखर, पईन, नहर आदि का जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण किया जा रहा है।इस संबंध मे जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में सभी अतिक्रमित जल संरचनाओं को जल्द सें जल्द अतिक्रमण मुक्त करने और उसके जीर्णोद्धार करने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही जीविका के माध्यम से इसके प्रचार प्रसार का निर्देश दिए और सभी कार्य को समय से करने का निर्देश दिये। बैठक मे उप विकास आयुक्त , जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला नजरत उप समाहर्ता अभिजीत कुमार गोविंदा, निदेशक डी आर डी ए प्रियंका कुमारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग दिलीप कुमार , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र पाठक एवंम अन्य उपस्थित थे।

भारतीय जनता पार्टी के जनसंघ नेता रघुवंश शर्मा का देहांत

अरवल। भारतीय जनता पार्टी के जनसंघ काल के सक्रिय कार्यकर्त्ता रघुवंश शर्मा का लम्बी आयु के पश्चात निधन हो गया। उनके निधन के बाद उनका पार्थिक शरीर ग्राम बंभई में रखा गया । जिसके बाद उनके निवास पर पहुंचकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित शहर के नागरिकों ने दुख व्यक्त किया।   पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने पार्थिव शरीर पर भाजपा का ध्वज ओढ़ाया । पूरे सम्मान के साथ रघुवंश शर्मा की अंतिम यात्रा शांति धाम शमशान घाट ले जाकर उनके सुपुत्र दीना शर्मा ने चिता को मुखाग्नि दी। वहीं शांति धाम में आयोजित शोक सभा में 2 मिनट का मौन रखकर उनको विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। रघुवंश शर्मा अत्यधिक व्यवहार कुशल थे, भाजपा के निर्माण के समय से वह संगठन से जुड़े थे। विनम्र स्वभाव के साथ-साथ मिलनसार और सहयोग करने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय संगठन को समर्पित किया। उनके निधन से संगठन में एक सक्रिय और महत्वपूर्ण व्यक्ति खो दिया ।

बिहार ने हमेशा देश को दिशा देने का काम किया है:-जितेंद्र पटेल

अरवल। जनता दल यू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि देश की राजनीति में बिहार की पहचान प्रयोग के भूमि के रूप में रही है। गांधीजी का सत्याग्रह हो, जे पी की संपूर्ण क्रांति हो या कर्पूरी ठाकुर की समाजवादी राजनीति, बिहार ने हमेशा देश को दिशा देने का काम किया है।   आज देशभर की निगाहें एक बार फिर बिहार पर आकर टिकी है क्योंकि वर्तमान में बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ऐसे नेता हैं जो संकट से गुजर रहे। इस देश को नई दिशा देने की क्षमता रखते हैं उनके रूप में नेता और नीति दोनों हमारे पास है।   नीतीश कुमार ने बिहार में अपने साढ़े 17 वर्षों के कार्यकाल में सुशासन के जितने प्रयोग किए हैं और राजनीति को समाज सुधार का जरिया बनाया है वैसा दूसरा कोई उदाहरण पूरे देश में नहीं है ।   श्री पटेल ने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने बल प्रयोग करके नहीं, अपने दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता से नए बिहार को गढ़ा है उन्होंने सिर्फ आधारभूत संरचना पर ही काम नहीं किया बल्कि यहां के लोगों के दिल दिमाग को भी रचनात्मक और सार्थक दिशा में मोड़ा है जिसके सुखद परिणाम भविष्य में और व्यापक रूप में देखने को मिलेंगे हमारे नेता नीतीश कुमार ने देश के तमाम विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं जिसके सकारात्मक परिणाम भी आने लगे हैं और जिस दिन सभी विपक्षी दल एकजुट होकर 2024 के लोकसभा चुनाव में लड़ेंगे तो भाजपा को पूरे देश में 100 सीटें भी आना मुश्किल हो जाएगा।

बिजली करंट के चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत

अरवल। शहर तेलपा थाना क्षेत्र के पहरपुरा गांव के पास बिजली के चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मौत के सूचना मिलते ही तेलपा थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी प्रकार की जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि उपेंद्र पासवान के 10 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी अपने घर से खेलने के लिए जा रही थी तब बिजली के चाइनीज तार मछली पालन करने के लिए पोखर पर बिजली का तार गया हुआ था लटका हुआ तार जिसके संपर्क में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गया।    तेलपा थाना के पुलिस ने शव को शहर तेलपा थाना लाकर उसे सदर हॉस्पिटल अरवल में पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंपा l

द डिवाइन पब्लिक स्कूल धांवा बिक्रमगंज में लगाया गया रक्तदान शिविर

लायंस क्लब के तत्वावधान में महावीर कैंसर संस्थान के सौजन्य से द डिवाइन पब्लिक स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कई शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं समाजसेवियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के जिला 322 ई के जिलापाल मधेश्वर सिंह की अगुआई में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और रक्तदान करवाया।   लायंस क्लब के जिला 322 ई विभिन्न अंगों जैसे लायंस क्लब मिलेनियम, लायंस क्लब अप्सम, सनेटेनिअल,, देवप्रदा, आरा अचीवर,आरा भोज, आरा कपल, आरा डायमंड कपल, आरा त्रिकुट, आरा विक्रमादित्य, शाहाबाद अचीवर इत्यादि ने इस रक्तदान शिविर में सहयोग किया।   इस अवसर पर द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने भी रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान यह उक्ति हम बचपन से सुनते आए हैं, लेकिन इस उक्ति की सार्थकता इस बात में निहित है कि हम बढ़चढ़कर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। आपके रक्त की हरेक बुंद कीमती है तथा किसी जरूरतमंद के उजड़ते घर-परिवार को बचा सकती है।   इस अवसर पर लायन निर्मला सिंह, लायन कुमारी अर्चना सिंह, लायन कमलेश कुमार, लायन अमितेश्वर आनंद, लायन राघवेन्द्र नारायण, लायन पिंटू सिंह, लायन निर्भय सिंह इत्यादि ने रक्तदान किया।

महाविद्यालय दरहेटा लारी कॉलेज में सेमिनार का हुआ आयोजन

अरवल। प्रधानाचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति के निर्देशानुसार  स्वामी वासुदेवाचार्य अनुग्रह नारायण महाविद्यालय दरहेटा लारी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का राष्ट्र निर्माण में योगदान विषय पर महाविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।   यह कार्यक्रम मानवीय मूल्य अनुशीलन एवं बौद्धिक संपदा संरक्षण तथा संवर्धन हेतु और विद्यार्थियों में राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया साथ ही साथ मजदूर दिवस के डिस्ट्रिक्ट में डॉक्टर अंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला गया। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर रामदयाल शर्मा ने कहा सामाजिक और धार्मिक कुरीतियों को समाप्त करने की परिवर्तन का मी धारा को डॉक्टर अंबेडकर ने बड़ी शान से बढ़ाया तथा समाज और राष्ट्र को जोड़ा।   इस मौके पर महाविद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ विजय कुमार शर्मा ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने नैतिक एवं मानवीय मूल्यों पर बल दिया है वह बहुत बड़े विद्वान थे उनसे हम सभी को प्रेरणा लेकर ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। तभी एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सकेगा। वही एनएसएस पदाधिकारी डॉ शिवकुमार रविदास ने कहा कि क्षमता स्वतंत्रता एवं बंधुता जैसे मानवीय मूल्यों के आधार पर स्थापना का प्रयास डॉ अंबेडकर ने किया तथा अपने ज्ञान से राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। डॉक्टर अंबेडकर संविधान निर्माता के साथ-साथ एक बड़े अर्थशास्त्री समाजशास्त्री और राजनेता व समाज सुधारक थे।   वही कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉक्टर अंबुज कुमार ने कहा कि डॉ अंबेडकर वैसे धर्म के पक्षधर थे। जिस धर्म में पाखंड एवं दिखावा ना हो वहीं वक्ता के रूप में डॉक्टर दिवाकर कुमार ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने “सिक्स कंटेंजेंसीज ऑफ लाइफ” को सुरक्षित करते हुए मजदूरों एवं कर्मचारियों पर बहुत बड़ा उपकार किया है। श्रीमती आशा कुमारी ने अंबेडकर के द्वारा किए गए महिलाओं के प्रति कार्य एवं उनके द्वारा प्रदत सवैतनिक मातृत्व अवकाश की प्रशंसा की । डॉ रविंद्र केशव ने कहा कि अखंड भारत के निर्माण के लिए डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय भावना कूट-कूट कर भरी थी।   इस मौके पर धन्यवाद ज्ञापन का दायित्व महाविद्यालय के नोडल पदाधिकारी रवि रंजन ने निभाया। इस आयोजन में महाविद्यालय के डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉक्टर सीताराम सिंह, डॉक्टर शिवपूजन शर्मा, डॉक्टर रविनंदन प्रसाद सिंह, डॉक्टर अंबुज भूषण गौतम, डॉक्टर संजीव कुमार चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, अमरेंद्र कुमार, शैलेश कुमार , दिवाकर संपत कुमार, उपेंद्र शर्मा, मोहम्मद मुस्ताक, सत्येंद्र कुमार, सतीश कुमार, निरंजन कुमार, पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार, शालू कुमारी आदि शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी स्वयंसेवक छात्र छात्राएं एवं भारी संख्या में प्रबुद्धजन मौजूद थे।