Bakwas News

हर्षोल्लास के साथ आज मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी

अरवल अनुमंडल कार्यालय के निकट जयप्रकाश नगर श्री राधे कृष्ण मंदिर में प्रति वर्ष के भांति भांति इस बार भी कल 8 सितंबर 2023 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जाएगा एवं रात्रि में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे चर्चित लोक गायक राम ध्यान सिंह सहित कई कलाकार शामिल होंगे। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। इस आशय की जानकारी सेवानिवृत्त शिक्षक जयप्रकाश नारायण सिन्हा यादव के द्वारा दिया गया।   अरवल अनुमंडल कार्यालय के निकट जयप्रकाश नगर श्री राधे कृष्ण मंदिर में प्रति वर्ष के भांति भांति इस बार भी कल 7 सितंबर 2023 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जाएगा एवं रात्रि में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे चर्चित लोक गायक राम ध्यान सिंह सहित कई कलाकार शामिल होंगे। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। इस आशय की जानकारी सेवा निवृत्त शिक्षक जयप्रकाश नारायण सिन्हा यादव के द्वारा दिया गया।

विपक्ष की आवाज को आम जनता तक पहुंचने से रोका जा रहा है: डॉ धनंजय शर्मा

अरवल भारत जोड़ो यात्रा के पहली वर्षगांठ पर कल सभी जिला मुख्यालयों में होने वाले पदयात्रा के संबंध आज जिला कांग्रेस कार्यालय श्रीकृष्ण आश्रम में प्रेस को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष इसी 7 सितम्बर को कन्याकुमारी से अपने भारत जोड़ो यात्रा का प्रारंभ किया था। लगभग 4 हजार किलोमीटर की यात्रा उन्होेंने कई राज्यों को पार करके काश्मीर में पुरा किया. इस दौरान उन्हें भारी जनसमर्थन मिला, यात्रा का उद्देश्य था कि आज देश की मीडिया गोदी मिडिया बन गई है, कुछ को छोड़कर बाकी मिडिया वाले बिपक्ष की बातों को न तो छापती है और न दिखाती है, लोकसभा में जब राहुल गांधी सहीत बिपक्ष के नेता बोलते हैं तो उनके माईक को बंद कर दिया जाता है। बिपक्ष के आवाज को आम जनता तक पहुंचने से रोका जा रहा है ऐसी स्थिति में राहुल गांधी ने इस पदयात्रा के माध्यम से वे सिधे आम अवाम से मिले और उनकी समस्याओं से रु ब रु हुए. आम भारत वासी काफी खुश हुए। भारत भर में राहुल गांधी की यात्रा से एक नई ऊर्जा पैदा हुई, और भारत भर के लोग राहुल गांधी के प्रति लोगों का रुझान बढा है।   उसी के याद में कल अरवल स्थित श्रीगांधी पुस्तकालय के महात्मा गांधी के मुर्ति पर माल्यार्पण करके यात्रा प्रारंभ किया जाएगा और कचहरी परीसर स्थित बाबा साहब अम्बेडकर जी के मुर्ति पर माल्यार्पण कर यात्रा को समाप्त किया जाएगा।   आज के प्रेस वार्ता में कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा, मोहिउद्दीन अंसारी, अरुण कुमार भारती, लालमणी भारती, असलम अंसारी, भी मौजूद थे।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 18 लोगों को खोई मोबाइल बरामद कर उसके वास्तविक धारकों को लौटाया

ऑपरेशन मुस्कान के तहत अरवल जिले की पुलिस ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन की मौजूदगी में 18 लोगों को खोए मोबाइल फोन को वापस लौटाया गया मोबाइल फोन पाकर सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई ।   हालांकि सिर्फ उन्हीं धारको का मोबाइल फोन मिल सका जो खोने के बाद स्थानीय थाने या ओपी में शिकायत किए थे मोबाइल फोन पाने वालों में विद्यार्थी,व्यवसायी, किसान,मजदूर शामिल हैं इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया की खोई मोबाइल की बरामदगी के लिए तकनीकी अनुसंधान की मदद ली गई और इसके आधार पर जांच कर यह उपलब्धि पाई गई है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत अरवल पुलिस आम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं ऑपरेशन मुस्कान के तहत यह सेवा निरंतर आगे भी जारी रहेगी उन्होंने बताया कि 18 मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब ₹,  3,40,000 आंकी गई है दूसरी तरफ मोबाइल धारक ने अरवल पुलिस की कार्यशैली से प्रसन्न होकर उन्हें तहे दिल से धन्यवाद दिया।   विदित हो कि अरवल पुलिस इससे पहले भी जनवरी 2023 से जुलाई 2023 तक 138 गुम हुए मोबाइल की बरामदगी कर चुकी है जो धारको को वितरण किया जा चुका है जिसमें किसान, विद्यार्थी, व्यवसायी, गृहणी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, पुलिसकर्मी, समाजसेवी शामिल थे जिन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाकर सत्यापन करने के बाद उन्हें मोबाइल दे दी गई।

दिल्ली पब्लिक स्कूल का प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार को होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र हाजीपुर में सम्मानित किया गया

अरवल जिला में निजी स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल का धुआंधार प्रदर्शन रहने के कारण दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार को वैशाली जिला के हाजीपुर में होम गार्ड के जवानों का चल रहे प्रशिक्षण पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करके बुलाया गया, अरवल जिला के 227 जवान प्रशिक्षण ले रहे हैं।   मुख्य अतिथि के रूप में डीपीएस के प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार को देख कर जिला अरवल के होमगार्ड प्रशिक्षण ले रहे होमगार्ड नौजवान बहुत खुश होकर अपने आप को गर्म महसूस कर रहे थे कि हमारे जिला के धर्मेंद्र कुमार प्रिंसिपल को मान सम्मान दिया जा रहा है और अरवल के लिए गर्व की बात है कि प्रशिक्षण केंद्र में बोला कर सम्मानित किया गया।   प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार ने पासिंग आउट होने वाले होमगार्ड के जवानों को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया और प्रशिक्षण ले रहे होमगार्ड के जवानों को नसीहत दिया कि अपने फर्ज को ईमानदारी और लगन के साथ काम को अंजाम दें कोई ऐसा कार्य नहीं करें जिस से अवाम को तकलीफ पहुंचे,

लोक अदालत में बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक लोन समझौता का लाभ उठा सकते हैं: मुख्य प्रबंधक

अरवल शाखा बैंक ऑफ़ इंडिया में मुख्य महाप्रबंधक विमलेश कुमार को पदभार संभालने के बाद बैंक ऑफ़ इंडिया अरवल शाखा में ग्राहकों का भीड़ लगा शुरू हो गया है, बैंक ऑफ़ इंडिया में जो ग्राहक बैंक में जाना गवारा नहीं करते थे अब वह ग्राहक पुन: बैंक ऑफ़ इंडिया में जाना प्रारंभ कर दिये है।   बताते चले के अरवल बैंक आफ इंडिया में मुख्य शाखा प्रबंधक एवं अन्य कार्यरत स्टाफ ग्राहकों के साथ आए दिन उलझ जाते थे एवं ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार करते थे जिस के कारण कई ग्राहक बैंक ऑफ़ इंडिया जाना छोड़ दिया था और बैंक ऑफ़ इंडिया में नया ग्राहक बना बंद हो गया था,अरवल शाखा में कार्यरत स्टाफ के रवैया को देखते हुए अरवल बैंक के ग्राहकों ने गुलबंद होकर आंदोलन की योजना बनाना शुरू कर किया था।   प्रथम चरण में अरवल के कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं बैंक ग्राहक ने तत्कालीन मुख्य शाखा प्रबंधक पूजन कुमार एवं अन्य स्टाफ के खिलाफ उच्च अधिकारी के पास पत्र लिखकर शिकायत किया था एवं दैनिक समाचार में बैंक ऑफ़ इंडिया के खिलाफ समाचार प्रकाशित हुआ था।   उच्च अधिकारी ने अरवल शाखा बैंक आफ इंडिया का ग्राहकों एवं दैनिक समाचार में प्रकाशित समाचार को देखते हुए संज्ञान लेते हुए तत्कालीन मुख्य शाखा प्रबंधक पूजन कुमार को अरवल शाखा से तबादला कर दिया और उनके स्थान पर विमलेश कुमार को विशेष परिस्थिति में मुख्य महाप्रबंधक बनाकर ग्राहकों की समस्या के समाधान के लिए भेजा गया, अरवल शाखा में विमलेश कुमार पद संभालते ही अरवल शाखा में ग्राहकों के लिए एसी लगवाया एवं ग्राहकों के लिए पासबुक अपडेट करने के लिए कई मशीन को अरवल शाखा में लाकर लगाया।   मुख्य महाप्रबंधक अरवल शाखा में कार्यरत सभी स्टाफ को दो टूक कहा है कि ग्राहक का शिकायत मुझे पसंद नहीं ग्राहक के शिकायत आने पर स्टाफ को बक्सा नहीं जाएगा और करवाई किया जाएगा मुख्य शाखा प्रबंधन कुमार ने कहा के किसी ग्राहक को किसी तरह का समस्या एवं किसी तरह का शिकायत हो तो हमसे डायरेक्ट आकर मिल सकते हैं और कहा कि 9 सितंबर शनिवार को लगने वाले लोक अदालत में बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक ऋण समझौता का लाभ उठा सकते हैं और लोक अदालत में ऋण बकाया को सेटलमेंट करने की ग्राहकों से अपील किया है, उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व अरवल मुख्य शाखा से दो किलोमीटर दूर इटावा बैदराबाद शाखा में विमलेश कुमार शाखा प्रबंधक के रूप में कार्य के दौरान काफी शोहरत हासिल किया था और ग्राहकों का दिल जीत लिया था,

प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर जन्माष्टमी के अवसर पर बुधवार को बड़ें ही धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायिकाओं के द्वारा छोटे-छोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों को राधा-कृष्ण, गोपिया व सुदामा-बलराम की मनमोहक छवि बनाया गया था।   जिसको देखने से ऐसा प्रतीत होता था कि स्वयं भगवान कृष्ण राधा के साथ गोपियों के बीच आंगनबाड़ी केंद्रों पर विराजमान हो गए हैं।   आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े छोटे-छोटे नन्हे-मुन्हे बच्चों को भगवान कृष्णा के बाल लीलाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा बालकृष्ण की जीवनी को याद करते हुए अच्छे खासे नृत्य भी किया गया। जो बेहद ही मनोरंजन एवं मनमोहक रहा।   साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपस्थित ग्रामीण जनता को पोषण अभियान एवं 20 सितंबर से शुरू होने वाली फाइलेरिया क्रीमी के संबंध में भी विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया।   कृष्ण जन्मोत्सव मनाने वालो में आंगनवाड़ी केंद्र शिवपुर 140, भड़कुरिया 144, इन्द्रार्थ कला 25, मोरौना 128, बिक्रमगंज नट टोला 93, नोनहर 09, नोनहर 130, कोल्हा 13, रमन डिहरा 54, रेडिया 65, रकसिया 79, अमाथु 27, दुर्गाडीह 69, खिरोधरपुर 62, कुसुमहरा 01, मानी 55, धारुपुर 110, पतरावल 143, शांतिनगर 116, तेंदुनी आसकामिनी नगर 87, आनंदनगर 84, ढिबरा मुहल्ला पुराना बाजार 109 के अलावे प्रखंड क्षेत्र की अन्य सभी आंगनबाड़ी केंद्र शामिल है।

फेसबुक पर जिला परिषद सदस्य लल्लू पटेल को लेकर अफवाह फ़ैलाने वाले पर साईबर थाने मे प्राथमिकी दर्ज

कैमूर जिले के  जिला परिषद सदस्य विकास कुमार सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने फेसबुक पर अफवाह फ़ैलाने वाले पर साइबर थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के जिला परिषद सदस्य भभुआ  विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल 4 सितंबर को वाराणसी में अपने भाई के पुत्र पुत्री को हॉस्टल में छोड़ने के लिए गए हुए थे।

 

वापसी के क्रम में वाराणसी के सिगरा के आसपास एक मोटरसाइकिल पर दो सवार शराब के नशे में धुत होकर टक्कर मार दिया। स्थानीय लोगों ने सिगरा थाना के सहयोग से दोनों लोगों को आपस में मिलाया गया। दूसरी तरफ रामगढ़ पंचायत के नाम पर फेसबुक पर कैमूर के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता को बदनाम करने के लिए तरह-तरह के विवादित खबर को चलाया जा रहा है।

 

जिला पार्षद विकास सिंह ने साइबर थाना अध्यक्ष कैमूर भभुआ शिव शंकर कुमार एस डीपीओ को लिखित आवेदन दिया है। साइबर थाना अध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने प्राथमिक दर्ज करते हुए प्रेस को बताया कि रामगढ़ फेसबुक के नाम पर जो वीडियो चल रहा है कंप्यूटर से बनाया हुआ एक गेम है।

 

उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करके जेल के सलाखों में डाला जाएगा। जिला परिषद सदस्य सह बसपा के प्रदेश महासचिव ने अपने आवास पर प्रेस आयोजित करके कहा कि मेरी लोकप्रियता को देखते हुए स्थानीय असामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा एक सोची समझी राजनीति के तहत मुझे बदनाम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साइबर थाना के द्वारा बदनाम करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।

दुर्गावती में 11 सूत्री मांगों को लेकर सरपंच व पंच का एक दिवसीय धरना, BDO को सौंपा ज्ञापन

कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड परिसर में 11 सूत्री मांगों को लेकर सरपंच व पंच ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया। वहीं धरना प्रदर्शन के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी लोगों ने मिलकर ज्ञापन भी सौंपा। आपको बता दें कि इसकी अध्यक्षता पंच सरपंच के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने की।

 

जबकि यह धरना प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला के नेतृत्व में की गई। धरना प्रदर्शन में मौजूद सभी सरपंच पंच ने अपनी ग्यारह सूत्री मांगों में कहा की राज्य सरकार हमलोगो को मजिस्ट्रेट का पावर निर्गत करे ताकि हम लोग कचहरियों में अभिलंब पुलिस चौकीदार एवं प्रहरी की स्थाई नियुक्ति कर हथकड़ी एवं विकासात्मक कार्यों की समीक्षा जांच सहित एवं सुविधा संपन्न बनायेंगे।

 

वहीं सभी सरपंच उप सरपंच को जनसंख्या के आधार पर सरकार वेतन भत्ता सुरक्षा स्वास्थ्य एवं पूर्ण बीमा सहित 2006 से निर्वाचित ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन प्रदान करें।

 

वहीं सरपंच पंच के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग आज दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किए हैं।

 

यह धरना प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला के नेतृत्व में की गई है। हम लोग राज्य सरकार से अपनी 11 सूत्री की मांग की है। अगर हम लोगों की यह मांगे पूरी नहीं होती है तो 2 अक्टूबर के दिन से भीतरहवां चंपारण से सत्याग्रह आंदोलन शुरू होगा।

शिक्षक दिवस पर किया गया प्रतियोगिता का आयोजन

द डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शिक्षक दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। मानव जीवन में शिक्षकों की महत्ती भूमिका है।ये कहना गलत न होगा कि शिक्षक हमारी अमूल्य धरोहर हैं। देश के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जन्म जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश के प्रत्येक स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों में आज के दिन डॉ राधाकृष्णन के आदर्शों को याद करते हुए समारोह आयोजित किये जाते हैं।   इसी क्रम में द डीपीएस में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्वल्लन किया गया।कार्यक्रम में द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार के छात्र जीवन के शिक्षक अखिलेश्वर झा एवं आईआईटियन अमितेश्वर आनंद ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।विद्यालय की शिक्षिकाओं ने समूह गीत के द्वारा शमां बांध दिया।पुरुष शिक्षकों के समूह गीत ने भी खूब प्रभावित किया।कमलेश कुमार और उनकी टीम ने हनुमान चालीसा की इतनी सुंदर प्रस्तुति दी जिसे सुनकर कोई भी प्रशंसा किये बगैर नहीं रह सका।   इस अवसर पर अखिलेश कुमार ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया।हारमोनियम पर उंगलियां घुमाते हुए गायन करते हुए उन्होंने सिद्ध किया कि कला किसी उम्र की मोहताज नहीं होती।अभ्यास के द्वारा कोई भी साधना सरल हो जाती है। आज के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ।शिक्षकों के बीच क्रिकेट एवं शिक्षिकाओं के बीच म्यूजिकल चेयर तथा स्पून रेस की प्रतियोगिता हुई।अपने संबोधन में अखिलेश्वर झा ने शिक्षकों को संदेश दिया कि आप अपने व्यक्तित्व को इस प्रकार बनाएं कि आप बच्चों के साथ-साथ समाज की प्रेरणा बनें।   अखिलेश कुमार ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने संदेश में शिक्षकों से कहा कि आप उस कुल से संबंध रखते हैं जिसमें चाणक्य और कलाम जैसी विभूतियाँ जन्म ली हैं। हम सभी को अपना जीवन सादा एवं उच्च विचार रखना चाहिए। हम अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें।हमारा निजी चरित्र निष्कलंक होना चाहिए ताकि शिक्षक की गरिमा बरकरार रहे। इन बातों को यदि हम अपने जीवन में आत्मसात कर सकें इसी में शिक्षक दिवस की सार्थकता निहित है।   आज इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं के बीच उपहार भी वितरित किया गया एवं सामूहिक भोज का भी आयोजन हुआ। मंच संचालन कक्षा दसवीं की छात्रा अंतरा सिंह एवं छात्र अमित कुमार ने किया।

शिक्षक दिवस पर संत एस एन ग्लोबल स्कूल में की गई शिक्षकों की पूजा

बिक्रमगंज शहर के संत एस एन ग्लोबल स्कूल में शिक्षकों की पूजा-अर्चना के साथ शिक्षक दिवस कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ। विद्यालय के निदेशक प्रकाश आनन्द और प्राचार्या सुखविंदर कौर ने सभी शिक्षकों की धूप-दीप,पुष्प से पूजा अर्चना की तथा सभी शिक्षकों को उपहार आदि देकर सम्मानित किया।   इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ने शिक्षकों की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु का अर्थ होता है अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला।इस लिए कोई व्यक्ति लौकिक अर्थों में तभी गुरु हो सकता है जब वह ज्ञान के प्रकाश में खड़ा हो।   लौकिक अर्थों में गुरु शिक्षक है, जो पूर्ण समर्पण के साथ अपने पर आश्रित छात्र के मन मस्तिष्क को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित कर दे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को समर्पित के नृत्य-गीत और नाटक प्रस्तुत किए।