Bakwas News

सभी जाति संप्रदाय को जात पात से उठ कर रहना चाहिए: श्री राघवेंद्र आचार्य महाराज जी

अरवल। जगरनाथ पुरी से श्री रघुवेंद्र आचार्य जी महाराज तथा उनके साथ चार संत उमरा पंचायत के हसनपुर ग्राम में आए । जिनका स्वागत लोजपा जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ दिव्या भारती अरवल द्वारा किया गया।   इनके खानपान की व्यवस्था तथा सभी आवश्यकताएं दिव्या भारती ने उपलब्ध कराएं । रात्रि में भजन कीर्तन के व्यवस्था की गई।   जिसमें जिसमें संतों का कहना था कि देश में धार्मिक सद्भाव की विशेषता देते हुए कहा कि देश में धर्म के नाम पर दंगा मारपीट नहीं होना चाहिए क्योंकि समाज को आगे बढ़ाने में बाधा बन रही है इसलिए सभी जाति संप्रदाय को जात पात से उठकर रहना चाहिए ।   आज हमारा समाज जाति में बह गया है। धर्म में बट गया है जिसके कारण आए दिन बाद विवाद होते रहता है इस विवाद से ऊपर उठकर हमें धार्मिक सही संता की बात और सही संता की स्थापना करनी चाहिए। सभी संतो ने दिव्या भारती को सवा लंबी तथा उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिए। विदाई के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। दिव्या भारती, मालती सिन्हा, सुभद्रा देवी, संध्या देवी, सुषमा कुमारी, अजय शर्मा, चंदन राय, दीनानाथ राय, कपिल देव, सरजू शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, अमरजीत तिवारी उपस्थित थे।

बिजली के शॉर्ट सर्किट से लाखों की संपत्ति जलकर खाक

करपी (अरवल)। प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित आरटीपीएस कार्यालय में बिजली के शार्ट सर्किट से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गया l वहीं अंचल अधिकारी ने सर्किट से लगी आग को जांच करते हुए कहा कि बिजली विभाग की इतना घोर लापरवाही हुआ कि लाखों के संपत्ति जल कर खाक हो गई प्रखंड परिसर में ही ट्रांसफार्मर लगाई गई थी और उसी ट्रांसफार्मर से सभी कार्यालयों में लाइन सप्लाई दी जाती थी।   लेकिन बिजली विभाग इतना लापरवाही किया कि जो ट्रांसफार्मर से एलटी लाइन निकला हुआ था वह एलटी लाइन का तार कुछ दुरी तक जमीन पर बिछा कर पोल पर चढ़ाया इसी के कारण अर्थिंग से किसी प्रकार शॉर्ट लगा जिसके चलते आरटीपीएस, लोहिया स्वच्छता अभियान कार्यालय, पंचायती राज कार्यालय,मनरेगा कार्यालय एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में रखा हुआ इलेक्ट्रिक के सामान जल गया।   वही आरटीपीएस में 3 कंप्यूटर के साथ-साथ प्रिंटिंग मशीन पूरी तरह जल गया है l जिसके चलते आम आवाम को कार्य बाधित हुआ है l वही अंचल अधिकारी ने कहा कि 3 दिन के लिए कार्य बाधित रहेगी जिन लोगों को अति आवश्यक कार्य रहेगा उसे रोका नहीं जाएगा हम अपने अंचल कार्यालय के कंप्यूटर से कार्य करवा देंगे l प्रखंड परिसर के सभी कार्यालयों में लगी आग को देखने एडीएम एवं डीडीसी पहुंचे एडीएम जब आरटीपीएस में एंट्री करने से पहले उन्होंने देखा कि इस भवन के बगल में ही पुलिस बैरक लिखा हुआ है उस पुलिस बैरक पर ध्यान देते हुए कहा कि इस बैरक में पुलिस होते हुए भी आरटीपीएस में आग कैसे लगी वही ड्यूटी में मौजूद सिपाही ने कहा कि एकाएक फट फट आवाज होने लगी इसी बीच हम लोग सभी उपस्थित सिपाही अपने अपने हथियार लेकर तैयार होकर बाहर आया तो देखा कि आरटीपीएस के रूम से धुँआ निकल रहा है तो आनन-फानन में फायर की गाड़ी, 112 की गाड़ी, थाना प्रभारी एवं अन्य जगहों पर फोन करके लोगों का कहा समय करीब सुबह का 7:30 बज रहा था फायर के गाड़ी आकर आग पर काबू पाया नहीं तो आग इतना भयानक था कि आरटीपीएस का बिल्डिंग भी धवस्त हो सकता था क्योंकि सभी खिड़की दरवाजे बंद थी l बगल में हम लोग रहते हैं छोटा-छोटा खिड़की के माध्यम से हम लोग के भी रूम में काफी धुआं भर गया रूम में रहना मुश्किल पड़ रहा था l वही एडीएम एवं डीडीसी ने सभी कार्यालयों में घूम घूम कर जला हुआ सभी सामानों का सर्वेक्षण किया l आरटीपीएस में कार्यरत कर्मचारियों ने कहा कि प्राइवेट रूप से कंप्यूटर रहकर कार्य जनता को कर रहे थे जो बिजली के शार्ट सर्किट लगने से सभी कंप्यूटर जलकर खाक हो गया कुछ ऐसे भी इलेक्ट्रॉनिक सामान है जो बाहर से देखने में अच्छे लग रहे हैं लेकिन अंदर पूर्ण रूप से जला हुआ है और ना भी जो जला है वह आग बुझाने के लिए पानी से इतना भीग गया कि वह कभी भी नहीं बन सकता है जिसके चलते काफी कठिनाई पहुंची है l

अशोक सम्राट परिवार के तत्वाधान में रामपुर चाय में बुध पुर्णिमा सह धम्म ज्योति बुद्ध बिहार के वार्षिकोत्सव पर बुद्ध धम्म परिचर्चा का आयोजन

    करपी (अरवल)। प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चाय मुखिया प्रतिनिधि बैजू कुमार यादव के अध्यक्षता में कार्यक्रम की गई l जबकि मंच संचालन विनोद कुमार अर्जक ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महामानव बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि से हुआ। तत्पश्चात आगत अतिथियों को बुद्ध प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मकरध्वज सिंह विद्रोही ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विद्रोही ने कहा कि बुद्ध के विचारों को मिटाने के लिए षड्यंत्र रचा गया, परन्तु आज लोग बुद्ध को पहचानने लगे हैं और अपनाने लगे हैं। मुख्य अतिथि रूद्र प्रताप कुशवाहा ने कहा कि बुद्ध के विचारों पर चलकर ही समाज में शांति स्थापित करने की कल्पना की जा सकती है। मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. अलखदेव प्रसाद’अचल’ ने कहा कि महामानव ने दुनिया को सत्य और अहिंसा जो संदेश दिया था,वह आज भी अनुकरणीय है। बुद्ध के मार्ग पर चलकर ही देश दुनिया में शांति स्थापित की जा सकती है।   इस कार्यक्रम को शिवजन्म कुशवाहा,जयनेन्द्र कुमार, बाबूचन्द्र प्रसाद गौतम धनंजय कुमार अधिवक्ता, रालोजद के वरिष्ठ नेता पप्पू वर्मा, एकलाख खां, रामएकबाल सिंह प्रीति कुमारी श्वेता भारती सुमन देवी सहित कई गणमान्य लोगों ने बुद्ध के विचारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सफल बनाने में भीम सिंह कुशवाहा, शंभू वर्मा, मनोज मौर्य, कृष्णा कुमार रामाश्रय सिंह कुशवाहा डॉ राजकुमार मौर्या भानु रंजन सहित बुद्ध विहार निर्माण कमिटी के सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।

3 दिनों से अंधेरे में रहने को विवश है वालिदाद के लोग

कलेर 🙁 अरवल)। वालिदाद बाजार में 100 केवीए ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण 3 दिन से लोग अंधेरे में जीने पर विवश हैं। ट्रांसफार्मर को लेकर वालिदाद के ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता मुख्तार आलम से बात की और ट्रांसफार्मर बदलने को कहा तो कार्यपालक अभियंता आग बबूला हो गए और उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया।   कहा कि ट्रांसफार्मर लगाना मेरा काम नहीं है मेरे घर में ट्रांसफार्मर का पौधा उगता है क्या? वालिदाद गांव के उपभोक्ता दीपक गुप्ता और कौशल शर्मा ने बताया कि कार्यपालक अभियंता मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं उपभोक्ताओं के साथ उनका व्यवहार अच्छा नहीं है। कोई भी समस्या को लेकर उनसे बात करने पर अभद्र व्यवहार करते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 3 दिनों से ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है।   लेकिन विभाग के लोग चैन की नींद सो रहे हैं और लोग तपिश भरी गर्मी से परेशान हैं बच्चों की पढ़ाई लिखाई बंद है कई घरों में पानी की मोटर नहीं चलने से प्यास बुझाने की भी संकट उत्पन्न हो गई है ऐसे में कार्यपालक अभियंता की मनमानी लोगों में आक्रोश का कारण बन रहा है।

35 फरियादियों की डीएम ने फरियाद को सुना

अरवल। जनता दरबार में जिला पदाधिकारी, श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा 35 फरियादियों की फरियाद को सुना गया। जो मुख्यतः-भूमि विवाद, अतिक्रमण, आवास योजना, पशुपालन विभाग, राषन कार्ड, षिक्षा विभाग, वृद्धा पेंषन, नल जल योजना, नाली निर्माण, नषा मुक्ति, गृह रक्षा वाहिनी एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।   परिवादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम कोचहासा निवासी सुमित्रा देवी ने जनता दरबार में बताया कि मैं अति गरीब एवं भूमिहिन व्यक्ति हूँ तथा मेरी वृद्वापेंषन बंद कर दिया गया है। मेरी वृद्वापेंशन सुमित्रा के नाम से बना हुआ है तथा मेरी बैंक खाता और आधार नम्बर सुमित्रा देवी के नाम से अंकित है। मेरी वृद्वापेंषन तत्काल भुगतान करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी को मामले की जाँच कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेषित किया गया।   रामपुर चौरम थाना स्थित ग्राम धोबी बिगहा निवासी मनु कुमारी ने अपने फरियाद में बताया कि मेरे ससुराल के लोग सास, ससुर एवं ननद मेरे साथ मारपीट व पड़ताड़ित हमेषा करते रहते है तथा मेरे माता पिता को भी मारपीट करते है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक अरवल को अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेषित किया गया। अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम अहियापुर निवासी रामनाथ दास ने जनता दरबार में बताया कि बड़की अहियापुर गाँव के समीप बड़ी कैनाल में एक पुल है, जहाँ वर्षों से चैनल को पानी काफी मात्रा में सोन नदी में बह जाता है, जिससे काफी नुकसान हो रहा है। पुल के पास एक दीवार बनाकर पानी को रोकने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी अरवल को जाँच कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु निदेषित किया गया।   रामपुर थाना स्थित ग्राम हरना निवासी मंजू देवी ने अपने फरियाद में बताया कि मेरे घर का पानी पष्चिम की ओर मुख्य नाली में जाना है, पर कुछ व्यक्तियों द्वारा पानी को नहीं जाने दिया जा रहा है। विपक्षी द्वारा पानी का अवरोध को हटाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी अरवल एवं थानाध्यक्ष द्वारा निराकरण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेषित किया गया।

मारपीट के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

कलेर :(अरवल)।मारपीट के मामले में एक अभियुक्त को परासी थाने के पुलिस ने गिरफ्तार किया है| इस मामले में परासी थानाध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा ने बताया कि परशुरामपुर गांव में आम तोड़ने को लेकर मारपीट करने लगा । जिसको लेकर मुन्ना चौधरी पिता शंकर चौधरी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज किया गया था। जो बहुत दिनों से फरार चल रहा था।   पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है | थानाध्यक्ष ने बताया कि जो भी कानून को उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर कांग्रेसी नेता ने प्रतिक्रिया व्यक्त किया

अरवल: कोर्ट के फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल केंद्र के एजेंट की तरह कार्य करते हुए उद्धव सरकार को शक्ति परीक्षण करने का दबाव डाल रहे थे.कोर्ट के अनुसार बिधान सभा अध्यक्ष भी केंद्र के इशारे पर कार्य कर रहे थे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा, कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी एंव उपाध्यक्ष श्री कामेश्वर शर्मा ने आज आये सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए बताया कि कोर्ट के अनुसार यदि उद्धव ठाकरे इस्तीफा नहीं देते तो आज उन्हीं की सरकार होती मगर अब हम उनकी सरकार को बहाल करने में असमर्थ हैं. मोदी सरकार बिपक्षी दल की राज्य सरकारों को अस्थिर कर रही है जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है इससे सचेत रहने की आवश्यकता है

40 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद ,1 गिरफ्तार

कलेर(अरवल )। अरवल एसपी मोहम्मद कासिम के निर्देश पर कलेर थाने के पुलिस ने एन एच 139 दिलावरपुर मोड के समीप से वाहन जांच के दौरानआलू लदे एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है |   इस मामले में एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि एन एच139 दिलावरपुर मोड के समीप कलेर थाना अधयक्ष संजीत सिंह , सहायक थाना अधयक्ष शमशेर आलम एवं पुलिस अवर निरीक्षण ओमप्रकाश रजक द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में औरंगाबाद की ओर से चलकर आ रही एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया।   लेकिन चालक गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन एवं कलेर थाना सशस्त्र बल द्वारा उक्त वाहन को पीछा कर गाड़ी को जत्त कर थाना परिसर लाई जहाँ गाड़ी के ऊपरी हिस्से में आलू की बोरी लोड पाया गया तथा गाड़ी के अंदरूनी हिससे में शराब कि पेटियां दिखाई दिया | जत्त शराब की गिनती कि गई तो 327 काटुन में 2907 लीटर अंग्रेजी शराब पाया गया| गिरफ्तार चालक ने बताया कि शराब खेप पंजाब में दिया गया था जिसे पटना पहुचना |गिरफ्तार चालक कि पहचान इस्लाम, पिता पाल मसीह, जिला जलांधर पंजाब के रूप में किया गया है|   एसपी ने बताया कि शराब पकड़ने वाले थाना अध्यक्ष संजीत सिंह,सहायक थाना अध्यक्ष शमशेर आलम, पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश रजक पीटीसी धीरेन्द्र कुमार गौतम सहित इनमें शामिल पुलिसकर्मी को सम्मानित किया जाएगा | फिलहाल गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रहीं हैं|

बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल है: डॉ सत्यानंद शर्मा

अरवल। 21 मई को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए ज़िला मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संग्रहालय भवन में ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवकुमार पासवान के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.   बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर सत्यानंद शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार हर मोर्चा पर विफल है. समाज के कमजोर वर्गों का न्याय नही मिल रहा है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के विकसित बिहार सुन्दर बिहार बनाने के सपनो को साकार करने के लिए सभी लोग मजबूती के साथ समर्थन करे. बैठक के विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दलित – महादलित परिवार के साथ बिहार सरकार नाइंसाफी कर रही है. समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो को सम्पूर्ण विकास के लिए सांसद चिराग पासवान कृत संकल्पित है.   अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष शिव कुमार पासवान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अरवल से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में शामिल होंगे. बैठक में जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन युवा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल पासवान , युवा जिलाध्यक्ष अशोक पासवान , राम देवन पासवान , बिपिन बिहारी पासवान , रामप्रवेश पासवान मुख्य रूप से शामिल हुए.

मुखिया प्रतिनिधि के सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

करपी (अरवल)। देखन में छोटे लगे घाव करे गंभीर की कहावत बनकर खड़ी है। बताते चलें कि करपी प्रखंड के रोहाई पंचायत के प्रतिनिधित्व करने के लिए एक बार नहीं बल्कि कम ही उम्र में दो बार मुखिया रह कर प्रतिनिधित्व बहुत ही सुचारू रूप से चलाया एवं मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन के नेतृत्व में जिले के मुखिया का एक समस्या लेकर जिले के पुलिस पदाधिकारी के समक्ष जिले के कई मुखिया गण विवेकानंद यादव, मुंद्रिका सिंह, राजदेव पासवान मिले एवं जनप्रतिनिधियों को पूरी सुरक्षा देने के लिए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम को ज्ञापन सौंपा।