अरवल। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह एवं सचिव रंजीत कुमार के निर्देश पर वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय अरवल कर सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को विधिक जागरूक किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन,पैनल अधिवक्ता डॉ राजेश चंद्र,पारा विधिक स्वयंसेवक वीरेंद्र कुमार जिला फुटपेथी संघ के अध्यक्ष भोला नाथ गोश्वामी एवं अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष तापसी राम,जयप्रकाश नारायण सिंह सहित काफी संख्या में बुजुर्ग जन उपस्थित रहे।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा वरिष्ठ जनों को आश्वासन दिया गया कि आप लोगों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होने दी जाएगी। किसी भी तरह की समस्या होने पर अनुमंडल कार्यालय में जो ट्रिब्यूनल बना हुआ है, आप उसमें शिकायत कर सकते हैं हर बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में पराविधिक स्वयंसेवक एवं पैनल अधिवक्ता के द्वारा क्लीनिक का आयोजन होता है।
जिसमें आप लोग अपनी शिकायत रख सकते हैं। पैनल अधिवक्ता डॉ राजेश चंद्र के द्वारा बुजुर्ग जनों को अपने कानून के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया की हर बुजुर्ग को अपने पुत्र से खर्च पाने का अधिकार है, अगर कोई भी बेटा या बेटी अपने माता-पिता की देखभाल नहीं करते हैं तो उनको कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। पारा विधिक स्वयंसेवक वीरेंद्र कुमार के द्वारा समाज में बुजुर्ग जनों के साथ हो रहे घटनाओं और उससे संबंधित समाधान के बारे में विस्तार से बताया गया।
मौके पर देवानंद राम, राम देनीराम ,कुलदीप सिंह ,शिवनाथ सिंह ,तपेश्वर दास ,डोमन चौधरी ,राधा देवी ,रामदुलारी देवी, पार्वती देवी के साथ दर्जनों वरिष्ट नागरिको ने अपनी बात रखी।