Bakwas News

बिना प्राचार्य का चल रहा अनुमंडल क्षेत्र का एक मात्र अंगीभूत एएस कॉलेज बिक्रमगंज में नहीं हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के एक मात्र अंगिभूत कालेज शहर के एएस कालेज पिछले एक माह से भी अधिक समय से बिना प्राचार्य के चल रहा है। जिसके कारण शिक्षकों छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी हो रही है। प्राचार्य के आभाव में इंटरमीडिएट जांच परीक्षा नहीं हो सकी है।   आपको बता दें कि 14 अप्रैल 2023 को महाविद्यालय प्रशासक सह प्राचार्य के रूप में पदस्थापित पीजीआरओ दिलीप कुमार के पदोन्नति के बाद से ही प्राचार्य का पद रिक्त है। ज्ञातव्य हो कि माननीय उच्च न्यायालय पटना के निर्णय के आलोक में उच्च शिक्षा निदेशक बिहार सरकार ने अक्टूबर 2022 में बिक्रमगंज के तत्कालीन पीजीआरओ दिलीप कुमार को एएस कालेज का प्रशासक नियुक्त किया और उस आलोक में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी की।   अप्रैल 2023 में दिलीप कुमार की पदस्थापना राज्य सरकार ने समस्तीपुर सदर एसडीओ के पद पर कर दिया। जिलाधिकारी रोहतास ने 13 अप्रैल को दिलीप कुमार जी को विरमित कर दिया और 13 अप्रैल को ही वे महाविद्यालय के दैनिक कार्यों के निष्पादन हेतु नवनियुक्त शिक्षकों में वरीय प्रोफेसर प्रभात कुमार विभागाध्यक्ष अँग्रेजी को अधिकृत कर समस्तीपुर योगदान करने चले गए।   जिलाधिकारी रोहतास ने 13 अप्रैल को ही उच्च शिक्षा निदेशक को प्रेषित पत्र में बिक्रमगंज के भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार के नाम की अनुशंसा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप प्रशासक एएस कालेज में बहाल करने के लिए अनुशंसा की। उसकी प्रति कुलसचिव वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा को भी प्रेषित किया। लेकिन सरकार और विश्विद्यालय के बीच प्रशासक नियुक्ति का मामला फंस गया, जिसके कारण कई तरह के काम बाधित हैं।   इंटरमीडिएट जांच परीक्षा नहीं हो पाई जो अप्रैल में ही होना चाहिए था। उतर पुस्तिका और प्रश्न पत्र छापने के लिए कार्यादेश निर्गत नहीं किया गया, जिसके कारण नहीं हो पाई। क्योंकि यह काम भुगतान से जुड़ा हुआ है। दैनिक कार्य प्रभारी इस तरह का आदेश जारी करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। दैनिक कार्य प्रभारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता अविनाश कुमार ने बताया कि इस संबंध में विश्विद्यालय, उच्च शिक्षा निदेशक यहां तक कि महामहिम राज्यपाल के कार्यालय में भी मेल और हार्ड कॉपी के माध्यम से पत्राचार किया। खुद विश्विद्यालय में जाकर माननीय कुलपति महोदय से भी मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। अक्सर इस संबंध में दूरभाष से बात करते रहते हैं। हर बार यहीं कहा जा रहा है कि दो चार दिन में समस्या का हल हो जाएगा। लेकिन आज तक स्थिति यथावत है।   महाविद्यालय इतिहास में यह पहली बार हुआ कि एक संवैधानिक पद डेढ़ माह से अधिक समय तक रिक्त है, जबकि वह पद एक दिन भी रिक्त नहीं रहना चाहिए। कई छात्र प्रतिदिन इसलिए लौट कर चले जाते हैं क्योंकि उनकी नौकरी संबंधी कागजातों पर हस्ताक्षर करने के लिए कोई अधिकारी महाविद्यालय में नहीं है। 1 जून 2023 से 30 जून 2023 तक ग्रीष्मावकाश के कारण सारे शिक्षक घर चले जाएंगे। इसी बीच विश्विद्यालय ने 25 मई से पार्ट 1 का परीक्षा फार्म भरने के लिए तिथि जारी कर दिया जो जून में भी चलेगा। एएस कालेज बिक्रमगंज का मामला चौक चौराहे पर चर्चा का विषय बना हुआ है ।   कई शिक्षक और कर्मचारी यह भी कहते हैं कि दो वरीय शिक्षकों की आपसी लड़ाई में इस कॉलेज की यह दुर्दशा हो रही है। कुर्सी की लड़ाई में महाविद्यालय का पुराना गौरव मिटने के कगार पर है। 1957 में एक किसान परिवार के स्वर्गीय नेपाल सिंह ने बड़े अरमानों के साथ इस महाविद्यालय की स्थापना की थी। एक ज़माने में यह महाविद्यालय विकास और पढ़ाई के लिए मगध और बाद में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में अग्रणी था। आज भी बिक्रमगंज अनुमंडल में एक मात्र अंगिभूत कॉलेज होने के कारण लगभग 8 से 10 हजार बच्चे नामांकन लेते हैं। यहां इन्टर से लेकर स्नातकोत्तर तक पढ़ाई होती है। अब शिक्षकों की कमी भी नहीं है। बीसीए कोर्स की पढ़ाई होती है। लेकिन इन सबके बावजूद संस्था के प्रधान के अभाव में सब कुछ अधूरा लगता है।

जीत दर्ज करने के लिए वोटरों से संपर्क में जुटे प्रत्याशी

बिक्रमगंज। नगर परिषद चुनाव 2023 को लेकर बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र के 27 वार्डो में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। प्रत्याशी अपने नगर परिषद क्षेत्र के 27 वार्डो में सभापति, उपसभापति व वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्डों के मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसके लिए प्रत्याशी सभी हथकंडे अपना रहे हैं।   बताया जाता है कि इसके लिए संभावित प्रत्याशी रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं। कहीं पर चुनावी तिकड़म तो कहीं सादगी के साथ विकास के वायदे को हथियार के रूप में अपनाया जा रहा है। वहीं कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो बुरे दिनों में किए गए सहयोग को वोट के लिए भुनाने में लगे हैं, तो कुछ ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके लिए हमसे बेहतर दूसरा कोई विकल्प ही नहीं है। चौक-चौराहों पर चुनावी चर्चा तेज  अपने-अपने वार्डो एवं नगर परिषद क्षेत्र में निवर्तमान जनप्रतिनिधियों को पूर्ण रूप से मतदाताओं पर भरोसा दिख रहा है। वर्तमान जनप्रतिनिधि बताते हैं कि पांच वर्ष तक जनता का सेवा किए हैं तो इस बार भी जनता का आशिर्वाद जरूर मिलेगा। कुछ ऐसी ही बातों के साथ चौक चौराहों से लेकर नगर परिषद के 27 वार्डो में चुनावी चर्चा का दौर चल रहा है। कुछ लोग संभावित प्रत्याशियों के चरित्र के साथ लोगों के बीच उनके कुशल व्यवहार को केंद्रित कर चुनावी खिचड़ी पकाने में लगे हैं तो वहीं कुछ लोग जातीय समीकरण बनाकर चुनाव का नतीजा निकालने में मशगूल दिख रहे हैं।   प्रत्येक प्रत्याशियों के समर्थक अपने- अपने हिसाब से लोगों के समीप थोथी दलील पेश करते हुए अपने आप को जिताऊ उम्मीदवार घोषित करने में लगे हैं। निवर्तमान जनप्रतिनिधियों के समर्थक अपने नगर परिषद में हुए विभिन्न विकास कार्यों को गिनाकर आम जनता को अपने पाले में लाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

चुनाव चिन्ह के आवंटन के साथ ही सक्रिय हुए अभ्यर्थी एवं उनके समर्थक, प्रिंटिंग प्रेसों पर लगा अभ्यर्थियों का हुजूम

बिक्रमगंज नगर परिषद चुनाव के लिए अभ्यर्थियों को बुधवार को चुनाव चिन्ह आवंटित हो गया । एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार पाल ने अभ्यर्थियों के नाम के आधार पर अल्फाबेट सिस्टम से प्रतीक क्रमांक के आधार पर चुनाव चिन्ह आवंटित किया । चुनाव चिन्ह आवंटन को लेकर कार्यालय खुलने के समय के साथ ही अभ्यर्थी और उनके समर्थक जुटने लगे ।   चुनाव चिन्ह मिलने के साथ ही अभ्यर्थियों का दौरा बढ़ गया । नामांकन के बाद अभ्यर्थी चुनाव चिन्ह नहीं मिलने के कारण लोगों से सिर्फ मिलने-जुलने का काम करते थे । लेकिन बुधवार से अभ्यर्थियों ने डोर टू डोर चुनाव चिन्ह बताते हुए प्रचार अभियान शुरू कर दिया ।   बता दें कि बिक्रमगंज नगर परिषद चुनाव के लिए मुख्य पार्षद पद के लिए 28 , उप मुख्य पार्षद के लिए 14 और वार्ड पार्षद के लिए 98 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं ।

जैव विविधता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बिक्रमगंज शहर के अंजबीत सिंह महाविद्यालय प्रांगण में वनस्पति विज्ञान विभाग की ओर से जैव विविधता दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के बीच निबंध, पेंटिंग, ऑनलाइन फोटोग्राफी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।   प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निमी कुमारी, द्वितीय स्थान रिया कुमारी व तृतीय स्थान पम्मी कुमारी ने प्राप्त किया। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षित कुमार, द्वितीय स्थान सालोनी सिंह और तृतीय स्थान निकिता कुमारी ने प्राप्त किया ।   ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ओम प्रकाश ठाकुर, द्वितीय स्थान ज्योति कुमारी और तृतीय स्थान रेखा कुमारी ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में सालोनी कुमारी, प्रीति कुमारी और रेखा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।   विभागाध्यक्ष डॉक्टर कन्हैया सिंह ने जैव विविधता के पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि आज दुनिया के विकसित और विकासशील देश इस विषय पर चिंतित हैं कि पर्यावरण संरक्षण कैसे किया जाय। धरती का तापमान हर साल बढ़ रहा है। इसके पीछे एक ही मुख्य कारण है कि आज पेड़-पौधों की रक्षा के प्रति सचेत नहीं हैं। विकास के नाम पर हजारों वृक्षों की कटाई तो हो रही है। लेकिन उनके साथ कहीं और नए वृक्ष नहीं लगाए जा रहे हैं जो चिंता का विषय है।   कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह व संचालन डॉ फैजल अहमद इतिहास विभाग ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वनस्पति विभाग के नवनियुक्त अतिथि शिक्षक प्रोफेसर शशि भूषण को भी सभी ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विशाल कुमार, अतिथि शिक्षक सुकेश्वर सिंह, अशोक कुमार सिंह, पंकज कुमार, अमजद अली, कुमारी प्रिया, गजला शाहीन के साथ-साथ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सचिव अक्षय कुमार प्यारे मौजूद रहे।   अंत में वनस्पति विभाग के डॉक्टर कन्हैया सिंह ने उपस्थित छात्र व छात्राओं को बधाई दी और कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करो। श्री सिंह बताया कि जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला उन्हें सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया गया । प्रतियोगिता के लिए कुल 30 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।

वर्तमान का क्षत्रिय समाज अपनी गौरवशाली इतिहास को भूल चुका – आनंद मोहन ‌

बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण मध्य विद्यालय के प्रवेश द्वार के सामने पूर्व सांसद आनन्द मोहन एवं राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह ने किया। अनावरण के पश्चात विशाल समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। क्षत्रिय समाज के कई विगत एवं क्षेत्रीय समाजसेवियों ने भी भाग लिया।   कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवपुर के पूर्व मुखिया अमित सिंह एवं संचालन वर्तमान मुखिया श्वेता सिंह ने किया। वीर कुंवर सिंह फाउंडेशन के निदेशक निर्मल सिंह, करणी सेना के अध्यक्ष अमित सिंह एवं पूर्व एमएलसी कृष्णा सिंह सहित कई लोगों ने महाराणा प्रताप सिंह के जीवन चरित्र विस्तार पूर्वक वर्णित किया।   मुख्य अतिथि आनंद मोहन ने महाराणा प्रताप सिंह की मूर्ति अनावरण कराने पर अमित सिंह को साधुवाद देते हुए समाज के लिए प्रेरणादाई बताया। अपने पूर्वज एवं उनके गौरवशाली इतिहास को सभी जानने की आवश्यकता है। महाराणा प्रताप का हाथी एवं घोड़ा सभी ने राष्ट्र धर्म निभाया है। जिस व्यक्ति के साथ रहने वाला पशु जब देशभक्ति में डूबा हो तो उस व्यक्ति की राष्ट्रभक्ति का वर्णन करना सूर्य को दिखाने जैसा है। क्षत्रिय समाज का इतिहास गौरवशाली बताते हुए उन्होंने तोमर वंश का वर्णन किया। मुगलों को धूल चटाने काम छत्रिय योद्धाओं ने किया। जिनका साथ समाज के दलितों, वंचितों एवं शोषितों ने देने का काम किया। वर्तमान में परिवर्तन के लिए इस समाज को क्षत्रियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का उन्होंने अपील किया। समाज में गिरावट का उन्होंने अपनी गौरवशाली इतिहास को भूल जाना बताया। अपनी परंपरा एवं इतिहास से समझौता नहीं करने का कपिल समाज के लोगों से किया।   मौके पर जिला परिषद प्रभाष चंद्र सिंह, पूर्व जिला परिषद मुन्ना राय, साईं बीएड कालेज के निदेशक धनंजय सिंह, पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, डॉ अरुण कुमार, कंचन देवी एवं मोहम्मद अयूब खान सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

11 दिवसीय यज्ञ का जिला परिषद सदस्य लल्लू पटेल ने फिता काटकर किया शुभारंभ

कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के जागेबराव पंचायत के ब्रह्म स्थान किसुनपुरा मौजा मे रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल के द्वारा फिता काट कर किया गया। सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।   इस मौके पर जिला परिषद सदस्य लल्लू पटेल ने बताया की यह यज्ञ का अनुष्ठान संत सुदामा साईं के द्वारा किया गया है। यह यज्ञ कुल 11 दिन चलेगा 1 जून को समापन की तिथि को भंडारा का आयोजन किया गया है। किशुनपुरा मौजा मे हो रहे यज्ञ मे डिहरमा, पाइया गाँव के जनता का मुख्य रूप से सहयोग है। इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान व प्रवचन से प्राप्त ज्ञान से समाज से बहुत विकृतियाँ सामाप्त होंगी।   वही मौके पर महाराज सुदामा साईं सूचित यादव, सतीश पासवान, त्रिभुअन पासवान, रुंजय सिंह,ब्रजेश राम, सतीश कनौजिया, पिंटू पटेल सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

व्हाई इज लर्निंग रिक्वायर्ड विषय पर किया गया सेमिनार का आयोजन

द डिवाइन पब्लिक स्कूल के सभागार में “व्हाई इज लर्निंग रिक्वायर्ड” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।सिविल कोर्ट बिक्रमगंज के अवर न्यायाधीश संजय सिन्हा ने कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अपना व्याख्यान दिया।   द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने मोमेंटो तथा शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया। अपने व्याख्यान में न्यायाधीश ने बताया कि शिक्षा जीवन में प्रवाह लाती है। नदी के जल में प्रवाह होता है इसलिए उसमें नित्य नवीनता होती है, जबकि तालाब का जल स्थिर होने के कारण गंदा हो जाता है। लर्निंग जीवन को नवीनता प्रदान करती है। जीवन में सतत सीखना जारी रखें। शिक्षा आपको थकने नहीं देती। शिक्षा से अनुकूलता आती है जिसके द्वारा व्यक्ति जीवन की प्रत्येक स्थिति और संघर्ष को झेलने की क्षमता प्राप्त करता है। सेमिनार में आईआईटीअन अमितेश्वर आनंद ने लर्निंग की प्रक्रिया को अपने अनुभव द्वारा विद्यार्थियों को समझाया।   सीबीएसई द्वारा नए पाठ्यक्रम में फिजिकल एजुकेशन के साथ-साथ कला और कौशल को बढ़ावा देने की चर्चा करते हुए उन्होंने सेमिनार को छात्रोपयोगी बताया। इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने पूरे सेमिनार को अपने संबोधन से प्रभावित किया।शिक्षा को उन्होंने जीवन का अभिन्न अंग बताया।सभागार में उपस्थित कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं को जीवन से जुड़ी कई बातों को रोचक तरीके से समझाते हुए कुछ प्रोजेक्ट वर्क भी करवाया। उन्होंने कहा कि सेमिनार से आपकी बौद्धिक क्षमता का विकास होता है।पढ़ाई और सिलेबस तो क्लासरूम के अंग हैं लेकिन शिक्षा का मूल उद्देश्य आपको व्यवहारिक बनाना है और व्यावहारिकता समाज में रहने से आती है। सेमिनार आपको समूह में रहना और कार्य करना सिखाता है।ग्रीष्मावकाश में विद्यार्थियों को आनंद मनाने की जगह पसीना बहाने का उन्होंने संदेश दिया।   सभागार में शिक्षक विजय मिश्र, बलिराम मिश्र, शशि गुप्ता, उपेंद्र कुमार, संगीता सिन्हा, अंकिता कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका और काफी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने किया वट सावित्री की पूजा

पति की दीर्घायु होने की कामना को लेकर सुहागन महिलाओं ने शुक्रवार को अहले सुबह वट सावित्री की पूजा किया। व्रत रखी सुहागन महिलाएं शुक्रवार को सुबह में मंदिर व वट वृक्ष के पास जाकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया।   बिक्रमगंज प्रखंड के धारूपुर, धनगाई, रेड़िया, नोनहर, तेंदुनी सहित शहर और गांवों में महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा। सोमवार की सुबह पूजा अर्चना किया और श्रृंगार सामग्री का दान किया। व्रती महिलाओं ने वट वृक्ष का परिक्रमा किया और धागे लपेटे। इसके बाद सत्यवान और पतिव्रता नारी सावित्री की कथा श्रवण किया और घर जाकर व्रत तोड़ा। ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को सुहागिन महिलाएं वट सावित्रि का व्रत करती हैं व पूजा करती हैं ।   इस दौरान सभी सुहागिन व्रती महिलाओं ने वट वृक्ष की विधि विधान से पूजा व अर्चना की और अपने पतियों के लिए लंबी आयु की भगवान से प्रार्थना की। इस क्रम में व्रती महिलाओ ने वट वृक्ष की पूजा अर्चना करने के बाद उसकी परिक्रमा भी की और अपने लिए अखंड सौभाग्य की कामना भी की। पूजा व परिक्रमा करने वाली व्रती महिलाओं की भीड़ सुबह से ही लगी रहीं । इस दौरान व्रत करने वाली महिलाओं ने वट सावित्री व्रत कथा को सुनकर अपने व्रत को पूर्ण किया।   अरबिंद दूबे ने बताया कि पूराणों के अनुसार वट वृक्ष में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों देवताओं का वास होता है। इसलिए इस दिन सुहागिन महिलाओं अखंड सौभाग्य के लिए पूजन करती हैं। हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए वट सावित्री व्रत बेहद खास माना जाता है। वट सावित्री की पूजा नटवार, काराकाट, संझौली, दिनारा, सूर्यपुरा, दावथ, नासरीगंज, राजपुर प्रखंड में भी पूरी श्रद्धाभक्ति के साथ की गई।

नगर परिषद बिक्रमगंज आम चुनाव में नामांकन के आठवें दिन 46 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

बिक्रमगंज नगर परिषद चुनाव को लेकर अनुमंडलीय कार्यालय परिसर में मंगलवार को 46 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा । जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि मंगलवार को नप चुनाव को लेकर मुख्य पार्षद पद हेतु 13, उप मुख्य पार्षद पद हेतु 7 और पार्षद पद हेतु 26 यानी कुल मिलाकर 46 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया । श्री पाल ने बताया कि कुल अभी तक मुख्य पार्षद पद के लिए 31, उपमुख्य पार्षद पद के लिए 16 और पार्षद पद के लिए 105 प्रत्याशियों ने एनआर कटवाया है ।

सासाराम नगर निगम के आयुक्त के नेतृत्व में जिला स्तरीय समिति ने किया हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण, केंद्र की कार्यशैली की ली जानकारी और सराहा

बिक्रमगंज प्रखंड के घुसियां कला स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण मंगलवार को 15 वीं वित्त आयोग की जिला स्तरीय समिति ने किया। जांच में शामिल टीम का नेतृत्व सासाराम नगर निगम के आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने किया।   उनके साथ निरीक्षण के क्रम में संझौली प्रखंड प्रमुख समीर कुमार भी थे। जबकि टीम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजय कुमार, जिला योजना समन्वयक संजीव कुमार मधुकर, केयर से डिटीएल दिलीप मिश्रा, अर्जुन कुमार, कुश कुमार आदि थे।   निरीक्षण के क्रम में समिति को हेल्थ एंड वैलनेस सेन्टर के उद्देश्यों को विस्तारपूर्वक समझाया गया। हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर दी जाने वाली सुविधाओं, ओपीडी,जांच , प्रसव सेवाओं, सामुदायिक स्वास्थ्य. जागरूकता एवं स्वास्थ्य मेला बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी लिया। यह सेंटर घुसियां कला में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मिशाल के रूप में कार्य कर रहा है। यह संस्थान जिले के अन्य एच डब्ल्यू सी के तौर पर अधिकतर मानको को पूरा करता है।   नगर आयुक्त ने वैलनेस केंद्र प्रभारी डॉ माधवी कुमारी से यहां की सुविधाओं, ओपीडी, टेलीमेडिसिन, एंटीनेटल केयर तथा प्रसव के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा संतोष व्यक्त किया । नगर आयुक्त ने इस संस्थान के कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ माघवी कुमारी के कार्य कि सराहना की एवं कहा कि यह अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के लिए आदर्श है। इस अवसर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार एवं केंद्र की एएनम और मरीज भी थे।