अरवल। उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ अरवल के शिष्टमंडल ने जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन के नेतृत्व में सकरी गांव मे प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को सेवा स्थाई करने के लिए मांग पत्र सौंपा ,पंकज कुमार सुमन ने अपने वक्तव्य में कहा 2018 में हमारी बहाली हुई है उसी समय से आज तक हम अतिथि शिक्षकों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं प्रदान की गई है हम लोगों को प्रतिदिन कार्य दिवस के हिसाब से ₹1000 पारिश्रमिक का भुगतान किया जाता है।
सरकार ने हम अतिथि शिक्षकों को राजपत्रित अवकाश की सुविधा प्रदान नहीं किया है साथ ही महिला अतिथि शिक्षकों को विशेषाअवकाश भी नहीं प्रदान किया गया है जबकि इसी विभाग में सभी महिलाओं को विशेषाअवकाश की सुविधा प्रदान की गई है, और नहीं तो 2018 से आज तक वेतन का पुनर्निक्षण किया गया है।
हम सभी अतिथि शिक्षक सरकार के सभी आदेश को पालन करते आ रहे हैं जैसे चुनाव कार्य, कॉफी मूल्यांकन, कोरोना कल में ड्यूटी इत्यादि प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जी ने अतिथि शिक्षकों की पीड़ा को समझते हुए उन्होंने कहा हम आपकी आवाज बनेंगे और निश्चित रूप से सदन के पटल पर रखेंगे आपकी जो मांगे हैं वह जायज है क्योंकि विगत आप 5 वर्षों से सेवा देते आ रहे हैं इससे अतिथि शिक्षकों के उत्साह में बढ़ोतरी हुई है।
अतिथि शिक्षक अपनी सेवा स्थाई करने के लिए विभिन्न पार्टी के मंत्री और सदस्य से मांग लंबे समय से रखते आ रहे हैं अतिथि शिक्षकों ने यह भी कहा हमारी नियुक्ति नियोजन की सभी प्रक्रियाओं को पालन करते हुए किया गया है हम में से कुछ अब ऐसे भी शिक्षक हैं जिनकी उम्र निकल गई है दूसरी सेवा में भी नहीं जा सकते हैं अतः सरकार से हम अतिथि शिक्षक मांग करते हैं हमारी सेवा स्थाई की जाय जिससे हम अतिथि शिक्षकों में यह डर नहीं रहे कि हमारी सेवा समाप्त हो जाएगी।
इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष राजीव रंजन, राहुल कुमार, सोनू कुमार इत्यादि मौजूद थे।