अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा वंशी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा शेरपुर पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय शेरपुर, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र शेरपुर , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वंशी , राजकीय मध्य विद्यालय कल्याणपुर वंशी , कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय वंशी , प्रखंड कार्यालय भवन वंशी का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा शेरपुर पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 29 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सेविका एवंम सहायिका उपस्थित थी। जिला पदाधिकारी द्वारा स्टॉक पंजी ,किचन, अनाज की क्वालिटी, टॉइलेट की जांच ,कन्या उत्थान योजना पंजी जाँच की गईं । जांच के समय जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों को साफ सुथरा रखने , कंघा करने इत्यादि के बारे मे भी बच्चों को सिखाने हेतु सेविका को निदेशित किया। साथ ही सेविका सुमि कुमारी एवंम सहायिका आशामनि कुमारी को बच्चों के व्यवहार मे सुधार , सभी प्रकार की पंजी अपडेटेड रखने , कन्या उत्थान योजना के लाभुकों की संख्या बढ़ाने हेतु निदेशित किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया की कन्या उत्थान योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है , इसमें तत्परता सें लगना है , लाभुकों की संख्या बढ़ानी है, इसलिए कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगीतत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वंशी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय हेल्थ एजुकेटर , ANM, नर्सेस एवं अन्य उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम OPD का निरीक्षण किया गया। जिसमें 06 बेड लगा हुआ था। तत्पश्चात प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया गया। डेलिवरी सें संबंधित जानकारी मंजू कुमारी ANM द्वारा बताया गया की 29 अप्रैल को लास्ट डेलिवरी हुई है। प्रसव कक्ष काफी छोटा है। नया हॉस्पिटल थाना के समीप निर्माणाधीन है। जिला पदाधिकारी द्वारा दवा वितरण काउंटर , निबंधन काउंटर का निरीक्षण किया गया। कर्मियों की उपस्थित की जांच की गयीं। दवा संबंधी स्टॉक पंजी की जांच की गयीं। साथ ही साथ शीत शृंखला कक्ष मे vaccine स्टॉक सें संबंधित जानकारी प्राप्त की गयीं।साथ ही बायोमेट्रिक उपस्थिति की जांच की गयीं। कर्मियों द्वारा बताया गया की वे प्रतिदिन biometric उपस्थिति दर्ज करते है।जिला पदाधिकारी द्वारा डेलिवरी पंजी , प्रसव की राशि संबंधित पंजी , हीट वेब की तयारी करने , सभी पन्जियो को अद्यतन करने ,पन्जियो का ऑनलाइन मेंटेनेंस करने, परिवार नियोजन को मोटिवेट करने हेतु सख्त निदेश दिया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय कल्याणपुर वंशी , प्राथमिक विद्यालय वंशी , उच्च विद्यालय वंशी , तथा कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया।जहां बच्चों की उपस्थिति , शिक्षकों की उपस्थिति , बच्चों का नामांकन का स्थिति , शिक्षकों द्वारा कक्षा मे पढ़ायें जा रहे विषयों के बारे मे बच्चों सें पूछा गया।साथ ही समय के अनुसार कक्षा लिया जा रहा है की नहीं , किताबें बांटने की स्थिति, पोशाक राशि बंटवारे की स्थिति , शौचालय की स्थिति का घूम घूम कर जायजा लिया गया। साथ ही रसोईघर मे खाने का क्वालिटी चेक किया गया। रसोइया द्वारा बताया गया की आज खाने के मेनू के अनुसार दाल , चावल और सब्जी बना है।विद्यालय निरीक्षण के क्रम मे छुटी के पश्चात कुछ बच्चों को खड़ा देखकर जिला पदाधिकारी द्वारा प्रेक्षा की गयीं। बच्चों द्वारा बताया गया की प्लेट कम है इसीलिय प्रतीक्षा कर रहे।इस्स पर जिला पदाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक को निदेशित किया गया की। प्लेट की वैकल्पिक व्यवस्था करें। बच्चे ऐसे धूप मे नहीं भटके। बेसिक व्यवस्था दुरुस्त रखे। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास की प्रत्येक कमरे मे विज़िट किया। वार्डेन को साफ सफाई को लेकर, मेनू के अनुसार खाना देने , स्नानघर की मरमति करवाने हेतु निदेश दिये। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय वंशी मे अंचलाधिकारी वंशी , प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी वंशी , MOIC वंशी , कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा वंशी , पंचायत तकनीकी सहायक, कनीय अभियंता के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयीं। जिसमें आवास योजना , शौचालय की स्थिति , लोक सेवाओं का अधिकार काउंटर की स्थति , मनरेगा द्वारा वंशी मे किये जा रहे कार्यों की स्थति , पंचायत सरकार भवन की स्थिति के विषय मे जानकारी प्राप्त की गयीं।तथा प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को बैठक करने हेतु निदेशित किया। जिला पदाधिकारी द्वारा आम जन की समस्या सुनने, उसका समाधान करने हेतु निदेशित किया।साथ की पदाधिकारियों को समय पर आने एवंम क्षेत्र भ्रमण कर समस्या का समाधान करने हेतु निदेशित किया। इस दौरान जिला पदाधिकारी महोदया ने जन प्रतिनिधियों सें भी मुलाकात की , समस्या को सुना एवंम संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया।