Bakwas News

बकरी पालन योजना को लेकर पशु चिकित्सा केंद्र में बैठक

पशु चिकित्सा केंद्र बिक्रमगंज प्रांगण में पशु चिकित्सा पदाधिकारी आकाश दीप ने किसानों के साथ बैठक की। बैठक में बकरी पालन योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा बकरी पालन योजना की शुरुआत की गई है|   इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के जो भी बेरोजगार युवक हैं, वे अपना खुद का बकरी पालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, क्योंकि बकरी पालन व्यवसाय में बकरी पालन शेड बनाने के लिए बिहार सरकार के द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी|   इसके अलावा बिहार के किसान भाई जो खेती किसानी के साथ-साथ बकरी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं| वे भी इस योजना का लाभ उठाकर बकरी पालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं| बकरी पालन व्यवसाय में होने वाले कुल खर्च का लगभग 60% तक की सब्सिडी बिहार सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी| उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग की बकरी पालन योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन हो रहा है।   जिसमें 10 बकरी 1 बकरा, 20 बकरी 1 बकरा, 40 बकरी 2 बकरा इसी तरह से देने की योजना है। बकरी पालन के लिए सरकार सामान्य जाति को 50 प्रतिशत और अनुसूचित जाति को 60 प्रतिशत अनुदान देगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक पशुपालक बकरी पालन कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।   उन्होंने कहा इस योजना का लाभ उठाने के लिए जो भी किसान इच्छुक हैं वे उनसे संपर्क कार्यालय में या मोबाइल से कर सकते हैं। सभी सम्भव सहयोग करने के लिए विभाग तत्पर है। बैठक में किसान संत सिंह, सुदामा यादव, सुरेश चौधरी, सिकंदर राम, हृदयानंद पासवान आदि थे।

पूर्व वार्ड पार्षद के पुण्यतिथि पर बच्चों के बीच बांटी गई पाठ्य सामग्री

बिक्रमगंज नगरपरिषद के पूर्व वार्ड पार्षद धनगाईं निवासी स्व. कमलेश सिंह की पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव धनगाईं में मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने स्व. सिंह के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। लोगों ने दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। तथा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की। लोगों ने उन्हें एक समाजसेवी और गरीबों के संरक्षक बताया।   इस मौके पर धनगाईं और नगर के आसपास के दर्जनों स्कूली बच्चों का कापी, कलम, रेजर, कटर सहित विभिन्न तरह की पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। नगर परिषद कर्मी रंगबहादूर सिंह, माधुरी सिंह, राहुल प्रियदर्शी, निधि सिंह, संतोष कुमार सिंह, उत्कर्ष सिंह, स्वातिका सहित कई लोगों ने स्व. सिंह के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के शिकायत पर प्रखंड प्रमुख ने की एसएफसी गोदाम का निरीक्षण

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को शिकायत पर प्रखंड प्रमुख बिक्रमगंज राकेश कुमार सिंह उर्फ वाली सिंह ने बिस्कोमान परिसर में स्थित एस एफ सी के गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ बिक्रमगंज अमित प्रताप सिंह भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कई तरह की खामियां पाई गई।   प्रमुख ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने शिकायत की थी कि एस एफ सी गोदाम पर कभी भी गोदाम प्रबंधक नहीं रहते हैं। कई नाजायज कर्मियों को रख कर काम कराते हैं। ये लोग राशन कम वजन में देते है और शिकायत करने पर यहां तैनात प्रबंधक के लठैत दुर्व्यवहार करते हैं तथा मारपीट करने को तैयार हो जाते हैं। कई माह से बोला के राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है।   उधर ट्रांसपोर्टर दुकान तक राशन नहीं पहुंचाते है, साथ हीं पालदारी की मांग करते हैं। दुकानदारों के इन शिकायतों की जांच की गई तो लगभग सभी शिकायतें सही पाई गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभाग के वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट किया जाएगा और गोदाम प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जाएगी।

रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर द डिवाइन पब्लिक स्कूल में कराया गया राखी प्रतियोगिता

भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार की पूर्व संध्या पर द डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बच्चों के बीच राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।विद्यालय के विभिन्न हाउस के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंग-बिरंगी मनमोहक राखियों ने सबका मन मोह लिया।   निर्णायक मंडली के द्वारा सभी हाउस से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों का चयन किया गया। सरस्वती हाउस की यशोदा कुमारी ने प्रथम, अनुष्का ने द्वितीय तथा हिमांशु कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नर्मदा हाउस की अंजली ने प्रथम, रिमझिम ने द्वितीय तथा ऋचा और शिवन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गंगा हाउस की रिया पटेल ने प्रथम, रेशमा और सान्या ने द्वितीय तथा रौशनी सिंह और रौशनी कुमारी की जोड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।   इसी प्रकार यमुना हाउस की समीक्षा ने प्रथम, तान्या कुमारी ने द्वितीय तथा अद्विता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।   इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की क्रिएटिविटी को बढ़ाने के लिए समय – समय पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। राखी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का हुनर उभरकर सामने आया है। राखियों के निर्माण के लिए पूरी तरह से इको-फ्रेंडली चीज़ें प्रयुक्त हुई हैं। इससे विद्यार्थियों की पर्यावरण के प्रति संवेदना का भी पता चलता है।रक्षाबंधन का त्योहार समाज के सभी लोगों को सुरक्षा एवं कर्तव्य का स्मरण कराता है।   इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अभिषेक कुमार,आनंद कुमार, राहुल कुमार सिंह, प्रशासिका कुमारी अर्चना सिंह, संगीता सिन्हा इत्यादि मौजूद रहे।

महाविद्यालय के स्थापना दिवस पर संस्थापक को किया नमन

अनजबित सिंह महाविद्यालय के स्थापना दिवस पर संस्थापक स्वर्गीय नेपाल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रशासक और महाविद्यालय कर्मियों ने नमन किया।   महाविद्यालय के प्रशासक सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता अविनाश कुमार ने कहा कि एक किसान परिवार में जन्मे नेपाल सिंह ने 1957 में महाविद्यालय की स्थापना की जो अपने आप में एक मिशाल के तौर पर सदियों तक याद रखा जाएगा। उस जमाने में ग्रामीण क्षेत्र लोग पढ़ाई लिखाई के बारे में भी नहीं सोंचते थे। देश 1957 के दस साल पहले यानी 1947 में आजाद हुआ था। गरीबी, अशिक्षा भुखमरी विरासत में मिली थी। अंग्रेजों ने देश को खोखला कर दिया था। किन्तु आजादी के दस साल बाद ही ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने के लिए नेपाल सिंह जी, जो शुद्ध रूप से एक किसान के बेटे थे ने महाविद्यालय की स्थापना की।   एक किसान द्वारा महाविद्यालय की स्थापना उस जमाने में कोई सोंच भी सकता था। लेकिन नेपाल बाबु ने इसको साकार किया। इससे उनके दूरदर्शी सोंच की जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है। आज हजारों लड़के लड़कियां इस महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। अनगिनत छात्र छात्राएं यहां से शिक्षा प्राप्त करने के सरकारी और निजी क्षेत्र में काम करते हुए समाज की सेवा में लगे हैं।   प्रशासक ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से अपील की कि आप प्रतिदिन कॉलेज में आएँ और नियमित रूप से क्लास करें। अभिभावकों से भी अपील की वे अपने बच्चों को नियमित रूप से क्लास करने के लिए प्रोत्साहित करें। राजभवन और सरकार के स्तर पर निर्देश दिया गया है कि जिन छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं है होगी उन्हें परीक्षा फार्म भरने से रोक दिया जाए। सभी विषय में शिक्षक उपलब्ध हैं। उन्होंने छात्रों से कहा है कि अगर कोई शिक्षक क्लास नहीं लेते हैं उनके बारे में तत्काल प्रशासक को सूचना दी जाय। वैसे हमारे शिक्षक प्रतिदिन कॉलेज में आते हैं और क्लास लेने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कर्मियों को भी कहा कि आप छात्रों के काम का निबटारा करने में कोताही नहीं करेंगे। महाविद्यालय छात्रों के लिए ही बना है। इसलिए उनको कोई परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जाय।   अंत में प्रशासक ने महाविद्यालय के संस्थापक पूजनीय नेपाल सिंह जी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वे उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें और महाविद्यालय का चतुर्मुखी विकास हो इसकी मंगल कामना की। मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका, शिक्षकेत्तर कर्मी और छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

ससुराल गया युवक लापता, दस दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, परिजन बेहाल

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर गांव से अपने ससुराल गया युवक लापता, दस दिनों बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका है।   परिजन बेहाल है। बताया जाता है कि नोनहर निवासी बीरेन्द्र राम का 20 वर्षीय पुत्र विकास राम 17 अगस्त को अपने दादा जामदार राम के साथ अपने ससुराल औरंगाबाद जिला के मोर डिहरी गया था। दो दिनों बाद उसके दादा वापस गांव लौट आए।   उसके एक दिन बाद युवक अपने ससुराल के लोगों से शौच करने सोन नदी के तट की ओर जाने की बात कह निकला, लेकिन वापस लौटकर नहीं आया। काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तब परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक के गायब होने से उसकी पत्नी और परिवार वालों का बुरा हाल है।

गणिनाथ महोत्सव को लेकर रविवार को हुई वैश्य परिवार की बैठक

लक्ष्मी नारायण मार्केट बिक्रमगंज के सभागार में वैश्य परिवार की एक बैठक नगरपरिषद बिक्रमगंज के पूर्व सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में की गई।   बैठक में आगामी 9 सितंबर को गणिनाथ मंदिर बिक्रमगंज के प्रांगण में आयोजित गणिनाथ महोत्सव को सफल बनाने को लेकर चर्चा किया गया।   गुप्तेश्वर प्रसाद बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि महोत्सव में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ, सांसद महाबली सिंह, विधान पार्षद राधाचरण सेठ, विधायक सुदामा प्रसाद, विधायक राजेश गुप्ता, विधायक अरुण कुमार सिंह, विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद श्रीकृष्ण कुमार सिंह, पूर्व विधायक राजेश्वर राज, पूर्व विधायक संजय यादव, जदयू नेता आलोक सिंह सहित कई प्रदेश और जिला स्तर के नेता भाग लेंगे।   बैठक में नरेंद्र गुप्ता, लारा गुप्ता, हरेराम गुप्ता, अमन गुप्ता सहित कई लोग शामिल थे।

बिक्रमगंज के वार्ड-27 में किया गया आम सभा का आयोजन

रविवार को बिक्रमगंज के वार्ड-27 में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खैरुन निशा ने किया। बताते चले कि ऊक्त बैठक वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शेरा खान के द्वारा जनहित की समस्याओं को लेकर तथा वार्ड के उत्थान को लेकर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी।   जिसमें में शेरा खान ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि वार्ड-27 में दो अदद चापाकल कल लगाने, पीसीसी निर्माण, नाली मरम्मती एवं पेभर ब्लॉक स्लैब निर्माण आदि जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को कराने की योजना है। इसे नगरपरिषद के बोर्ड की बैठक में शामिल करा दिया गया है।   योजना स्वीकृत होने पर प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। बैठक में नजिर हसन, आदिल खान, टिंकू खान, मोनिर आलम, अमानत खान, मौला अंसारी, बसीर खान, अखलाक खान, मुस्ताक हुसैन आदि उपस्थित थे।

अज्ञात वाहन ने मारी बाइक में टक्कर, बाइक चालक की मौत, घर में पसरा मातम, भोजपुर जिला के हसनबाजार से कार्य कर लौट रहा था घर

आरा-सासाराम पर पर थाना क्षेत्र के मठिया गांव के समीप शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई।   घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक युवक बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र के आरा रोड़ स्थित निवासी भरत साह का 28 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार शुक्रवार को भोजपुर जिला के हसनबाजार से किसी कार्य के लिए अपनी हीरो बाइक से गया हुआ था। कार्य पूरा कर वह अपने घर बिक्रमगंज के लिए लौट रहा था।   इसी क्रम में बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मठिया गांव के समीप मुख्य आरा-सासाराम मुख्य सड़क पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की खबर सुनते ही स्थानीय ग्रामीण लोगों की घटना स्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी।   जबकि मृतक के परिजनों को घटना की खबर मिलते ही घर में मातम मच गया। घटना के बाद माता-पिता सहित पत्नी सदमे में डूब गए है। बताया जाता है कि मृतक पिंटू की शादी करीब 3 साल पूर्व ही हुई थी। जिसके दो मासूम बच्चे भी है।   दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए कानूनी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया।

शिक्षक बहाली परीक्षा बिक्रमगंज में शांतिपूर्वक हुई संपन्न

शिक्षक बहाली को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में अनुमंडल मुख्यालय के सभी पांच परीक्षा केंद्रों पर कुल 5 हजार 4 सौ 70 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।   बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से एक लाख 70 हजार 461 पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं। अनुमंडल मुख्यालय में लगभग साढ़े पांच हजार परीक्षार्थी शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा में हिस्सा लिए। यह परीक्षा पहले दिन शुक्रवार को दो पालियों में आयोजित की गई।   शनिवार को भी दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके मद्देनजर बिक्रमगंज नगर में भारी संख्या में लोग जुटे है। बसों, ट्रेनों व होटलों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। काफी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन और मंदिरों में रात गुजारे। वहीं, आज परीक्षा केंद्र भी भीड़ से खचाखच भरे थे।   सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करने से पहले उम्मीदवारों को सुरक्षा जांच से गुज़रना पड़ा। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों से बेल्ट खुलवा लिया गया था। इसके साथ ही यहां पार्किंग में परीक्षार्थियों ने अपने बैग टांगे हुए थे।   परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी के साथ महिला पुरुष पुलिस के जवान शामिल तैनात किये गये थे।   उच्च माध्यमिक विद्यालय बिक्रमगंज में दंडाधिकारी बीडीओ बिक्रमगंज अमित प्रताप सिंह, पुलिस अधिकारी सहायक अवर निरीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह, अनजबित सिंह महाविद्यालय बिक्रमगंज में दंडाधिकारी राजस्व अधिकारी दिव्य प्रकाश, पुलिस अधिकारी सहायक अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार, डीएवी सेमरा में दंडाधिकारी बिक्रमगंज सीओ आलोक चंद्र रंजन, पुलिस अधिकारी सहायक अवर निरीक्षक महेंद्र प्रसाद, विन्यदा अकादमी बिक्रमगंज में दंडाधिकारी बीडीओ राजपुर रविराज और राजस्व अधिकारी नासरीगंज चंदन कुमार, द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां में दंडाधिकारी बीडीओ नासरीगंज मो जफ्फार इमाम, पुलिस अधिकारी सहायक अवर निरीक्षक राकेश कुमार को पुलिस के जवानों के साथ तैनात किये गये थे।   परीक्षा के पहली पाली में सभी परीक्षा केंद्रों पर 2736 तथा दूसरी पाली में 2734 परीक्षार्थी शामिल हुए। सभी परीक्षा केंद्रों पर जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार सीसीटीवी कैमरे, बायोमेट्रिक मशीन और मोबाइल जैमर की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा संपन्न होने पर परीक्षार्थियों और आम लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। लोग जहां परेशान रहे, वहीं पुलिस अधिकारी निष्क्रिय दिखे।