Bakwas News

चंद्रयान-3 के इतिहास रचते ही विश्व में भारत ने लिखा सौर गाथा की मिसाल : डॉ० मनीष

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पूरी होते ही भारत ने अंतरिक्ष में विश्व इतिहास रच दिया। जिसकी खबर सुनते ही पूरा भारत खुशियों में झूम उठा। इस अवसर पर बिहार भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री व सीनेट सदस्य वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा डॉ० मनीष रंजन ने खुशी जाहिर करते हुए देशवासियों सहित देश के इसराें वैज्ञानिकों को बधाई दी।   उन्होंने कहा कि 23 अगस्त का यह पल भारतीय इतिहास में गौरव का दिन है गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय स्पेस सेक्टर में आज का दिन नया इतिहास रच दिया। जो क्षण जीत के चंद्रपथ पर चलने के युग को दर्शाता हैं। यह क्षण अभूतपूर्व है। यह भारत के संखनाद का दिन है।   यह नए भारत के जयघोषणा का है। जिसमें देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के इसरो वैज्ञानिकों के साथ हौसला अफजाई करते हुए, भारत के लिए इतिहास रचने का अद्भुत कारनामा कर दिखाया है। जो सुनहरा क्षण देश के 140 करोड़ लोगों के समार्थ्य को दर्शाता है। साथ ही साथ देश के लिए यह नई उर्जा में विश्वास का क्षण है। जो भारत के उदयीमान भाग्य का अह्वान का क्षण बन गया है।

भारत मून मिशन की सफलता के लिए द डिवाइन पब्लिक स्कूल में किया गया हवन-पूजन

भारत का मून मिशन यानी चंद्रयान-3 के लैंडर की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के लिए द डिवाइन पब्लिक स्कूल परिसर में पूजन एवं हवन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। चंद्रयान -3 के पास साउथ पोल पर सबसे पहले उतरने का मौका है। यहां अबतक कोई नहीं उतर पाया है। मिशन की सफलता के लिए देश में जगह – जगह पर हवन कराए जा रहे हैं।   विदित हो कि 23 अगस्त की शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रयान 3 चांद के साउथ पोल की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा। अब तक कोई भी देश चाँद के साउथ पोल पर नहीं उतरा है। इसरो के वैज्ञानिकों का दावा है कि चाहे कुछ भी हो जाए लैंडिंग होकर रहेगी। यहीं भरोसा भारत को चाँद के दक्षिणी ध्रुव पर उतारने वाला दुनिया का इकलौता देश बना सकता है।   इस ऐतिहासिक अवसर पर द डिवाइन पब्लिक स्कूल के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने भी चंद्रयान -3 की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक घड़ी में हम सभी भारतीय एकजुट होकर इस मिशन की सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।   आज हमारे वैज्ञानिक ऐसा इतिहास रचनेवाले हैं जिसकी गूंज न सिर्फ धरती बल्कि पूरे ब्रह्मांड में सुनाई देगी।चंद्रमा और ब्रह्माण्ड के रहस्यों को खोलने के लिए इस मिशन की सफलता बहुत जरूरी है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं व शिक्षक – शिक्षिकाओं ने हवन किया।

मुखिया संघ ने अपनी 29 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना

बिहार प्रदेश मुखिया संघ के आहवान पर मुखिया संघ बिक्रमगंज ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया। धरना स्थल पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष विनय प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में एक सभा की गई। जिसे संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों के अधिकारों में की जा रही कटौती के खिलाफ प्रदेश मुखिया संघ के आहवान पर प्रखंड के मुखिया 16 से 31 अगस्त तक बहिष्कार कर रहे हैं।   ग्राम पंचायत को 73 वां संविधान संशोधन के अनुरूप प्रदत 29 अधिकारों को पूर्ण रूपेण ग्राम पंचायत को दिया जाए, ग्राम सभा की रक्षा हेतु ग्राम सभा से पारित निर्णयों को शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए, ग्राम सभा से चयनित योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए व सरकार ग्राम सभा में अनावश्यक हस्तक्षेप बंद करे, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में ब्रेडा असफल हो चुकी है, इसे पुनः ग्राम पंचायत को सौंपा जाए एवं इस योजना का नाम ग्राम प्रधान सोलर स्ट्रीट लाइट योजना रखा जाए सहित 29 सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन बीडीओ अमित प्रताप सिंह को दिया गया।   धरना में मुखिया मीना देवी, नीतू कुमारी, आभा देवी, अनिता देवी, लवजी गौतम, मनोज कुमार, नितू देवी, शहनाज खातून, रेखा सिंह, श्वेता सिंह, राजेन्द्र प्रसाद शामिल थे।

बकाया राशि रहने के कारण विद्युत कनेक्शन कटने के पश्चात जलाना पड़ा महंगा, विभाग ने लगाया जुर्माना

बिलिंग गुणवत्ता एवं बकायेदार उपभोक्ताओं की जांच को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर कनीय विद्युत अभियंता, सूर्यपुरा प्रदीप कुमार प्रजापति ने बिजली चोरी के आरोप में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।   कनीय अभियंता ने बताया कि बीच शिओबाहर निवासी मनोज शर्मा बकाया पर विद्युत कनेक्शन कटने के पश्चात अवैध रूप से तार जोड़कर जलाते पकड़े गए है। उन पर 49921 तथा सूर्यपुरा के पप्पू कुमार मेहरा पर 14294 रुपये जुर्माना लगाया गया है।   सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया कि बिजली की चोरी करते पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत सूर्यपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज अंतर्गत चालू माह में 39 व्यक्तियों पर विद्युत ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है।

वाटर सह चिल्ड प्लान्ट का सांसद ने किया उद्घाटन

वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर, बिक्रमगंज में 9 लाख की लागत से लगे वाटर सह चिल्ड प्लान्ट का काराकाट सांसद महाबली सिंह ने रविवार को उद्घाटन किया।   उद्घाटन के बाद महाविद्यालय में सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने बिहार के प्राचीन व्यवस्था का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब यहां सौहार्द की गंगा बहती थी। जाति, वर्ग एवं संप्रदाय का कोई महत्व नहीं था। सभी सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक दूसरे का सहयोग एवं समर्थन करते हुए जीवन यापन करते थे। जिसे बिहार के विकासपुरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में जीवंत करने का काम किया। परंतु विगत कुछ वर्षों से राजनीतिक महत्वाकांक्षा रखने वाले लोगों ने बिहार के सौहार्द को कमजोर करते हुए जातीय, वर्ण एवं सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का काम किया है। जिससे वर्तमान में समाज को काफी क्षति पहुंचा है। जिस पर चिंतन करने की आवश्यकता बताया।   वही भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डॉ मनीष रंजन ने सांसद सहित अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। सांसद के कार्यों को सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सौभाग्य है कि काराकाट को महाबली सिंह जैसे सांसद प्राप्त हुए हैं।   मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष जवाहर सिंह, सांसद प्रतिनिधि सूर्यवंश कुशवाहा, नगर पंचायत काराकाट के चेयरमैन प्रतिनिधि मुन्ना भारती, लल्लन चौरसिया, प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह, प्राचार्य सुरेंद्र सिंह, मुखिया विनय प्रकाश चौधरी एवं प्राचार्य अमरेंद्र मिश्र सहित कई लोग उपस्थित थे।

चार माह से नगर परिषद के कई वार्डों में पेयजल आपूर्ति ठप

नगर परिषद बिक्रमगंज के वार्ड संख्या 7, 8, 9 और 10 में पिछले चार माह से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। बताया जाता है कि पेयजल आपूर्ति के लिए लगाये गए पाइप लाइन के जगह-जगह लिकेज होने से पानी सड़कों और गलियों में पसरा रहा था। इसकी शिकायत जब स्थानीय लोगों ने संबंधित कंपनी बुडको के अधिकारियों से की तो वे पाइप की मरम्मती कराने के बजाए आपूर्ति हीं बंद कर दिया।   इससे खासकर गरीब और कमजोर वर्ग के लोग शुद्ध पेयजल से वंचित हो गए है। अमीर परिवार के लोग तो बिजली मोटर का उपयोग कर अपनी पेयजल की आवश्यकता की पूर्ति कर लेते हैं, लेकिन गरीब लोग को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वे पीने के पानी मोहल्ले के संभ्रांत लोगों के घर जाकर लेने को विवश हैं। स्नान करना कपड़ा धोना या घरों की साफ-सफाई करना तो काफी मुश्किल हो गया है।   इस संबंध में वार्ड पार्षद सैफ अली बताते है कि पाइप की मरम्मती के लिए लिए पिछले तीन माह पूर्व विभागीय अधिकारियों को पत्र दिया गया। लेकिन वे पाइप बदलने के बजाय आपूर्ति हीं बंद कर दिये। जिससे लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।   पेयजल की समस्या से जूझ रहे नटवार रोड, धनगाईं, अनुमंडलीय अस्पताल रोड के लोगों ने बताया कि यदि विभाग के द्वारा तत्काल शुद्ध पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं किया जाता है तो आन्दोलन के लिए विवश होंगे। जिसमें सड़क जाम विभागीय कार्यालय में ताला बंदी भी की जा सकती है

विद्युत विभाग ने 9 बकाएदार उपभोक्ताओं पर भेजी लीगल नोटिस एवं कर रही है नीलामवाद की कार्रवाई

बिक्रमगंज। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज अंतर्गत सभी प्रशाखाओं में राजस्व वसूली को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे बिजली चोरी को लेकर जुर्माना एवं प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।   बकायेदार उपभोक्ताओं के विरुद्ध विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए विद्युत कनेक्शन काटा जा रहा है। पूर्व में जो बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया था एवं अब तक बकाए राशि का भुगतान नहीं किया गया है, उन पर नीलामवाद दायर की जा रही है। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को बिक्रमगंज शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर नीलामवाद दायर करने के लिए सब्जी मंडी के खुशी चंद गुप्ता, ढिबरा मोहल्ला के बृज मोहन राय, बड़ी मस्जिद के निकट के मो. असगर अली, नटवार रोड के गोपाल भट्ट, मनबोध नगर के संतोष कुमार, सोनार मोहल्ला के कुबेर कुमार, नासरीगंज रोड के हरेराम सिंह, जनार्दन पांडेय, सासाराम रोड के चंदन कुमार को लीगल नोटिस भेजी गई है।   ऊक्त उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध कटने के बाद भी बकाया राशि जमा नही करने के कारण बिहार और उड़ीसा लोक मांग वसूली अधिनियम, 1914 के तहत नीलामवाद दायर किया जा रहा है। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया कि जो भी उपभोक्ताओं का बकाया राशि रहने के कारण विद्युत कनेक्शन काटा जाता है तो सक्षम प्राधिकारी से किस्तीकरण कराने के पश्चात बकाया राशि एवं पुनः विद्युत संयोजन शुल्क जमा करने के पश्चात विद्युत का उपभोग करे एवं अनावश्यक होने वाली परेशानियों से बचें।   राजस्व संग्रहण को लेकर बार बार उपभोक्ताओं से बिजली बिल जमा करने की आग्रह के बावजूद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने को लेकर चालू सप्ताह में 33 उपभोक्ताओं पर नीलामवाद की कार्रवाई के लिए लीगल नोटिस भेजी गई है।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर कराया गया गोद भराई का रस्म

मातृ पोषण स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण की जानकारी के साथ गोद भराई रस्म का आयोजन किया गया।   बाल विकास परियोजना बिक्रमगंज अंतर्गत घुसियां खुर्द पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 148 अंबाडीह टोला पर विशेष गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के सभी सेविकाओं की उपस्थिति में गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार वितरण के साथ बेहतर पोषण और प्रसवपूर्व जांच की जानकारी दी गई।   कार्यक्रम में क्षेत्र की लाभार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सेविका ने कहा कि गोद भराई रस्म का उद्देश्य महिलाओं में पोषण को लेकर जागरूकता बढ़ाना है।   गर्भावस्था में महिलाओं को खान-पान द्वारा अपने गर्भस्थ बच्चे का भी ध्यान रखना होता है। प्रतिदिन हरे साग-सब्जी, मूंग का दाल, सतरंगी फल, सूखे मेवे एवं दूध, सप्ताह में दो से तीन बार अंडे, मांस, गर्भवती महिला को खाना चाहिए। इस अवसर पर महिलाओं को उपहार स्वरूप पोषण की थाली भेंट की गई।   जिसमें सतरंगी थाली व अनेक प्रकार के पौष्टिक भोजन पदार्थ शामिल किया गया। गर्भवती महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर और टीका लगाकर गोद भराई की रस्म पूरी की गई। उक्त अवसर पर महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाया गया।

लूटपाट कर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ कर किया गिरफ्तार

काराकाट  थाना क्षेत्र के सकला बाजार के पास मैजिक गाड़ी से लूटपाट कर भाग रहे अपराधियों को पुलिस काराकाट थाना क्षेत्र के पांडेय डिहरी गांव के पास से खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया।   घटना के संबंध में बताया जाता है कि काराकाट थाना क्षेत्र के चौगाई निवासी सरोज कुमार शर्मा सेंट्रिंग का सामना मैजिक गाड़ी से लेकर सकला बाजार की ओर जा रहे थे कि बाइक सवार तीन अपराधी हथियार का भय दिखाकर सकला बाजार के पास बाइक रोक लिया। और दस हजार रुपए नकद तथा मोबाइल लूट कर भाग निकले।   पीड़ित ने मोबाइल से इस संबंध में तत्काल पुलिस को जानकारी दी। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों का पीछा कर थाना क्षेत्र के पांडेय डिहरी गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों के पास से दस हजार रुपए नकद, चार मोबाइल और लूट कांड में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया।   एसडीपीओ शशिभूषण सिंह ने बताया कि काराकाट थाना कांड संख्या 261/23 दर्ज कर इसके आलोक में सुसंगत धारा 392/ 411 भा० द० वि० प्राथमिकी अभियुक्त पुनीत तिवारी उर्फ छोटू तिवारी, मनीष कुमार एवं रितु रंजन सिंह तीनों साकिम करथ थाना तरारी जिला भोजपुर के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया।   श्री सिंह ने कहा कि उपरोक्त अंकित तीनों अपराधकर्मियों ने एक ही बाइक पर सवार होकर वादी के मैजिक गाड़ी बीआर 26 E 8651 से सेंट्रिग का सामान लादकर ग्राम सकला की ओर जाने के दौरान वादी के गाड़ी को आगे से घेरकर व रोकवाकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर पैसे और मोबाइल को छीनकर भागने के क्रम में काराकाट पुलिस ने गिरफ्तार किया।   उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के द्वारा त्वरित संज्ञान में लेते हुए गश्ती दल को सूचना से अवगत कराते हुए अपराधकर्मियों को पीछा करने हेतु निर्देशित किया तथा स्वयं एक अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ अपराधकर्मियों के भागने के दिशा में हरिहरपुर से पीछा करते हुए थाना क्षेत्र के पांडेय- डिहरी हनुमान मंदिर के समीप से भागते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मौके वारदात गिरफ्तार तीनों अपराध कर्मियों के पास से वादी के पास से छीने गए सामान को बरामद किया गया ।   श्री सिंह ने बताया कि तीनों अपराध कर्मियों के पास से नगद ₹1000, चार मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराध कर्मियों का अपराधिक इतिहास स्थानीय थाना से पता किया जा रहा है।

जिला निबंधन परामर्श केंद्र पंचायतों में जाकर लाभार्थियों का करेगा निबंधन

बिक्रमगंज। जिला निबंधन परामर्श केंद्र रोहतास की एक बैठक प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को की गई। जिसकी अध्यक्षता डीआरसीसी इंदू चक्रवर्ती ने की। बैठक में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC), रोहतास के माध्यम से संचालित योजनाओं जैसे बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा योजना की जानकारी देते हुए प्रखंड के सभी पंचायतों में जाकर छात्र-छात्राओं को योजनाओं का लाभ देने के लिए निबंधन करने की बात कही।   बैठक में शामिल पंचायत सचिव, विकास मित्र एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कर्मी अपने अपने पंचायतों में जाकर छात्र-छात्राओं को योजनाओं की जानकारी देंगे तथा योजनाओं के लाभ प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को निर्धारित तिथि को निबंधन केंद्र तक लाने का प्रयास करेंगे।   उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में 18 अगस्त से 02 सितंबर तक अलग-अलग पंचायतों में निबंधन का कार्य किया जाएगा। 18 अगस्त को इंदू-तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज और घुसियां कला, 19 को एएस कालेज बिक्रमगंज, 21 को पंचायत सरकार भवन मानपुर, 22 को पंचायत भवन सिअरूआं और कुसुम्हरा, 24 को पंचायत भवन खैरा भूधर और घुसियां खुर्द 25 को पटेल महाविद्यालय घुसियां खुर्द, 26 को पंचायत भवन जमोढ़ी, 28 को जोन्ही और सामुदायिक भवन नुआंव में काउंसलिंग किया जाएगा।   सभी पंचायतों मे उक्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने और काउंसलिंग केंद्र तक छात्र-छात्राओं को लाने की बात कही। बैठक में बीडीओ अमित प्रताप सिंह, प्रखंड के सभी पंचायत सचिव और विकास मित्र उपस्थित थे।