Bakwas News

मुखिया संघ ने अपनी 29 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना

बिहार प्रदेश मुखिया संघ के आहवान पर मुखिया संघ बिक्रमगंज ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया। धरना स्थल पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष विनय प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में एक सभा की गई। जिसे संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों के अधिकारों में की जा रही कटौती के खिलाफ प्रदेश मुखिया संघ के आहवान पर प्रखंड के मुखिया 16 से 31 अगस्त तक बहिष्कार कर रहे हैं।

 

ग्राम पंचायत को 73 वां संविधान संशोधन के अनुरूप प्रदत 29 अधिकारों को पूर्ण रूपेण ग्राम पंचायत को दिया जाए, ग्राम सभा की रक्षा हेतु ग्राम सभा से पारित निर्णयों को शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए, ग्राम सभा से चयनित योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए व सरकार ग्राम सभा में अनावश्यक हस्तक्षेप बंद करे, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में ब्रेडा असफल हो चुकी है, इसे पुनः ग्राम पंचायत को सौंपा जाए एवं इस योजना का नाम ग्राम प्रधान सोलर स्ट्रीट लाइट योजना रखा जाए सहित 29 सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन बीडीओ अमित प्रताप सिंह को दिया गया।

 

धरना में मुखिया मीना देवी, नीतू कुमारी, आभा देवी, अनिता देवी, लवजी गौतम, मनोज कुमार, नितू देवी, शहनाज खातून, रेखा सिंह, श्वेता सिंह, राजेन्द्र प्रसाद शामिल थे।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment