Bakwas News

लूटपाट कर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ कर किया गिरफ्तार

काराकाट  थाना क्षेत्र के सकला बाजार के पास मैजिक गाड़ी से लूटपाट कर भाग रहे अपराधियों को पुलिस काराकाट थाना क्षेत्र के पांडेय डिहरी गांव के पास से खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया।

 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि काराकाट थाना क्षेत्र के चौगाई निवासी सरोज कुमार शर्मा सेंट्रिंग का सामना मैजिक गाड़ी से लेकर सकला बाजार की ओर जा रहे थे कि बाइक सवार तीन अपराधी हथियार का भय दिखाकर सकला बाजार के पास बाइक रोक लिया। और दस हजार रुपए नकद तथा मोबाइल लूट कर भाग निकले।

 

पीड़ित ने मोबाइल से इस संबंध में तत्काल पुलिस को जानकारी दी। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों का पीछा कर थाना क्षेत्र के पांडेय डिहरी गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों के पास से दस हजार रुपए नकद, चार मोबाइल और लूट कांड में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया।

 

एसडीपीओ शशिभूषण सिंह ने बताया कि काराकाट थाना कांड संख्या 261/23 दर्ज कर इसके आलोक में सुसंगत धारा 392/ 411 भा० द० वि० प्राथमिकी अभियुक्त पुनीत तिवारी उर्फ छोटू तिवारी, मनीष कुमार एवं रितु रंजन सिंह तीनों साकिम करथ थाना तरारी जिला भोजपुर के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया।

 

श्री सिंह ने कहा कि उपरोक्त अंकित तीनों अपराधकर्मियों ने एक ही बाइक पर सवार होकर वादी के मैजिक गाड़ी बीआर 26 E 8651 से सेंट्रिग का सामान लादकर ग्राम सकला की ओर जाने के दौरान वादी के गाड़ी को आगे से घेरकर व रोकवाकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर पैसे और मोबाइल को छीनकर भागने के क्रम में काराकाट पुलिस ने गिरफ्तार किया।

 

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के द्वारा त्वरित संज्ञान में लेते हुए गश्ती दल को सूचना से अवगत कराते हुए अपराधकर्मियों को पीछा करने हेतु निर्देशित किया तथा स्वयं एक अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ अपराधकर्मियों के भागने के दिशा में हरिहरपुर से पीछा करते हुए थाना क्षेत्र के पांडेय- डिहरी हनुमान मंदिर के समीप से भागते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मौके वारदात गिरफ्तार तीनों अपराध कर्मियों के पास से वादी के पास से छीने गए सामान को बरामद किया गया ।

 

श्री सिंह ने बताया कि तीनों अपराध कर्मियों के पास से नगद ₹1000, चार मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराध कर्मियों का अपराधिक इतिहास स्थानीय थाना से पता किया जा रहा है।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment