Bakwas News

उर्स पाक के मौके पर बिक्रमगंज में हुआ कव्वाली प्रोग्राम का आयोजन

बिक्रमगंज बिस्कोमान परिसर में स्थित पड़ाव शहीद बाबा के मजार पर उर्स पाक के मौके पर कव्वाली प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एसडीएम बिक्रमगंज उपेन्द्र कुमार पाल ने द्वीप प्रज्जविलत कर किया। कुरानख्वानी से उर्स की शुरुआत हुई और कुल शरीफ से उर्स का समापन हुआ। उर्स में नगर व क्षेत्र के हजारों अकीदतमंदों ने शिरकत की। रात भर कव्वाली का प्रोग्राम हुआ।   जिसमें उत्तर प्रदेश के बनारस के मशहूर कव्वाल महताब भारती व मुजफ्फरपुर के कव्वाला शव्वा ने अपने बेहतरीन कलाम सुना कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रात भर चले कव्वाली प्रोग्राम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नगमा प्रस्तुत कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस मौके एसडीएम ने चैन-खुशहाली और आपसी भाईचारे की दुआएं मांगी। लोगों से सोहार्द और भाई-चारा बनाकर समाज मेंअमन -चैन कायम रखने की अपील लोगों से की।   मौके पर नगर परिषद बिक्रमगंज के पूर्व सभापति रबनवाज खान उर्फ राजू, राजद के प्रदेश महासचिव डा श्रीनिवास सिंह, राजद के प्रखंड अध्यक्ष नंदीजी सिंह, मनोरंजन सिंह, मेराजुद्दीन खान, असलम खां, आलिम कुरैशी, अनवर फारूकी, सिंनू खां, अयूब खां, मोइनुद्दीन सहित कई गणमान्य और काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला, शराब बेचने की सूचना पर कार्रवाई के लिए गई थी उत्पाद विभाग की पुलिस

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मोरौना में गुरुवार की रात शराब बेचने की सूचना पर कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग की टीम अपने पुलिस बल के साथ चिन्हित स्थल यादव टोला एवं हरिजन टोला पर पहुंच शराब बरामदगी व कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों के पकड़ें जाने पर लगभग पचास की संख्या में लाठी डंडे से उत्पाद विभाग के टीम पर हमला कर दिया तथा गिरफ्तार धंधेबाजों को छुड़ा ले गए। बरामद शराब भी ले भागे।   सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी करने के दौरान उक्त गांव के ही रहने वाले संजय कुमार यादव समेत एक अन्य कारोबारी अपने हाथों में शराब की बोतल को लेकर लहरा रहे थे, तो उक्त क्रम में ही उत्पाद विभाग की पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। इस दौरान उपद्रवियों ने ईट पत्थर एवं लाठी-डंडे से उत्पाद विभाग की टीम एवं पुलिस के ऊपर हमला बोल दिया। जिस क्रम में उत्पाद विभाग की एक महिला सब इंस्पेक्टर जूही राज, एएसआई रंजीत कुमार सिंह, महिला सिपाही तूलिका कुमारी एवं होमगार्ड के सिपाही सुमीर कुमार जख्मी हो गए।   अनुमंडलीय उत्पाद निरीक्षक धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के दौरान सब इंस्पेक्टर जूही राज को सिर एवं एएसआई रंजीत कुमार सिंह को हाथ में चोटे आई हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि महिला सिपाही तूलिका कुमारी एवं होमगार्ड के सिपाही सुमीर कुमार को भी आंशिक चोटें आई है। जिनका इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि घटनाक्रम में उपद्रवियों के द्वारा 3 गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह, बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच मामले में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।   छापेमारी के दौरान उक्त गांव के ही रहने वाले रामाशीष राम के पुत्र संतोष राम, गोवर्धन राम के पुत्र मनोज कुमार प्रजापति, स्वर्गीय लथेरी राम के पुत्र देव कुमार राम एवं संतोष राम के पुत्र बंटी कुमार को गिरफ्तार किया गया। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। खबर लिखे जाने तक उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए प्रक्रिया चल रही थी।

प्रारंभिक शिक्षक संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ बिक्रमगंज के शिक्षकों ने बिक्रमगंज में स्थित आवास पर पहुंच कर काराकाट विधायक अरूण कुमार को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें विद्यालय अध्यापक ( नियुक्ति, स्थानान्तरण अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवांश नियमावली 2023 में संशोधन करते हुए, बिना किसी परीक्षा के स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देना, सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देना। शिक्षक के मृत्युपरांत आश्रितों को अनुकम्पा का लाभ देते हुए शिक्षक पद पर नियुक्ति करना सहित विभिन्न मांगों को सदन में उठाने की मांग की गई है।   मौके पर शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजिव कुमार दुबे, सचिव रूपेश कुमार, विश्वजीत कुमार, सत्येन्द्र सिंह, संतोष ठाकुर, नरेन्द्र सिंह, विष्णुदयाल राम, रामचंद्र राम, सुनिल सिह, अशोक सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने के टक्कर में दो की मौत, तीन जख्मी, जख्मी में एक की हालत गंभीर

बिक्रमगंज – डुमरांव मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के बसगीतिया गांव पास दो बाइक के आमने सामने की जोर की टक्कर हुआ। इस भीषण हादसा में दो की मौत हो गयी और तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों की स्थिति भी गंभीर है और उनका इलाज बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में हो रहा है।   घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को दोपहर में करीब 12 बजे दावथ थाना क्षेत्र के जमसोना निवासी विजय शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार अपने गांव के ही एक अन्य युवक ओम प्रकाश के साथ बाइक से बिक्रमगंज की ओर आ रहा था, जबकि दावथ थाना क्षेत्र के ही बिठवां निवासी मनहाज खां का 20 वर्षीय पुत्र आमीर खां अपने गांव के सुरजीत कुमार और दावथ के राजीव कुमार के साथ बिक्रमगंज से लौट रहे थे।   इसी बीच किसी बड़े वाहन के ओवरटेक करने के दौरान दोनों बाइक के बीच जोर की टक्कर हो गयी। इस हादसे में गोलू और आमिर खां की मौत हो गयी जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।   जहां चिकित्सक ने गोलू को मृत घोषित कर दिया। जबकि कुछ ही देर बाद आमीर खां की मृत्यु हो गयी। घायलों की भी स्थिति गंभीर है। दावथ निवासी राजीव कुमार की स्थिति गंभीर बताते हुए चिकित्सक ने उसे बनारस रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दोनों मृतकों के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सासाराम भेजा दिया गया है।

वीर योद्धा के गाथा लिखने वाले देश के महापुरुष थें वीर कुंवर सिंह : डॉ० मनीष

बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में 23 अप्रैल रविवार को धूम-धाम से बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में समस्त कर्मियों ने भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री, वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय आरा सीनेट सदस्य सह महाविद्यालय शिक्षक प्रतिनिधि डॉ० मनीष रंजन के नेतृव में उनके तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि करते हुए दो मिनट का मौन रख उन्हें याद करते हुए नमन किया।   इसके उपरांत महाविद्यालय कर्मियों ने वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय के संस्थापक स्व० राज बहादुर सिंह के स्थापित प्रतिमा पर भी बारी-बारी से माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । डॉ० मनीष रंजन ने जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भोजपुर जिला के जगदीशपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेतृव में वीर कुंवर सिंह की जयंती पर 75 हजार राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए ऐतिहासिक विजयोत्सव के रूप में मनाया गया। बिहार के महान योद्धा और स्वतंत्रता संग्राम की अलख जगाने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह एक वीर योद्धा थें ।   जिन्होंने भारतीय स्वाधीनता संग्राम के प्रथम ग़दर 1857 ई० में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर भारत मां के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था । बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता से अभिभूत होकर ब्रिटिश इतिहासकार होम्स ने लिखा था कि’उस बोले राजपूत ने ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध अद्भुत वीरता और आन बान के साथ लड़ाई लड़ने का काम किया था। गनीमत थी कि युद्ध के समय वीर कुंवर सिंह की उम्र 80 के करीब थी, अगर वह जवान होते तो शायद अंग्रेजों को 1857 में ही भारत छोड़ना पड़ता ।   विदित हो कि उन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते हुए अपनी तलवार से बांह को काटकर नदी में प्रवाहित करते हुए अंग्रेजी सेना को पराजित करके 23 अप्रैल 1858 ई० को अपने भोजपुर जिला के जगदीशपुर गांव में वापसी करते हुए जगदीशपुर के किले पर फतह पाई थी । इसके बाद ब्रिटिश झंडे को उतारकर अपना झंडा फहराया था । 23 अप्रैल को हम हर साल वीर कुंवर सिंह के याद के विजयोत्सव के रूप में भी मनाते है ।   इस मौके पर पर प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो० वीर बहादुर सिंह, बलवंत सिंह,अनिल सिंह, दिनेश सिंह,सुनील सिंह,अजय मिश्रा, दिनेश कुमार, अजय सिंह, विवेक सिंह, अरविंद सिंह, ज्ञान प्रकाश सिन्हा, बृजेश सिंह, रमेश कुमार, अभय कुमार सिंह, रमेश सिंह, मंटू चौधरी, रोहित तिवारी,परवेज खां, विवेक कुमार, चंदन कुमार, मंगल कुमार, बिहारी सिंह सहित भाजपा नेता सुनील सिंह, रामाशंकर सिंह, मुन्ना सिंह, चंदेशर पांडेय सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थें ।

हर्षोल्लास के साथ अनुमंडल क्षेत्र में मनाया गया ईद का त्योहार

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ईद उल फितर का त्योहार शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने नमाज अदा की व अमन चैन की दुआएं मांगी। ईद की नमाज को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। शुक्रवार की शाम चांद दिखाई देने के साथ ही लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू कर दिया। बिक्रमगंज में सुबह 7:15 से 8:00 बजे तक विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा की गई। लोगों ने नमाज अदा कर दुनिया में अमन चैन की दुआएं मांगी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष मनोज कुमार और मजिस्ट्रेट की तैनाती रही।   अनुमंडल क्षेत्र में इस बार भीषण गर्मी से हलक सुखाने वाले तेज पछुआ हवाओं और बिजली कटौती के बीच पूर्वी हवा के उमस भरे दिन के बावजूद इस पवित्र रमजान माह में रोजा रखने वालों की कोई कमी नहीं रही। काफी शिद्दत के साथ बच्चों सहित वृद्ध लोगों ने रोजा रखा और नमाज अदा की है। कई बार धैर्य की अग्नि परीक्षा देते हुए लोगों ने शुक्रवार की संध्या ईद का दीदार करने के उपरांत शनिवार को ईद मुबारक मनाया। देर शाम तक लोगों के गले मिलने का और एक दूसरे को दुआ देने का दौर चलता रहा। मिल बांट कर खुशियों को सेलिब्रेट किया। हिंदू मुस्लिम का विभेद मिटाते हुए मुबारकबाद दी गई। सामाजिक कार्यकर्ता आदील खान ने बताया कि दुनिया में अमन चैन और सबका साथ सबके विकास की दुआ की गई है। पवित्र रमजान माह में पूरे धैर्य के साथ धार्मिक नियमों का पालन करते हुए प्रतिदिन रोजा रखना ही ईद है।   सामाजिक कार्यकर्ता सैफ हुसैन ने बताया कि धैर्य और सौहार्द का नाम ही ईद है। पवित्र रमजान माह में पूरे धैर्य के साथ धार्मिक नियमों का पालन करते हुए प्रतिदिन रोजा रखना धैर्य ही है। इस त्याग और बलिदान के पश्चात ही महीने के प्रथम दिन ईदगाह में नमाज अदा कर हम ईद की खुशियां मनाते है।   छोटे-छोटे बच्चों ने भी रखा रोजा और ईद को यादगार बनाया दिन भर भूखे प्यासे रहकर अजान के बाद नमाज पढ़ना, फिर शाम में निश्चित समय के बाद अजान सुनना फिर रोजा खोलना ऐसे कठिन मौसम में रोजा रखकर बच्चों ने ईद को यादगार बनाया। ईद की मुबारक देते हुए कई बच्चों ने बताया कि वह पहली बार रोजा रखकर इसे सफल बनाया है। पहले बच्चों के रोजा रखने की संख्या काफी कम हुआ करती थी लेकिन पिछले दो तीन साल में रोजा रखने वाले बच्चों की संख्या में इजाफा हुआ है।

बिक्रमगंज में पोषण पखवारा आयोजित कर किया गया लोगों को जागरूक

आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा बिक्रमगंज के पूराने प्रखंड कार्यालय परिसर में अनुमंडल स्तरीय पोषण मेले का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन बिक्रमगंज एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल और डीसीएलआर अबिनाश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दिप जलाकर किया। इस मेले में सेविकाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार की रेसिपी तैयार कर स्टॉल लगाया गया था, जिसे बारी-बारी से एसडीएम व डीसीएलआर ने सभी स्टॉल पर घूमते हुए सभी प्रकार की रेसिपी के बारे में जानकारी लिया और उन सभी रेसिपी से होने वाले फायदे के बारे में बताया।   वही बिक्रमगंज प्रखंड के एक आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों ने खेल कूद के माध्यम से लोगो का मन मोह लिया। सेविकाओं के द्वारा तैयार किए गए रेसिपी को खाकर अधिकारियों ने सेविकाओं का काफी सराहना किया।   अंत मे एसडीएम के द्वारा सेविका, और महिला पर्यवेक्षिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, तो वही सीडीपीओ व सेविकाओं के द्वारा भी एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल को पौधे व अन्य वस्तुएं देकर सम्मानित किया गया।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान का बिक्रमगंज में किया गया भव्य स्वागत

पटना से क्षेत्र में जाने के क्रम में बिक्रमगंज पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान का बिक्रमगंज में भाजपा नेता पिंटू सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान समर्थकों ने जहां फुलों का माला देकर स्वागत किया, वहीं भाजपा नेता पिंटू सिंह ने उन्हें फुलों का माला और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। पिंटू सिंह ने कहा कि मंत्री जी से परिवारिक संबंध है। स्वागत करने वालों में गोविंद सिंह, पंचायत मोहनी के पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, सत्यदेव सिंह, राजू सिंह, लल्लू सिंह, बबलू उपाध्याय, पंकज सिंह, धनंजय सिंह, छोटू मिश्रा, छोटू सिंह, विशाल सिंह सहित कई लोग शामिल थे।

विकास के नाम पर नगर की जनता को जनप्रतिनिधियों ने दिया धोखा : विकास

बिक्रमगंज नगर परिषद चुनाव को लेकर इन दिनों बाजार में सरगर्मी तेज हो गई। जिसको लेकर बिक्रमगंज नगर परिषद के भावी सभापति प्रत्याशी विकास उर्फ सरसठ सिंह ने क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए घर-घर जाकर लोगों की समस्या सुनी। वे नगर परिषद अन्तर्गत सभी 27 वार्डो में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ घूमते हुए अधूरे पड़े विकास कार्य के प्रति चिंता व्यक्त की। कहा कि वर्तमान के कार्यकाल में नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों ने नगर में विकास कार्य के नाम पर केवल जनता को धोखा और नगर परिषद के खजानों को लूटने काम किया है। जिनके घटिया कार्य को लेकर पूरी नगर क्षेत्र की जनता में ही आक्रोश व्याप्त है। जिसका जनता जबाब आगामी नगर परिषद चुनाव में अवश्य देगी।   उन्होंने बताया कि सबका साथ-सबका विकास के साथ नगर परिषद के जनहित में विकास कार्य करना ही मेरे जीवन का मुख्य लक्ष्य हैं। क्योंकि पूर्व में मैं नगर परिषद के उपसभापति पद पर कार्य करते हुए हजारों लोगों का वृद्धा पेंशन, आवास योजना, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य समस्याओं समाधान किया हैं। लेकिन वर्तमान समय में आज नगर की जनता की समस्याओं का हाल तक पूछने वाला कोई जनप्रतिनिधि नहीं है। दूसरी तरफ चुनाव आते ही जनप्रतिनिधि विकास कार्य करने की बातें कर वोट मांगते हुए उन्हें धोखा देने का काम करते है। जो इस बार की चुनाव में जनता अपना बहुमूल्य वोट देकर धोखेबाज प्रत्याशियों को करारा जवाब देगी।   इस जनसंपर्क मौके पर सरोज सिंह, धनजीत सिंह, बुधन सिंह, मनोज सिंह, चंदन सिंह, गुडू सिंह, चिंटू सिंह, बसु सिंह, कृपा शंकर, रामजी प्रसाद, रमेश सिंह, पवन सिंह, प्रमोद सिंह, टुन्नु सिंह, पिंटू सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थें।

गरीब और लाचार महिलाओं को अंग वस्त्र से पांव पूजन कर अखिलेश ने मनाया शादी का वर्षगांठ

बिक्रमगंज शहर के प्रख्यात शिक्षाविद, समाजसेवी, अनाथों के नाथ की उपमा से विभूषित तथा युवाओं के प्रेरणास्रोत द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीब, लाचार महिलाओं को साड़ी आदि से पांव पूजन कर अपना वैवाहिक वर्षगाँठ मनाया। विदित हो कि अखिलेश कुमार अपने अद्वितीय कार्यों की वजह से हमेशा ही भीड़ में अपनी अलग पहचान बनाते हैं। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा तो लेते ही हैं, साथ ही अपने निजी जीवन के बड़े अवसरों पर भी उनका मुख्य उद्देश्य मात्र अपना मनोरंजन तक ही सीमित नहीं रहता बल्कि वहां भी समाज के शोषित एवं वंचितों का कल्याण सर्वोपरि होता है।   विद्यालय की स्थापना के बाद से ही वह नियमित रूप से प्रत्येक वर्ष अपनी शादी की वर्षगांठ पर गरीब विशेषकर विधवाओं को अंग वस्त्र से पांव पूजन अनुष्ठान करते हैं। इस वर्ष भी इस उपलक्ष्य में इस महान कार्य की पुनरावृत्ति हुई। सर्वप्रथम वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा पूजन एवं हवन के द्वारा युगल दंपत्ति ने ईश्वर की वंदना की तथा अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद बारी-बारी से आगंतुक सभी महिलाओं की साड़ी से पैर पूजी करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके पैतृक गृह पंजरी एवं पंचायत गंजभड़सरा की दर्जनों महिलाओं ने इस जोड़ी के सुखमय एवं मंगलमय जीवन की कामना की।   इस अवसर पर अखिलेश कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों से आई मातृ स्वरूपा महिलाओं के आगमन पर खुशी प्रकट करते हुए अपने आपको को सौभाग्यशाली बताया।   उन्होंने अपने संदेश में बताया कि विगत कई वर्षों से जिस परंपरा का मैं निर्वहन कर रहा हूँ, उससे मेरी आत्मा को सुख एवं संतोष मिलता है। मैं ईश्वर से बस इतनी ही प्रार्थना करना चाहता हूँ कि आनेवाली पीढ़ियों को भी मैं वृद्धों एवं गुरुजनों की सेवा के लिए अपने कृत्यों से प्रेरित कर पाऊं। मुझे ऐसी शक्ति प्रदान करें।