Bakwas News

दूसरे दिन भी सड़कों पर नहीं चले वाहन, चालकों के हड़ताल से प्रभावित हो रहा हर क्षेत्र

अरवल । केंद्र सरकार द्वारा हीट एंड रन मामले में बनाए गए नए कानून के विरोध में लगातार तीसरे दिन भी राष्ट्रीय राजमार्ग 139 के अलावा अन्य पथों पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ट्रक, ऑटो और बस चालकों की हड़ताल के कारण जिले क्षेत्र के सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।   ग्रामीण क्षेत्रों में सवारी ढोने वाले टेंपो का भी परिचालन बंद रहा। ऐसी स्थिति में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्र में लोग पैदल ही कोसों चलकर बाजार में खरीदारी के लिए आए।   ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में ड्यूटी जाने वाले शिक्षक और शिक्षिकाएं को भी काफी परेशानी झेलना पड़ा। बंद का व्यापक असर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवस्थित होटल व्यवसाय पर देखा गया। अधिकांश लाइन होटल बंद पाए गए।   सब्जी हाट पर सब्जी ढोने वाले वाहनों का परिचालन ना होने से सब्जी व्यवसायी भी काफी मायूस दिखे। वहीं एन एच पर अवस्थित पेट्रोल पंप का व्यवसाय भी काफी प्रभावित हुआ। चालकों के हड़ताल के कारण सड़क मार्गों के किनारे काफी संख्या में लोडेड ट्रक एवं यात्री वाहन खड़ी देखी गई। हालांकि संध्या समय इक्के दुक्के वाहनों का परिचालन होने लगा।   इस संबंध में चालकों ने बताया कि इस कानून के तहत अब दुर्घटना में दोषी पाए जाने वाले भारी वाहन के चालक को 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए जुर्माना का प्रावधान किया गया है जो सरासर गलत है। हम सब काफी कम मजदूरी पर काम करते हैं ऐसे में हम जुर्माना की राशि कहां से दे सकते हैं। यदि सरकार इस कानून में बदलाव नहीं करती है तो आगे भी हड़ताल किया जाएगा।

प्रशिक्षक के लिए करें आवेदन

अरवल । अपर मुख्य सचिव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना के आलोक में महानिदेशक-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना की अध्यक्षता में दिनांक 21दिसम्बर को आहुत बैठक की कार्यवाही के क्रम में गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण योजना के तहत अरवल जिला के गाँधी मैदान अवस्थित खेल भवन-सह-व्यायामशाला कबड्डी खेल के गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र की स्वीकृति प्राप्त हुई है।   इस केन्द्र के लिए कुशल प्रशिक्षक का चयन किया जाना है। सभी अरवल जिले के स्थानीय, निकटवर्ती क्षेत्र के इच्छुक अभ्यर्थी 10जनवरी तक अपना आवेदन जिला खेल कार्यालय अरवल में कार्यालय अवधि में जमा कर सकते हैं।   प्रशिक्षक हेतु आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र न्युनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष तक होनी चाहिए। आवेदक को न्यूनतम इन्टरमीडियट किसी भी संकाय से उत्तीर्ण एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जूनियर या सीनियर स्तर के खेल में सहभागिता होनी चाहिए।   भारतीय खेल प्राधिकरण अंतर्गत राष्ट्रीय खेल संस्थान से छः सप्ताह का सर्टिफिकेट कोर्स वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी। गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र हेतु चयनित प्रशिक्षक को श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा अतिकुशल सरकारी दैनिक कर्मियों हेतु निर्धारित अद्यतन पारिश्रमिक राशि भुगतेय होगा।   प्रशिक्षक नियमित कर्मी नहीं माने जाएंगे साथ ही संविदा व नियमित कार्य के आधार पर नियुक्ति का दावा करने के पात्र नहीं माने जाएंगे।उक्त बातो की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी, अरवल के द्वारा दी गयी है।

हिट एंड रन मामले में कई स्थान पर आंदोलन

करपी,अरवल । भारत सरकार के द्वारा हिट एंड रन मामले में कानून पारित किए जाने के बाद वाहन चालकों में आक्रोश देखा जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।   मिर्जापुर ,महतपुरा ,करपी बस स्टैंड में चालकों का आक्रोश देखा गया। मिर्जापुर तथा महतपुरा में चालकों ने सड़क जाम कर दिया वही करपी बस स्टैंड में टायर जलाकर सड़क जाम करते हुए चालकों ने प्रदर्शन किया।   चालकों का कहना है कि वाहन चालक कभी भी जानबूझकर दुर्घटना नहीं करते हैं। बल्कि परिस्थितिवस ऐसी घटनाएं होती है।ऐसे में सरकार के द्वारा 7 लाख रुपए जुर्माना एवं 10 साल तक का सजा का प्रावधान अनुचित है। वाहन चालक मामूली वेतन पर वाहन चलाने का कार्य करते हैं। ऐसे में अगर दुर्घटनाएं घटती है तो इस कड़े प्रावधान के तहत उनकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी एवं परिवार भी बर्बाद हो जाएंगे।   चालकों ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा कहा कि जब तक इस काले कानून को वापस नहीं किया जाएगा तब तक आंदोलन अनवरत चलता रहेगा।   उधर आंदोलन के बाद सड़क जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की परेशानी का फायदा कई ऑटो चालक भी उठा रहे हैं। जिसके फल स्वरुप मामूली दूरी तय करने में भी आम जनों को काफी पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। इसके अतिरिक्त जिन्हें जरूरी है सड़क जाम के कारण वह अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

अरवल । करपी के प्रखंड प्रमुख संगीता देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। 13 पंचायत समिति सदस्यों ने अपना हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा को सौंपा है।इन्होंने इस प्रस्ताव पर तिथि निर्धारण के लिए प्रखंड प्रमुख से अनुरोध किया। जिसके फलस्वरुप प्रखंड प्रमुख संगीता देवी के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव की तिथि निर्धारित कर दी गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 12 जनवरी को प्रखंड कार्यालय स्थित सभा कक्ष में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी तथा मत विभाजन भी किया जाएगा।   इसकी सूचना सभी पंचायत समिति सदस्यों को दी जा रही है। अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद पंचायत समिति सदस्यों को अपने-अपने पाले में करने के लिए जोड़-तोड़ का खेल चरम पर पहुंच गया है। दोनों पक्षों के द्वारा अपनी जीत के अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। इस प्रखंड में कुल 26 पंचायत समिति सदस्य हैं। इनमें अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 13 पंचायत समिति सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। इसका मतलब की शेष 13 पंचायत समिति सदस्य पक्ष में है। ऐसे में दोनों पक्षों के द्वारा संख्या बल बढ़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है।

आमसभा को सफल बनाने को लेकर हुई फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं की बैठक

 महाराणा फाउंडेशन के तत्वावधान में बिक्रमगंज में आयोजित आमसभा को सफल बनाने को लेकर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आरा रोड़ में एक बैठक की। जिसकी अध्यक्षता धनजी राय दलीपुर, और संचालन पिंटू सिंह कर्मा ने किया।   बैठक में आगामी 5 जनवरी को काली स्थान तेंदुनी में होने वाले आम सभा को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया।   धनजी राय ने बताया कि महाराणा फाउंडेशन द्वारा 28 जनवरी को पटना में राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस सह महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का आयोजन होने वाला है। उसको लेकर बिक्रमगंज में 5 जनवरी को काली स्थान तेंदुनी में एक आम सभा रखा गया है।   जिसमें महाराणा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम एल सी संजय कुमार सिंह शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि आम सभा में पूरे अनुमंडल क्षेत्र से पंचायत प्रतिनिधि, फाउंडेशन के समर्थक और काफी संख्या में लोगों के भाग लेने की संभावना है। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।   उन्होंने कहा कि फाउंडेशन के लोग गांवों का दौरा कर लोगों को आम सभा में शामिल होने का आमंत्रण दे रहे हैं। बैठक में अमित राय तेनुअज, भोला सिंह मेदनी पुर, संजय सिंह बढ़ारी कला, राकेश राय लीलवछ, चिंटू सिंह समहुता, धनंजय सिंह करहसी, मुरलीधर दुबे खनीता, विजय राय खैरा भुतहा, सुनिल सिंह मैधरा, धनंजय सिंह पावरा, सत्येन्द्र सिंह सेमरी, ओमप्रकाश सिंह नोआंव, प्रविन्द्र सिंह पूर्व उपाध्यक्ष नगरपरिषद बिक्रमगंज, रितेश सिंह जयश्री, भोला सिंह कैथी, पिंटू सिंह नारायणपुर, सत्येन्द्र सिंह पंजरी, रवी भेलारी, रूपेश सिंह दिनारा, जनार्दन सिंह औराईं, बीरेंद्र सिंह गरूड़ा, सतीश कुमार सिंह राजपुर, योगेन्द्र सिंह कुरूर, भुटान सिंह दिनारा सहित कई लोगों ने भाग लिया।

बस चालकों की हड़ताल से यात्री रहे परेशान

अरवल। केंद्र सरकार के कानून के खिलाफ मेहन्दीया में बस चालकों ने सोमवार सुबह से बस स्टैंड पर चक्का जाम कर दिया। हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालकों ने सोमवार सुबह से हड़ताल शुरू कर दी है। इससे बस स्टैंड से यात्री बसें रवाना नहीं हो पाई।   साथ ही ट्रकों और डंपरों के पहिए भी थम गए हैं। यात्री बस स्टैंड व अन्य स्टेशन पर आने के बाद परेशान होकर अपने घर वापस जाने के लिए विवश है। तो कुछ निजी वाहनों से अधिक राशि देकर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे है।हड़ताल के बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने प्राइवेट बसों को चलाना बंद कर दिया है। बस स्टैंड पर सभी गाड़ियां लगी रही इस बीच यात्री खासे परेशान देखे गए।   दरअसल केंद्र सरकार द्वारा ड्राइवर के खिलाफ लाए गए कानून को काला कानून बताते हुए बस ड्राइवरों ने बस को स्टैंड में खड़ी कर दिया। सभी ड्राइवरों ने कानून के विरोध के चलते मेहन्दीया से जिला मुख्यालय एवं अन्य दूसरे जिले में जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिससे कई यात्री वापस घर लौटने को मजबूर हो गए तो कई जुगाड़ टेक्नोलॉजी से किसी तरह अपने गंतव्य स्थान की ओर कुच किए।   बस स्टैंड पर प्रदर्शन करते हुए ड्राइवरों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया ड्राइवर कानून पूरी तरह से गलत है। इससे ड्राइवर को भारी परेशानी होगी। अरवल में प्रदर्शन करते हुए चालकों ने केंद्र सरकार से ड्राइवर कानून को वापस लेने की मांग की है। भारत सरकार के सड़क दुर्घटना संबंधी नए कानून से डरे सहमें बसों और ट्रकों के चालकों की हड़ताल का अरवल जिले में जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है। वाहनों का परिचालन ठप रहने से आम यात्री इस भीषण ठंड में कई तरह की परेशानियां सहने को मजबूर हो गए हैं।   सरकार के इस फैसले पर है नाराजगी   अनेक वाहन चालकों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में किसी की मृत्यु होने पर उन्हें 5 साल का जेल भुगतना होगा। यह सरकार का निर्णय गलत है। वहीं 10 लाख रुपए जुर्माना की भी बात की चर्चा हो रही है।   चालकों का कहना है कि कोई भी ड्राइवर जानबूझकर दुर्घटना नहीं करता है। बहरहाल, नए साल के पहले दिन वाहनों का परिचालन ठप होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। बस पड़ाव पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है।

बकरियों एवं भेड़ों का किया जाएगा निः शुल्क टीकाकरण

अरवल । पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम के तहत बकरियां एवं भेड को निशुल्क टीकाकरण पशुपालन विभाग की ओर से किया जाएगा। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि पीपीआर रोग बकरियों,भेड़ों में होनेवाला एक विषाणु जनित संक्रामक रोग है। इस रोग में बकरी,भेड़ को तेज बुखार, मुंह में छाले, पतला दस्त, निमोनिया आदि लक्षण होते है। बीमार बकरी के संपर्क में आने पर दूसरी बकरियां भी संक्रमित हो जाती है। इस रोग से ग्रसित बकरियों, भेडों में मृत्युदर बहुत अधिक है।   जिसके कारण बकरी पालकों, भेड़पालकों को भारी आर्थिक नुकसान होता है। इस रोग के अधिक संक्रमण दर के कारण इसे गोट प्लेग के नाम से भी जाना जाता है। 3 जनवरी से जिला के सभी प्रखंडों में बकरियों एवं भेड़ों में पीपीआर रोग के विरूद्ध निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत निजी टीकाकर्मियों द्वारा जिलान्तर्गत पाँचों प्रखंड के सभी पंचायतों ग्रामों में घर-घर जाकर बकरियों भेड़ों के कानों में ईयर टैग लगायेंगे तथा इसके उपरांत निशुल्क टीकाकरण किया जायेगा। ईयर टैग लगाखे बिना टीकाकरण नही किया जायेगा।

अपने-अपने अंदाज में लोगों ने मनाया पिकनिक अन्य राज्यों का भी लोगों ने किया रूख

अरवल। जिला में नववर्ष का उल्लास और उमंग गांव की गलियारों से लेकर चौक चौराहा पर देखी गई इस अवसर पर लोगों ने नववर्ष का स्वागत जोर शोर से किया. रविवार की रात को जैसे ही घड़ी की सुई 12 पर पहुंचा तो लोगों ने एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहते हुए बधाइयां दिया साथ ही कई स्थानों पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी किया नए साल का उमंग शाम होते ही दिखाई देने लगा था।   जहां युवा पहले से ही तैयारी में लगे हुए थे सोमवार को सुबह से लोग पिकनिक की तैयारी में जुट गए। गांव से लेकर शहर तक लोग पिकनिक मनाने के लिए अपने चयनित स्पॉट पर जाते दिखाई दिए। जगह-जगह युवा समूह बनाकर पिकनिक की तैयारी में लगे दिखाई दिए। अरवल के सोन दियारा में युवाओं की टोली जगह-जगह बालू के रेत के बीच तो कही सोन नदी के टापू पर पिकनिक का आनंद उठाते हुए देखे गए।   इसके अलावा कहीं-कहीं युवाओं को डीजे के धुन पर थिरकते हुए भी देखा गया। इसके साथ ही सोमवार को सुबह से जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में अच्छी खासी भीड़ देखी गई. लोग नव वर्ष के उपलक्ष्य में अपना दिन का शुरुआत मंदिरों में पूजा अर्चना से किये। वही अरवल से काफी संख्या में लोग नए वर्ष का शुभारम्भ तीर्थाटन से किया. निजी गाड़ियों से समूह बनाकर लोग झारखण्ड के रजरप्पा तो कोई देवघर तो कोई उतर प्रदेश के विंध्याचल और कशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए निकल गए। लोगों ने अपने इष्टदेव के दर्शन कर नए वर्ष का शुभारम्भ किये।   रात के बारह बजे के बाद कुछ देर तक मोबाईल का नेटवर्क जाम रहा। इस अवसर पर लोगों ने अपने सगे संबंधियों दोस्तों और चाहने वालों को देर रात्रि से वाट्सअप, फेसबुक पोस्ट और मैसेंजर के जरिये एक दूसरे को बधाई देते देखें गए नववर्ष के पहला दिन अरवल शहर में सन्नाटा छाया रहा। बस ऑटो हड़ताल के कारण बाजार में भीड़ नहीं थी। बढ़ी ठंड के कारण अधिकतर लोग अपने अपने घरो में कैद थे। सड़क पर बहुत कम लोग दिखाई दिए। बाजार की दुकाने लगभग नए वर्ष के स्वागत में अधिकतर बंद दिखाई दिया।

रामनगर गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

करपी,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के रामनगर गांव में नव वर्ष के शुभ अवसर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया शिविर का आयोजन जिला होम्योपैथिक चिकित्सक संघ के सेक्रेटरी सह समाजसेवी डॉक्टर ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघ्न प्रसाद ने किया। शिविर का उद्घाटन गांव के गरीब निर्धन महिला रामकली देवी उषा देवी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर रामकली देवी एवं उषा देवी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सारी बुराइयों को त्याग कर नए साल की शुरुआत समाज में अच्छे काम गरीब दीन दुखियों की सेवा से करनी चाहिए समाज में अच्छे काम करने से सम्मान और प्रतिष्ठा मिलती है।     डॉ ज्योति गरीब दीन दुखियों की सेवा कर पुण्य का कार्य कर रहे हैं समाज के प्रबुद्ध लोगों को भी ऐसे कार्य के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर अनूप पंडित मिथिलेश पासवान विनय पंडित जनक नंदन सिंह मेघा राम चंद्रवंशी रामसागर पंडित अभिमन्यु पंडित तरुणिका कुमारी मालती देवी कंचन देवी सोनी देवी वंदना कुमारी सुशीला देवी सुमित्रा देवी पूनम देवी मंजू देवी अमरेंद्र कुमार अंजनी शर्मा राजेश्वरी पास लाल पड़ी देवी आदि उपस्थित थे।

गांव का बगीचा बना पिकनिक स्पॉट

करपी,अरवल । नए वर्ष का उत्साह चरम पर है। संपन्न लोग जहां नया वर्ष मनाने दूसरे राज्यों में एवं तीर्थ स्थलों पर गए हुए हैं वहीं गांव के गरीब ग्रामीण नौजवान गांव के बगीचों को पिकनिक स्पॉट बना दिए हैं। बगीचा में मांसाहारी भोजन का दौर चल रहा है। वहीं म्यूजिक सिस्टम पर नौजवानों की टोलियां नाचते गाते नजर आ रही है। नया वर्ष अपने-अपने अंदाज में लोगों के द्वारा मनाया जा रहा है।   सुबह होते ही लोगों के द्वारा गांव में स्थित मंदिरों में जाकर आने वाले भविष्य सुखमय हो इसके लिए प्रार्थना करते देखे गए वही नए साल की बधाइयां देने में लोग व्यस्त रहे। मोबाइल फोन के सहारे सभी लोगों के द्वारा अपने सगे संबंधी एवं ईस्ट मित्रों को आने वाले नए वर्ष की शुभकामनाएं दी गई। बाजार में स्थित मांसाहारी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखी गईं।