अरवल । पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम के तहत बकरियां एवं भेड को निशुल्क टीकाकरण पशुपालन विभाग की ओर से किया जाएगा। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि पीपीआर रोग बकरियों,भेड़ों में होनेवाला एक विषाणु जनित संक्रामक रोग है। इस रोग में बकरी,भेड़ को तेज बुखार, मुंह में छाले, पतला दस्त, निमोनिया आदि लक्षण होते है। बीमार बकरी के संपर्क में आने पर दूसरी बकरियां भी संक्रमित हो जाती है। इस रोग से ग्रसित बकरियों, भेडों में मृत्युदर बहुत अधिक है।
जिसके कारण बकरी पालकों, भेड़पालकों को भारी आर्थिक नुकसान होता है। इस रोग के अधिक संक्रमण दर के कारण इसे गोट प्लेग के नाम से भी जाना जाता है। 3 जनवरी से जिला के सभी प्रखंडों में बकरियों एवं भेड़ों में पीपीआर रोग के विरूद्ध निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत निजी टीकाकर्मियों द्वारा जिलान्तर्गत पाँचों प्रखंड के सभी पंचायतों ग्रामों में घर-घर जाकर बकरियों भेड़ों के कानों में ईयर टैग लगायेंगे तथा इसके उपरांत निशुल्क टीकाकरण किया जायेगा। ईयर टैग लगाखे बिना टीकाकरण नही किया जायेगा।