Bakwas News

दूसरे दिन भी सड़कों पर नहीं चले वाहन, चालकों के हड़ताल से प्रभावित हो रहा हर क्षेत्र

अरवल । केंद्र सरकार द्वारा हीट एंड रन मामले में बनाए गए नए कानून के विरोध में लगातार तीसरे दिन भी राष्ट्रीय राजमार्ग 139 के अलावा अन्य पथों पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ट्रक, ऑटो और बस चालकों की हड़ताल के कारण जिले क्षेत्र के सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

 

ग्रामीण क्षेत्रों में सवारी ढोने वाले टेंपो का भी परिचालन बंद रहा। ऐसी स्थिति में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्र में लोग पैदल ही कोसों चलकर बाजार में खरीदारी के लिए आए।

 

ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में ड्यूटी जाने वाले शिक्षक और शिक्षिकाएं को भी काफी परेशानी झेलना पड़ा। बंद का व्यापक असर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवस्थित होटल व्यवसाय पर देखा गया। अधिकांश लाइन होटल बंद पाए गए।

 

सब्जी हाट पर सब्जी ढोने वाले वाहनों का परिचालन ना होने से सब्जी व्यवसायी भी काफी मायूस दिखे। वहीं एन एच पर अवस्थित पेट्रोल पंप का व्यवसाय भी काफी प्रभावित हुआ। चालकों के हड़ताल के कारण सड़क मार्गों के किनारे काफी संख्या में लोडेड ट्रक एवं यात्री वाहन खड़ी देखी गई। हालांकि संध्या समय इक्के दुक्के वाहनों का परिचालन होने लगा।

 

इस संबंध में चालकों ने बताया कि इस कानून के तहत अब दुर्घटना में दोषी पाए जाने वाले भारी वाहन के चालक को 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए जुर्माना का प्रावधान किया गया है जो सरासर गलत है। हम सब काफी कम मजदूरी पर काम करते हैं ऐसे में हम जुर्माना की राशि कहां से दे सकते हैं। यदि सरकार इस कानून में बदलाव नहीं करती है तो आगे भी हड़ताल किया जाएगा।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment