अरवल । अपर मुख्य सचिव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना के आलोक में महानिदेशक-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना की अध्यक्षता में दिनांक 21दिसम्बर को आहुत बैठक की कार्यवाही के क्रम में गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण योजना के तहत अरवल जिला के गाँधी मैदान अवस्थित खेल भवन-सह-व्यायामशाला कबड्डी खेल के गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
इस केन्द्र के लिए कुशल प्रशिक्षक का चयन किया जाना है। सभी अरवल जिले के स्थानीय, निकटवर्ती क्षेत्र के इच्छुक अभ्यर्थी 10जनवरी तक अपना आवेदन जिला खेल कार्यालय अरवल में कार्यालय अवधि में जमा कर सकते हैं।
प्रशिक्षक हेतु आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र न्युनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष तक होनी चाहिए। आवेदक को न्यूनतम इन्टरमीडियट किसी भी संकाय से उत्तीर्ण एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जूनियर या सीनियर स्तर के खेल में सहभागिता होनी चाहिए।
भारतीय खेल प्राधिकरण अंतर्गत राष्ट्रीय खेल संस्थान से छः सप्ताह का सर्टिफिकेट कोर्स वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी। गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र हेतु चयनित प्रशिक्षक को श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा अतिकुशल सरकारी दैनिक कर्मियों हेतु निर्धारित अद्यतन पारिश्रमिक राशि भुगतेय होगा।
प्रशिक्षक नियमित कर्मी नहीं माने जाएंगे साथ ही संविदा व नियमित कार्य के आधार पर नियुक्ति का दावा करने के पात्र नहीं माने जाएंगे।उक्त बातो की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी, अरवल के द्वारा दी गयी है।