अरवल । करपी के प्रखंड प्रमुख संगीता देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। 13 पंचायत समिति सदस्यों ने अपना हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा को सौंपा है।इन्होंने इस प्रस्ताव पर तिथि निर्धारण के लिए प्रखंड प्रमुख से अनुरोध किया। जिसके फलस्वरुप प्रखंड प्रमुख संगीता देवी के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव की तिथि निर्धारित कर दी गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 12 जनवरी को प्रखंड कार्यालय स्थित सभा कक्ष में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी तथा मत विभाजन भी किया जाएगा।
इसकी सूचना सभी पंचायत समिति सदस्यों को दी जा रही है। अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद पंचायत समिति सदस्यों को अपने-अपने पाले में करने के लिए जोड़-तोड़ का खेल चरम पर पहुंच गया है। दोनों पक्षों के द्वारा अपनी जीत के अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। इस प्रखंड में कुल 26 पंचायत समिति सदस्य हैं। इनमें अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 13 पंचायत समिति सदस्यों के हस्ताक्षर हैं। इसका मतलब की शेष 13 पंचायत समिति सदस्य पक्ष में है। ऐसे में दोनों पक्षों के द्वारा संख्या बल बढ़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है।