करपी,अरवल । नए वर्ष का उत्साह चरम पर है। संपन्न लोग जहां नया वर्ष मनाने दूसरे राज्यों में एवं तीर्थ स्थलों पर गए हुए हैं वहीं गांव के गरीब ग्रामीण नौजवान गांव के बगीचों को पिकनिक स्पॉट बना दिए हैं। बगीचा में मांसाहारी भोजन का दौर चल रहा है। वहीं म्यूजिक सिस्टम पर नौजवानों की टोलियां नाचते गाते नजर आ रही है। नया वर्ष अपने-अपने अंदाज में लोगों के द्वारा मनाया जा रहा है।
सुबह होते ही लोगों के द्वारा गांव में स्थित मंदिरों में जाकर आने वाले भविष्य सुखमय हो इसके लिए प्रार्थना करते देखे गए वही नए साल की बधाइयां देने में लोग व्यस्त रहे। मोबाइल फोन के सहारे सभी लोगों के द्वारा अपने सगे संबंधी एवं ईस्ट मित्रों को आने वाले नए वर्ष की शुभकामनाएं दी गई। बाजार में स्थित मांसाहारी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखी गईं।