अरवल । राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना अंतर्गत विभागीय स्वीकृति के आलोक में अरवल जिले के किसी एक ग्राम में ग्राम स्तरीय मिट्टी जाँच प्रयोगशाला की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार सृजन एवं किसानों को उनके द्वार पर उपलब्ध कराना है।
अरवल जिला क्षेत्र अंतर्गत इच्छुक आवेदकों से आवेदन एक जनवरी से 20 जनवरी 24 तक आमंत्रित किया गया है। इसके लिए न्यूनतम अर्हतआयु सीमा : 18 से 27 वर्ष तक। एवं शैक्षणिक योग्यता विज्ञान संकाय के साथ 10 वीं पास तथा कम्प्यूटर का ज्ञान के साथ आवेदक को अरवल जिले का निवासी होना अनिवार्य किया गया है।
ग्राम स्तरीय मिट्टी जाँच प्रयोगशाला की स्थापना के लिए न्युनतम अर्हता ,आवेदन-पत्र जमा करने की प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी जिला मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, अरवल ,जिला कृषि कार्यालय, अरवल, संयुक्त कृषि भवन, अरवल के सूचना पट्ट पर प्रकाशित किया गया हैं। साथ ही इस बिन्दु पर किसी तरह की जानकारी के लिए कार्यालय सहायक निदेशक (रसायन), जिला मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, अरवल तथा जिला कृषि कार्यालय, अरवल में किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से संध्या-5 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता हैं।