करपी,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के रामनगर गांव में नव वर्ष के शुभ अवसर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया शिविर का आयोजन जिला होम्योपैथिक चिकित्सक संघ के सेक्रेटरी सह समाजसेवी डॉक्टर ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघ्न प्रसाद ने किया। शिविर का उद्घाटन गांव के गरीब निर्धन महिला रामकली देवी उषा देवी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर रामकली देवी एवं उषा देवी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सारी बुराइयों को त्याग कर नए साल की शुरुआत समाज में अच्छे काम गरीब दीन दुखियों की सेवा से करनी चाहिए समाज में अच्छे काम करने से सम्मान और प्रतिष्ठा मिलती है।
डॉ ज्योति गरीब दीन दुखियों की सेवा कर पुण्य का कार्य कर रहे हैं समाज के प्रबुद्ध लोगों को भी ऐसे कार्य के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर अनूप पंडित मिथिलेश पासवान विनय पंडित जनक नंदन सिंह मेघा राम चंद्रवंशी रामसागर पंडित अभिमन्यु पंडित तरुणिका कुमारी मालती देवी कंचन देवी सोनी देवी वंदना कुमारी सुशीला देवी सुमित्रा देवी पूनम देवी मंजू देवी अमरेंद्र कुमार अंजनी शर्मा राजेश्वरी पास लाल पड़ी देवी आदि उपस्थित थे।