Bakwas News

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जल संकट से बचाव हेतु जिला पदाधिकारी ने समीक्षा की

अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, जिला समन्वयक ,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के साथ ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग एवंम लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण की योजनाओं की समीक्षा की गयीं तथा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जल संकट से बचाव हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया। बैठक में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि अरवल जिला मे 05 चापाकल मरम्मत दल तैनात की गयीं है। जिसके द्वारा 01 मार्च 2023 सें अब तक महादलित टोलों मे 34, स्कूल मे 37, एवम अन्य 42 जगह कुल 113 चापाकल मरमति का कार्य किया गया है। चापाकल सर्वे का कार्य लगभग हो चुका है। 1-2 दिन मे अंतिम रूप सें कंपाइल कर लिया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया कि खनन के क्षेत्र मे जहा जल स्तर नीचे चला गया है। वंहा शीघ्र सर्वे करें। ताकि पुराने चापाकल कि मरमति तथा नये चापाकल लगाए जा सके। जिला पदाधिकारी द्वारा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण / खनन विभाग / जिला परिषद / पंचायती राज सभी सें सर्वे कर रिपोर्ट देने हेतु निदेशित किया ताकि जल संकट कि समस्या को कम किया जा सके।साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा 10 दिन के अंदर सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवंम स्कूल के चापाकल 100% मरमति कराकर, जियो tagged फोटो के साथ सभी JE को रिपोर्ट सब्मिट करने हेतु निदेशित किया।   जिला समन्वयक , लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा बताया गया की वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट (WPU)के निर्माण हेतु 14 स्थानों पर स्थल चिन्हित है। परंतु जमीनी विवाद की वजह सें कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका है।उक्त के आलोक मे जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त को अपने स्तर सें संबंधित अंचलाधिकारी के साथ बैठक कर , क्षेत्र भ्रमण कर ,अंचलाधिकारी सें अनपति पत्र प्राप्त करने हेतु निदेशित किया साथ ही सभी अंचलाधिकारी को इस कार्य मे विशेष अभिरुचि लेकर अग्रेतर कार्यवाही करने हेतु निदेशित किया। ।साथ ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित कर ,उक्त स्थल का निरीक्षण कर अगले 1सप्ताह मे कार्य प्रारंभ करने हेतु निदेशित किया।   जल जीवन हरियाली के संबंध मे उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया की जल-जीवन हरियाली सरकार की अति महत्वपूर्ण और जन उपयोगी योजना है, जिसमें सभी जीवों का जीवन जुड़ा हुआ है। इसके तहत् आहर, पोखर, पईन, नहर आदि का जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण किया जा रहा है।इस संबंध मे जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में सभी अतिक्रमित जल संरचनाओं को जल्द सें जल्द अतिक्रमण मुक्त करने और उसके जीर्णोद्धार करने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही जीविका के माध्यम से इसके प्रचार प्रसार का निर्देश दिए और सभी कार्य को समय से करने का निर्देश दिये। बैठक मे उप विकास आयुक्त , जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला नजरत उप समाहर्ता अभिजीत कुमार गोविंदा, निदेशक डी आर डी ए प्रियंका कुमारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग दिलीप कुमार , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र पाठक एवंम अन्य उपस्थित थे।

भारतीय जनता पार्टी के जनसंघ नेता रघुवंश शर्मा का देहांत

अरवल। भारतीय जनता पार्टी के जनसंघ काल के सक्रिय कार्यकर्त्ता रघुवंश शर्मा का लम्बी आयु के पश्चात निधन हो गया। उनके निधन के बाद उनका पार्थिक शरीर ग्राम बंभई में रखा गया । जिसके बाद उनके निवास पर पहुंचकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित शहर के नागरिकों ने दुख व्यक्त किया।   पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने पार्थिव शरीर पर भाजपा का ध्वज ओढ़ाया । पूरे सम्मान के साथ रघुवंश शर्मा की अंतिम यात्रा शांति धाम शमशान घाट ले जाकर उनके सुपुत्र दीना शर्मा ने चिता को मुखाग्नि दी। वहीं शांति धाम में आयोजित शोक सभा में 2 मिनट का मौन रखकर उनको विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। रघुवंश शर्मा अत्यधिक व्यवहार कुशल थे, भाजपा के निर्माण के समय से वह संगठन से जुड़े थे। विनम्र स्वभाव के साथ-साथ मिलनसार और सहयोग करने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय संगठन को समर्पित किया। उनके निधन से संगठन में एक सक्रिय और महत्वपूर्ण व्यक्ति खो दिया ।

बिहार ने हमेशा देश को दिशा देने का काम किया है:-जितेंद्र पटेल

अरवल। जनता दल यू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि देश की राजनीति में बिहार की पहचान प्रयोग के भूमि के रूप में रही है। गांधीजी का सत्याग्रह हो, जे पी की संपूर्ण क्रांति हो या कर्पूरी ठाकुर की समाजवादी राजनीति, बिहार ने हमेशा देश को दिशा देने का काम किया है।   आज देशभर की निगाहें एक बार फिर बिहार पर आकर टिकी है क्योंकि वर्तमान में बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ऐसे नेता हैं जो संकट से गुजर रहे। इस देश को नई दिशा देने की क्षमता रखते हैं उनके रूप में नेता और नीति दोनों हमारे पास है।   नीतीश कुमार ने बिहार में अपने साढ़े 17 वर्षों के कार्यकाल में सुशासन के जितने प्रयोग किए हैं और राजनीति को समाज सुधार का जरिया बनाया है वैसा दूसरा कोई उदाहरण पूरे देश में नहीं है ।   श्री पटेल ने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने बल प्रयोग करके नहीं, अपने दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता से नए बिहार को गढ़ा है उन्होंने सिर्फ आधारभूत संरचना पर ही काम नहीं किया बल्कि यहां के लोगों के दिल दिमाग को भी रचनात्मक और सार्थक दिशा में मोड़ा है जिसके सुखद परिणाम भविष्य में और व्यापक रूप में देखने को मिलेंगे हमारे नेता नीतीश कुमार ने देश के तमाम विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं जिसके सकारात्मक परिणाम भी आने लगे हैं और जिस दिन सभी विपक्षी दल एकजुट होकर 2024 के लोकसभा चुनाव में लड़ेंगे तो भाजपा को पूरे देश में 100 सीटें भी आना मुश्किल हो जाएगा।

बिजली करंट के चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत

अरवल। शहर तेलपा थाना क्षेत्र के पहरपुरा गांव के पास बिजली के चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मौत के सूचना मिलते ही तेलपा थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी प्रकार की जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि उपेंद्र पासवान के 10 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी अपने घर से खेलने के लिए जा रही थी तब बिजली के चाइनीज तार मछली पालन करने के लिए पोखर पर बिजली का तार गया हुआ था लटका हुआ तार जिसके संपर्क में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गया।    तेलपा थाना के पुलिस ने शव को शहर तेलपा थाना लाकर उसे सदर हॉस्पिटल अरवल में पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंपा l

महाविद्यालय दरहेटा लारी कॉलेज में सेमिनार का हुआ आयोजन

अरवल। प्रधानाचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति के निर्देशानुसार  स्वामी वासुदेवाचार्य अनुग्रह नारायण महाविद्यालय दरहेटा लारी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का राष्ट्र निर्माण में योगदान विषय पर महाविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।   यह कार्यक्रम मानवीय मूल्य अनुशीलन एवं बौद्धिक संपदा संरक्षण तथा संवर्धन हेतु और विद्यार्थियों में राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया साथ ही साथ मजदूर दिवस के डिस्ट्रिक्ट में डॉक्टर अंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला गया। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर रामदयाल शर्मा ने कहा सामाजिक और धार्मिक कुरीतियों को समाप्त करने की परिवर्तन का मी धारा को डॉक्टर अंबेडकर ने बड़ी शान से बढ़ाया तथा समाज और राष्ट्र को जोड़ा।   इस मौके पर महाविद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ विजय कुमार शर्मा ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने नैतिक एवं मानवीय मूल्यों पर बल दिया है वह बहुत बड़े विद्वान थे उनसे हम सभी को प्रेरणा लेकर ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। तभी एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सकेगा। वही एनएसएस पदाधिकारी डॉ शिवकुमार रविदास ने कहा कि क्षमता स्वतंत्रता एवं बंधुता जैसे मानवीय मूल्यों के आधार पर स्थापना का प्रयास डॉ अंबेडकर ने किया तथा अपने ज्ञान से राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। डॉक्टर अंबेडकर संविधान निर्माता के साथ-साथ एक बड़े अर्थशास्त्री समाजशास्त्री और राजनेता व समाज सुधारक थे।   वही कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉक्टर अंबुज कुमार ने कहा कि डॉ अंबेडकर वैसे धर्म के पक्षधर थे। जिस धर्म में पाखंड एवं दिखावा ना हो वहीं वक्ता के रूप में डॉक्टर दिवाकर कुमार ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने “सिक्स कंटेंजेंसीज ऑफ लाइफ” को सुरक्षित करते हुए मजदूरों एवं कर्मचारियों पर बहुत बड़ा उपकार किया है। श्रीमती आशा कुमारी ने अंबेडकर के द्वारा किए गए महिलाओं के प्रति कार्य एवं उनके द्वारा प्रदत सवैतनिक मातृत्व अवकाश की प्रशंसा की । डॉ रविंद्र केशव ने कहा कि अखंड भारत के निर्माण के लिए डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय भावना कूट-कूट कर भरी थी।   इस मौके पर धन्यवाद ज्ञापन का दायित्व महाविद्यालय के नोडल पदाधिकारी रवि रंजन ने निभाया। इस आयोजन में महाविद्यालय के डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉक्टर सीताराम सिंह, डॉक्टर शिवपूजन शर्मा, डॉक्टर रविनंदन प्रसाद सिंह, डॉक्टर अंबुज भूषण गौतम, डॉक्टर संजीव कुमार चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, अमरेंद्र कुमार, शैलेश कुमार , दिवाकर संपत कुमार, उपेंद्र शर्मा, मोहम्मद मुस्ताक, सत्येंद्र कुमार, सतीश कुमार, निरंजन कुमार, पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार, शालू कुमारी आदि शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी स्वयंसेवक छात्र छात्राएं एवं भारी संख्या में प्रबुद्धजन मौजूद थे।

बिजली विभाग से संबंधित जिला पदाधिकारी ने समीक्षात्मक बैठक की

अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में बिजली विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कार्यपालक अभियंता विद्युत द्वारा बताया गया कि नगर परिषद क्षेत्र में प्रिपेड स्मार्ट मीटर लगा हुआ है तथा ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य मीटर लगा है। बिजली चोरी की काफी शिकायतें प्राप्त हो रही है। मात्र 35 प्रतिशत उपभोक्ता ही बिजली बिल भुगतान कर रहे है तथा एक करोड़ बिजली बिल बकाया चल रहा है,जिससे राजस्व घाटा हो रहा है।   जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को उपभोक्ताओं के द्वारा अधिक बिजली बिल की शिकायत प्राप्त होने के कारण शिकायतों का प्राथमिकता के आधार समाधान करने हेतु निदेशित किया। विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि कतिपय क्षेत्रों से राजस्व कम प्राप्ति के कारण संबंधित क्षेत्रों की विद्युत कनेक्शन काट दिये जाते हैं। इस बिन्दु पर जिलाधिकारी महोदया द्वारा माह के न्यूनतम 02 शिविर कैम्प संबंधित प्रखंड कार्यालय में आयोजित की जाय, जिसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी , जनप्रतिनिधि, मुखिया ,वार्ड , एवं संबंधित उपभोक्ता को दो दिन पूर्व जानकारी सुनिश्चित किया जाए।बिजली चोरी मामले में सहायक विद्युत अभियंता विशेष टास्क फोर्स को निदेशित किया गया कि छापेमारी का विभागीय नियमानुसार करवायी सुनिश्चित करें।   विधुत कार्यपालक अभियंता अरवल द्वारा बताया गया कि विधुत विभाग कार्यालय भवन के प्रथम तल पर सुविधा काउंटर कार्यरत है, जहाँ पर विद्युत संबधी सभी प्रकार के शिकायत की जा सकती है। तदलोक में जिला अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जाय।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कनीय अभियंताओं को सख्त निदेश दिया कि किसी भी हाल मे मोबाईल बंद नहीं रखना है। उपभोक्ताओं का कॉल रिसिव करना है। हीट वेब की तैयारी करके रखना है। हर हाल में राजस्व प्राप्त करना है। प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण करना है। साथ ही साथ कार्यालयी कार्य करना है। जिला तक कॉल रिसीभ करने की शिकायत न प्राप्त हो। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।   बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग के साथ सभी कनीय अभियंता उपस्थित थे।

जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया जांच

अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा वंशी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा शेरपुर पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय शेरपुर, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र शेरपुर , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वंशी , राजकीय मध्य विद्यालय कल्याणपुर वंशी , कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय वंशी , प्रखंड कार्यालय भवन वंशी का निरीक्षण किया गया।   जिला पदाधिकारी द्वारा शेरपुर पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 29 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सेविका एवंम सहायिका उपस्थित थी। जिला पदाधिकारी द्वारा स्टॉक पंजी ,किचन, अनाज की क्वालिटी, टॉइलेट की जांच ,कन्या उत्थान योजना पंजी जाँच की गईं ।   जांच के समय जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों को साफ सुथरा रखने , कंघा करने इत्यादि के बारे मे भी बच्चों को सिखाने हेतु सेविका को निदेशित किया। साथ ही सेविका सुमि कुमारी एवंम सहायिका आशामनि कुमारी को बच्चों के व्यवहार मे सुधार , सभी प्रकार की पंजी अपडेटेड रखने , कन्या उत्थान योजना के लाभुकों की संख्या बढ़ाने हेतु निदेशित किया।   इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया की कन्या उत्थान योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है , इसमें तत्परता सें लगना है , लाभुकों की संख्या बढ़ानी है, इसलिए कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगीतत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वंशी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय हेल्थ एजुकेटर , ANM, नर्सेस एवं अन्य उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम OPD का निरीक्षण किया गया। जिसमें 06 बेड लगा हुआ था। तत्पश्चात प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया गया। डेलिवरी सें संबंधित जानकारी मंजू कुमारी ANM द्वारा बताया गया की 29 अप्रैल को लास्ट डेलिवरी हुई है। प्रसव कक्ष काफी छोटा है। नया हॉस्पिटल थाना के समीप निर्माणाधीन है।   जिला पदाधिकारी द्वारा दवा वितरण काउंटर , निबंधन काउंटर का निरीक्षण किया गया। कर्मियों की उपस्थित की जांच की गयीं। दवा संबंधी स्टॉक पंजी की जांच की गयीं। साथ ही साथ शीत शृंखला कक्ष मे vaccine स्टॉक सें संबंधित जानकारी प्राप्त की गयीं।साथ ही बायोमेट्रिक उपस्थिति की जांच की गयीं। कर्मियों द्वारा बताया गया की वे प्रतिदिन biometric उपस्थिति दर्ज करते है।जिला पदाधिकारी द्वारा डेलिवरी पंजी , प्रसव की राशि संबंधित पंजी , हीट वेब की तयारी करने , सभी पन्जियो को अद्यतन करने ,पन्जियो का ऑनलाइन मेंटेनेंस करने, परिवार नियोजन को मोटिवेट करने हेतु सख्त निदेश दिया।   तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय कल्याणपुर वंशी , प्राथमिक विद्यालय वंशी , उच्च विद्यालय वंशी , तथा कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया।जहां बच्चों की उपस्थिति , शिक्षकों की उपस्थिति , बच्चों का नामांकन का स्थिति , शिक्षकों द्वारा कक्षा मे पढ़ायें जा रहे विषयों के बारे मे बच्चों सें पूछा गया।साथ ही समय के अनुसार कक्षा लिया जा रहा है की नहीं , किताबें बांटने की स्थिति, पोशाक राशि बंटवारे की स्थिति , शौचालय की स्थिति का घूम घूम कर जायजा लिया गया। साथ ही रसोईघर मे खाने का क्वालिटी चेक किया गया। रसोइया द्वारा बताया गया की आज खाने के मेनू के अनुसार दाल , चावल और सब्जी बना है।विद्यालय निरीक्षण के क्रम मे छुटी के पश्चात कुछ बच्चों को खड़ा देखकर जिला पदाधिकारी द्वारा प्रेक्षा की गयीं। बच्चों द्वारा बताया गया की प्लेट कम है इसीलिय प्रतीक्षा कर रहे।इस्स पर जिला पदाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक को निदेशित किया गया की। प्लेट की वैकल्पिक व्यवस्था करें। बच्चे ऐसे धूप मे नहीं भटके। बेसिक व्यवस्था दुरुस्त रखे।   तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास की प्रत्येक कमरे मे विज़िट किया। वार्डेन को साफ सफाई को लेकर, मेनू के अनुसार खाना देने , स्नानघर की मरमति करवाने हेतु निदेश दिये।   तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय वंशी मे अंचलाधिकारी वंशी , प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी वंशी , MOIC वंशी , कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा वंशी , पंचायत तकनीकी सहायक, कनीय अभियंता के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयीं। जिसमें आवास योजना , शौचालय की स्थिति , लोक सेवाओं का अधिकार काउंटर की स्थति , मनरेगा द्वारा वंशी मे किये जा रहे कार्यों की स्थति , पंचायत सरकार भवन की स्थिति के विषय मे जानकारी प्राप्त की गयीं।तथा प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को बैठक करने हेतु निदेशित किया। जिला पदाधिकारी द्वारा आम जन की समस्या सुनने, उसका समाधान करने हेतु निदेशित किया।साथ की पदाधिकारियों को समय पर आने एवंम क्षेत्र भ्रमण कर समस्या का समाधान करने हेतु निदेशित किया। इस दौरान जिला पदाधिकारी महोदया ने जन प्रतिनिधियों सें भी मुलाकात की , समस्या को सुना एवंम संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया।

उत्पाद विभाग के द्वारा सघन छापेमारी कर सैकड़ों लीटर जावा महुआ सहित 10 लीटर महुआ शराब को घटनास्थल पर किया नष्ट

अरवल। बिहार में शराबबंदी के बाद भी लोग अपने करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं इसी को लेकर ए एल टी एफ के प्रभारी फूलचंद यादव के द्वारा करपी प्रखंड कई गांव में सघन छापामारी किया गया। इस छापामारी में करपी थाना क्षेत्र के मखलीलपुर पासी टोला में 10 लीटर महुआ से निर्मित शराब एवं सैकड़ों किलो जावा महुआ को विनष्ट किया।   वही ए एल टी एफ के प्रभारी फूलचंद यादव ने कहा कि अरवल जिला को शराब मुक्त करा करके रहूंगा नहीं तो कोई पीने वाले नजर आएंगे और नहीं शराब बनाने और बेचने वाले। इस संदर्भ में करपी थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर भी ए एल टी एफ के टीम को साथ देते हुए अपने दलबल को शराब तस्कर एवं शराब उत्पाद करने वाले लोगों के घर जाकर सघन छापेमारी मे साथ दिया l

शिक्षक नियमावली 2023 में सुधार करते हुए हम सभी कार्यरत शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दे

अरवल। शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला गया। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई अरवल के द्वारा 1 मई 2023 को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में अरवल मोड़ शहीद भगत सिंह चौक से प्रतिरोध मार्च करते हुए समाहरणालय पहुंचे।   जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई अरवल के शिक्षक नेता राजीव कुमार उर्फ अनय सिंह के द्वारा किया गया। प्रतिरोध मार्च में विभिन्न संगठनों के शिक्षक नेता एवं काफी संख्या में शिक्षक, शिक्षिका सम्मिलित हुए।   अनय सिंह ने कहा कि यह नियमावली विसंगतियों से भरा हुआ एवं अराजकतापूर्ण नियमावली लागू कर शिक्षा, शिक्षार्थी और शिक्षकों को बांटना चाहती है।आप सभी को स्मरण दिलाना चाहता हूं कि 2 अक्टूबर 1980 में सभी निजी माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की सेवा सरकारी घोषित की गई।   साथ ही शिक्षामित्रों को 2006 के नियमावली में बिना परीक्षा के पंचायत शिक्षक घोषित कर दिया गया और इधर 34540 शिक्षकों को भी बिना परीक्षा के सरकारी कर्मी घोषित किया गया। हम इस प्रतिरोध मार्च के माध्यम से सरकार को संदेश देना चाहते हैं कि शिक्षक नियमावली 2023 में सुधार करते हुए हम सभी कार्यरत शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दे। अन्यथा इस नियमावली 2023 के विरोध में और सरकार के उदासीन रवैया और गलत नीतियों खिलाफ हम सभी शिक्षक एवं विभिन्न शिक्षक संगठनों के द्वारा जिला मुख्यालय पर धरना एवं विधानसभा का घेराव करने पर बाध्य हो जाएंगे।   प्रतिरोध मार्च संबोधित स्थानीय विधायक महानंद सिंह, पीपी एजुकेशन के अध्यक्ष अभिराम सिंह,कौशल कुमार, अरविंद कुमार, नंदकिशोर सिंह, रामाकांत राय, रविंदर कुमार, मुस्ताक अहमद, संदीप कुमार, मनोज कुमार, महेंद्र कुमार निराला, शैलेंद्र कुमार, बच्चू पासवान आदि नेताओं ने शिक्षकों को संबोधन किया।

पीयूष शर्मा के पिताजी के समान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

अरवल सदर प्रखंड के परमपूरा गांव निवासी भाजपा स्वच्छता अभियान के प्रदेश संयोजक सच्चिदानंद पीयूष शर्मा के पिताजी स्वर्गीय रंजीत कुमार सुमन के श्रद्धांजलि सभा में उमड़ी भीड़, लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।   इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी, पूर्व विधान पार्षद राधा मोहन सिंह, भाजपा के प्रदेश मंत्री पूनम शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह भाजपा के पूर्व महामंत्री सुधीर शर्मा, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट, राजीव रंजन,भाजपा पूर्व प्रत्याशी दीपक शर्मा, सुनील ओझा, कमलजीत सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुधीर शर्मा, सीडी शर्मा, पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार, शैलेश कुमार सनोज, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, शशिभूषण भट्ट, समाज सेवी बिक्रम सिंह, दीपक शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने उनके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.