Bakwas News

महाविद्यालय दरहेटा लारी कॉलेज में सेमिनार का हुआ आयोजन

अरवल। प्रधानाचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति के निर्देशानुसार  स्वामी वासुदेवाचार्य अनुग्रह नारायण महाविद्यालय दरहेटा लारी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का राष्ट्र निर्माण में योगदान विषय पर महाविद्यालय के संगोष्ठी कक्ष में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

 

यह कार्यक्रम मानवीय मूल्य अनुशीलन एवं बौद्धिक संपदा संरक्षण तथा संवर्धन हेतु और विद्यार्थियों में राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया साथ ही साथ मजदूर दिवस के डिस्ट्रिक्ट में डॉक्टर अंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डाला गया। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर रामदयाल शर्मा ने कहा सामाजिक और धार्मिक कुरीतियों को समाप्त करने की परिवर्तन का मी धारा को डॉक्टर अंबेडकर ने बड़ी शान से बढ़ाया तथा समाज और राष्ट्र को जोड़ा।

 

इस मौके पर महाविद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ विजय कुमार शर्मा ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने नैतिक एवं मानवीय मूल्यों पर बल दिया है वह बहुत बड़े विद्वान थे उनसे हम सभी को प्रेरणा लेकर ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। तभी एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सकेगा। वही एनएसएस पदाधिकारी डॉ शिवकुमार रविदास ने कहा कि क्षमता स्वतंत्रता एवं बंधुता जैसे मानवीय मूल्यों के आधार पर स्थापना का प्रयास डॉ अंबेडकर ने किया तथा अपने ज्ञान से राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। डॉक्टर अंबेडकर संविधान निर्माता के साथ-साथ एक बड़े अर्थशास्त्री समाजशास्त्री और राजनेता व समाज सुधारक थे।

 

वही कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉक्टर अंबुज कुमार ने कहा कि डॉ अंबेडकर वैसे धर्म के पक्षधर थे। जिस धर्म में पाखंड एवं दिखावा ना हो वहीं वक्ता के रूप में डॉक्टर दिवाकर कुमार ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने “सिक्स कंटेंजेंसीज ऑफ लाइफ” को सुरक्षित करते हुए मजदूरों एवं कर्मचारियों पर बहुत बड़ा उपकार किया है। श्रीमती आशा कुमारी ने अंबेडकर के द्वारा किए गए महिलाओं के प्रति कार्य एवं उनके द्वारा प्रदत सवैतनिक मातृत्व अवकाश की प्रशंसा की । डॉ रविंद्र केशव ने कहा कि अखंड भारत के निर्माण के लिए डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय भावना कूट-कूट कर भरी थी।

 

इस मौके पर धन्यवाद ज्ञापन का दायित्व महाविद्यालय के नोडल पदाधिकारी रवि रंजन ने निभाया। इस आयोजन में महाविद्यालय के डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉक्टर सीताराम सिंह, डॉक्टर शिवपूजन शर्मा, डॉक्टर रविनंदन प्रसाद सिंह, डॉक्टर अंबुज भूषण गौतम, डॉक्टर संजीव कुमार चौधरी, सुरेंद्र शर्मा, अमरेंद्र कुमार, शैलेश कुमार , दिवाकर संपत कुमार, उपेंद्र शर्मा, मोहम्मद मुस्ताक, सत्येंद्र कुमार, सतीश कुमार, निरंजन कुमार, पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार, शालू कुमारी आदि शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी स्वयंसेवक छात्र छात्राएं एवं भारी संख्या में प्रबुद्धजन मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment