Bakwas News

द डिवाइन पब्लिक स्कूल धांवा बिक्रमगंज में लगाया गया रक्तदान शिविर

लायंस क्लब के तत्वावधान में महावीर कैंसर संस्थान के सौजन्य से द डिवाइन पब्लिक स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कई शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं समाजसेवियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के जिला 322 ई के जिलापाल मधेश्वर सिंह की अगुआई में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और रक्तदान करवाया।

 

लायंस क्लब के जिला 322 ई विभिन्न अंगों जैसे लायंस क्लब मिलेनियम, लायंस क्लब अप्सम, सनेटेनिअल,, देवप्रदा, आरा अचीवर,आरा भोज, आरा कपल, आरा डायमंड कपल, आरा त्रिकुट, आरा विक्रमादित्य, शाहाबाद अचीवर इत्यादि ने इस रक्तदान शिविर में सहयोग किया।

 

इस अवसर पर द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने भी रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान यह उक्ति हम बचपन से सुनते आए हैं, लेकिन इस उक्ति की सार्थकता इस बात में निहित है कि हम बढ़चढ़कर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। आपके रक्त की हरेक बुंद कीमती है तथा किसी जरूरतमंद के उजड़ते घर-परिवार को बचा सकती है।

 

इस अवसर पर लायन निर्मला सिंह, लायन कुमारी अर्चना सिंह, लायन कमलेश कुमार, लायन अमितेश्वर आनंद, लायन राघवेन्द्र नारायण, लायन पिंटू सिंह, लायन निर्भय सिंह इत्यादि ने रक्तदान किया।

Leave a Comment