अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में बिजली विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कार्यपालक अभियंता विद्युत द्वारा बताया गया कि नगर परिषद क्षेत्र में प्रिपेड स्मार्ट मीटर लगा हुआ है तथा ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य मीटर लगा है। बिजली चोरी की काफी शिकायतें प्राप्त हो रही है। मात्र 35 प्रतिशत उपभोक्ता ही बिजली बिल भुगतान कर रहे है तथा एक करोड़ बिजली बिल बकाया चल रहा है,जिससे राजस्व घाटा हो रहा है।
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को उपभोक्ताओं के द्वारा अधिक बिजली बिल की शिकायत प्राप्त होने के कारण शिकायतों का प्राथमिकता के आधार समाधान करने हेतु निदेशित किया। विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि कतिपय क्षेत्रों से राजस्व कम प्राप्ति के कारण संबंधित क्षेत्रों की विद्युत कनेक्शन काट दिये जाते हैं। इस बिन्दु पर जिलाधिकारी महोदया द्वारा माह के न्यूनतम 02 शिविर कैम्प संबंधित प्रखंड कार्यालय में आयोजित की जाय, जिसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी , जनप्रतिनिधि, मुखिया ,वार्ड , एवं संबंधित उपभोक्ता को दो दिन पूर्व जानकारी सुनिश्चित किया जाए।बिजली चोरी मामले में सहायक विद्युत अभियंता विशेष टास्क फोर्स को निदेशित किया गया कि छापेमारी का विभागीय नियमानुसार करवायी सुनिश्चित करें।
विधुत कार्यपालक अभियंता अरवल द्वारा बताया गया कि विधुत विभाग कार्यालय भवन के प्रथम तल पर सुविधा काउंटर कार्यरत है, जहाँ पर विद्युत संबधी सभी प्रकार के शिकायत की जा सकती है। तदलोक में जिला अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जाय।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कनीय अभियंताओं को सख्त निदेश दिया कि किसी भी हाल मे मोबाईल बंद नहीं रखना है। उपभोक्ताओं का कॉल रिसिव करना है। हीट वेब की तैयारी करके रखना है। हर हाल में राजस्व प्राप्त करना है। प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण करना है। साथ ही साथ कार्यालयी कार्य करना है। जिला तक कॉल रिसीभ करने की शिकायत न प्राप्त हो। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग के साथ सभी कनीय अभियंता उपस्थित थे।