अरवल। बिहार में शराबबंदी के बाद भी लोग अपने करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं इसी को लेकर ए एल टी एफ के प्रभारी फूलचंद यादव के द्वारा करपी प्रखंड कई गांव में सघन छापामारी किया गया। इस छापामारी में करपी थाना क्षेत्र के मखलीलपुर पासी टोला में 10 लीटर महुआ से निर्मित शराब एवं सैकड़ों किलो जावा महुआ को विनष्ट किया।
वही ए एल टी एफ के प्रभारी फूलचंद यादव ने कहा कि अरवल जिला को शराब मुक्त करा करके रहूंगा नहीं तो कोई पीने वाले नजर आएंगे और नहीं शराब बनाने और बेचने वाले।
इस संदर्भ में करपी थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर भी ए एल टी एफ के टीम को साथ देते हुए अपने दलबल को शराब तस्कर एवं शराब उत्पाद करने वाले लोगों के घर जाकर सघन छापेमारी मे साथ दिया l