40 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद ,1 गिरफ्तार
कलेर(अरवल )। अरवल एसपी मोहम्मद कासिम के निर्देश पर कलेर थाने के पुलिस ने एन एच 139 दिलावरपुर मोड के समीप से वाहन जांच के दौरानआलू लदे एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है | इस मामले में एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि एन एच139 दिलावरपुर मोड के समीप कलेर थाना अधयक्ष संजीत सिंह , सहायक थाना अधयक्ष शमशेर आलम एवं पुलिस अवर निरीक्षण ओमप्रकाश रजक द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में औरंगाबाद की ओर से चलकर आ रही एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन चालक गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन एवं कलेर थाना सशस्त्र बल द्वारा उक्त वाहन को पीछा कर गाड़ी को जत्त कर थाना परिसर लाई जहाँ गाड़ी के ऊपरी हिस्से में आलू की बोरी लोड पाया गया तथा गाड़ी के अंदरूनी हिससे में शराब कि पेटियां दिखाई दिया | जत्त शराब की गिनती कि गई तो 327 काटुन में 2907 लीटर अंग्रेजी शराब पाया गया| गिरफ्तार चालक ने बताया कि शराब खेप पंजाब में दिया गया था जिसे पटना पहुचना |गिरफ्तार चालक कि पहचान इस्लाम, पिता पाल मसीह, जिला जलांधर पंजाब के रूप में किया गया है| एसपी ने बताया कि शराब पकड़ने वाले थाना अध्यक्ष संजीत सिंह,सहायक थाना अध्यक्ष शमशेर आलम, पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश रजक पीटीसी धीरेन्द्र कुमार गौतम सहित इनमें शामिल पुलिसकर्मी को सम्मानित किया जाएगा | फिलहाल गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रहीं हैं|