Bakwas News

उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षकों का माह जनवरी से वेतन लंबित

अरवल। उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का वेतन जनवरी माह से अब तक लंबित है। शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 19-04- 2023 को आवंटन उपलब्ध कराने के पश्चात भी अरवल जिला में अतिथि शिक्षकों का वेतन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अभी तक नहीं किया जा रहा है ।

 

अतिथि शिक्षक संघ शिष्टमंडल कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से ज्ञापन भी दिया परंतु विगत 4 माह से अतिथि शिक्षकों का वेतन नहीं किया गया है। शिक्षक परिवार दैनिक भोगी होने के कारण अपने मासिक वेतन पर ही आश्रित है। परंतु जनवरी माह के पश्चात आवंटन खत्म हो जाने से अतिथि शिक्षकों का वेतन नहीं किया गया, अप्रैल माह में आवंटन प्राप्त होने के पश्चात भी जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अतिथि शिक्षकों का वेतन लंबित रखा जा रहा है जो कि शिक्षकों के प्रति अरवल शिक्षा विभाग के रवैया को दर्शाता है।

 

पूर्व में भी अरवल जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा 34 अतिथि शिक्षकों को उनके कार्य से मुक्त कर दिया गया था परंतु न्यायालय के द्वारा सभी अतिथि शिक्षकों को पुनः योगदान कराया गया। जिससे जिले में अतिथि शिक्षकों की संख्या 74 हो गई है परंतु शिक्षा विभाग द्वारा इस बार भी 58 अतिथि शिक्षकों का पारिश्रमिक उपलब्ध कराया गया है।

 

यही स्थिति अरवल जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा उत्पन्न की गई। अत्यंत गंभीर स्थिति है जिससे अतिथि शिक्षक लगातार परेशान किए जा रहे हैं समय पर वेतन उपलब्ध नहीं कराना और जिला शिक्षा कार्यालय की कार्यशैली से शिक्षक लगातार परेशान होते आ रहे हैं। जिला शिक्षा कार्यालय में कार्यालय कर्मियों द्वारा कार्य को विलंब से करना एक सामान्य हो गया है। जिसका जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किसी प्रकार का कोई समाधान नहीं किया जाता है

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment