अरवल। 21 मई को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए ज़िला मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संग्रहालय भवन में ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवकुमार पासवान के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.
बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर सत्यानंद शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार हर मोर्चा पर विफल है. समाज के कमजोर वर्गों का न्याय नही मिल रहा है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के विकसित बिहार सुन्दर बिहार बनाने के सपनो को साकार करने के लिए सभी लोग मजबूती के साथ समर्थन करे. बैठक के विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दलित – महादलित परिवार के साथ बिहार सरकार नाइंसाफी कर रही है. समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो को सम्पूर्ण विकास के लिए सांसद चिराग पासवान कृत संकल्पित है.
अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष शिव कुमार पासवान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अरवल से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में शामिल होंगे. बैठक में जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन युवा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल पासवान , युवा जिलाध्यक्ष अशोक पासवान , राम देवन पासवान , बिपिन बिहारी पासवान , रामप्रवेश पासवान मुख्य रूप से शामिल हुए.