Bakwas News

किंजल पुनपुन नदी घाट पर उमडें पिंडदानी

अरवल। अहले सुबह से ही किंजर स्थित पुनपुन नदी घाट पर पिंडदानियों का आना प्रारंभ हो गया नौ बजते बजते छोटी बड़ी गाड़ियों से किंजर पूनपुन नदी घाट सूर्य मंदिर परिसर सरकारी अस्पताल एनएच 110 मुख्य पथ पट सा गया।   सैकड़ो की संख्या में एक से एक लक्जरी वाहनों पर सवार होकर न केवल हिंदुस्तान के कोने-कोने से बल्कि पड़ोसी देश नेपाल भूटान से भी हिंदू धर्मालंबी अपने पितरों की मोक्ष प्राप्ति की कामना लेकर प्रथम पिंडदान करने सपरिवार पहुंचे ।   इस मौके पर पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा विधायक विजय खेमका भी सपरिवार किंजर पहुंचकर प्रथम पिंडदान की प्रक्रिया पूरी कर गया जी धाम के लिए प्रस्थान कर गए ।   वहीं राजस्थान के नागौर जिले से आए सुनील अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल अपने परिवार वालों के साथ आए नेपाल के नरहरि थापा भूटान से रवि भूषण महाराज नई दिल्ली से स्वरूप मोहन जोशी राधेश्याम पमाड़ आशा पमाड़ आदि प्रमुख थे ।   इस अवसर पर एक से बढ़कर एक अति महत्वपूर्ण व्यक्ति भी पिंडदान करने देश के कोने-कोने से पहुंचे यह सिलसिला सुबह सात बजे से जो प्रारंभ हुआ वह देर शाम तक चलता रहा यहां आने वाले दूसरे राज्यों के सैलानियों का कहना था कि बिहार सरकार के द्वारा इस स्थान पर कोई विशेष व्यवस्था हम पर्यटकों के लिए नहीं किया गया है जो काफी खेद का विषय है पितृपक्ष मेला 15 दिनों का होता है जो आगे भी जारी रहेगा

चक्रपाणि पाण्डेय को मिला मिस्टर सुपर मॉडल ऑफ़ इंडिया 2023 का खिताब

अरवल। बिहार के युवाओं ने हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। कोई भी ऐसी जगह नहीं हैं जहां बिहार के युवाओं ने अपना झंडा न गाड़ा हो। बिहार के लिए एक बार फिर गौरव की बात है। जानेमाने मॉडल, अभिनेता चक्रपाणि पाण्डेय मिस्टर सुपर मॉडल ऑफ इंडिया 2023 के विजेता बन गये हैं।   सालिमपुर गांव ,प्रखंड बख्तियारपुर, पटना के निवासी विवेकानंद पाण्डेय के पुत्र चक्रपाणि पाण्डेय ने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली में आयोजित मिस्टर सुपर मॉडल ऑफ इंडिया 2023 में हिस्सा लिया था।चक्रपाणि पांडेय ने पहला स्थान हासिल कर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। इस शो में देशभर से आये प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।चक्रपाणि पांडेय ने प्रतिभागियों को टक्कर देते हुये बाजी अपने नाम कर ली।   सालिमपुर के लाल के इस कमाल पर गांव सहित पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल हैं। चक्रपाणि पाण्डेय ने वर्ष 2016 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। बचपन के दिनों से चक्रपाणी पाण्डेय बतौर मॉडल,अभिनेता बनने का ख्वाब देखा करते थे।   अभिनय में चक्रपाणि पाण्डेय मनोज वाजपेयी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ,सुशांत सिंह राजपूत, सिद्धार्थ शुक्ला और मॉडलिंग में जॉन अब्राहम, मिलिंद सोमन, अर्जुन रामपाल को अपना आदर्श मानते हैं। वर्ष 2019 में चक्रपाणि पांडेय ने रेडरती की ओर से आयोजित मिस्टर एंड मिस पटना में हिस्सा लिया और मिस्टर पटना का खिताब अपने नाम कर लिया। इस शो में उन्हें आयोजक मास्टर उज्जवल और कोरियोग्राफर कुमार शानू का काफी सपोर्ट मिला। चक्रपाणि बालाजी टेलिफिल्मस एकता कपूर इंस्टीच्यूट ऑफ एक्टिंग में एक्टिंग फैक्लटी भी रह चुके हैं। उन्होंने बलचनमा, अकेले नहीं है आप, उड़ान, कृषि दर्शन, गांव घर, पुलिस फाइल, सावधान इंडिया, दुल्हन वही जो पिया बन भाये जैसे सीरियल के साथ ही फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड ,जंगल मिस्ट्री ऑफ मर्डर ,आकांक्षा द डिजायर अनफोल्ड में काम किया है। उनकी आने वाली फिल्मों में काव्या द अन्टोल्ड स्टोरी, अनजाने डेविल प्रमुख है। इसके अलावा चक्रपाणि रेड रती इवेंट कंपनी एवम मिस्टर एंड मिस पटना के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।   चक्रपाणि पांडेय को नालंदा गौरव सम्मान , बेस्ट इमर्जिग स्टार ऑफ बिहार समेत कई सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने कई विज्ञापन फिल्मों में काम किया है चक्रपाणी पांडेय ने मिस्टर एंड मिस बोकोरो fashionista फैशन शो में फैशन कोरियोग्राफी और ग्रुमिंग क्लासेज भी दे चुके हैं इसके अलावा उन्होंने देश भर के कई फैशन शो किए हैं जैसे फैशनस्टा फैशन शो ( इनरव्हील क्लब ऑफ पटना), आरंभ फैशन शो (VIDM), खादी फैशन शो इत्यादि ,उन्होने रंगमंच पर 100 से अधिक नाटक और नुक्कड़ नाटक किये हैं।सफलता की जानकारी मिलते ही भाई त्रिलोकी पाण्डेय ,त्रिभुवन पाण्डेय, बहन अर्चना पाण्डेय और भांजा राज पाण्डेय खुशी से फुले नहीं समाए।चक्रपाणि पाण्डेय अपनी सफलता का श्रेय अपनी नानी राजमणि देवी, पिता विवेकानंद पाण्डेय ,मां प्रमिला देवी और अपने शुभचितंको को देते हैं।

उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को सौंपा ज्ञापन

अरवल। उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ अरवल के शिष्टमंडल ने जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन के नेतृत्व में सकरी गांव मे प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को सेवा स्थाई करने के लिए मांग पत्र सौंपा ,पंकज कुमार सुमन ने अपने वक्तव्य में कहा 2018 में हमारी बहाली हुई है उसी समय से आज तक हम अतिथि शिक्षकों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं प्रदान की गई है हम लोगों को प्रतिदिन कार्य दिवस के हिसाब से ₹1000 पारिश्रमिक का भुगतान किया जाता है।   सरकार ने हम अतिथि शिक्षकों को राजपत्रित अवकाश की सुविधा प्रदान नहीं किया है साथ ही महिला अतिथि शिक्षकों को विशेषाअवकाश भी नहीं प्रदान किया गया है जबकि इसी विभाग में सभी महिलाओं को विशेषाअवकाश की सुविधा प्रदान की गई है, और नहीं तो 2018 से आज तक वेतन का पुनर्निक्षण किया गया है।   हम सभी अतिथि शिक्षक सरकार के सभी आदेश को पालन करते आ रहे हैं जैसे चुनाव कार्य, कॉफी मूल्यांकन, कोरोना कल में ड्यूटी इत्यादि प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जी ने अतिथि शिक्षकों की पीड़ा को समझते हुए उन्होंने कहा हम आपकी आवाज बनेंगे और निश्चित रूप से सदन के पटल पर रखेंगे आपकी जो मांगे हैं वह जायज है क्योंकि विगत आप 5 वर्षों से सेवा देते आ रहे हैं इससे अतिथि शिक्षकों के उत्साह में बढ़ोतरी हुई है।   अतिथि शिक्षक अपनी सेवा स्थाई करने के लिए विभिन्न पार्टी के मंत्री और सदस्य से मांग लंबे समय से रखते आ रहे हैं अतिथि शिक्षकों ने यह भी कहा हमारी नियुक्ति नियोजन की सभी प्रक्रियाओं को पालन करते हुए किया गया है हम में से कुछ अब ऐसे भी शिक्षक हैं जिनकी उम्र निकल गई है दूसरी सेवा में भी नहीं जा सकते हैं अतः सरकार से हम अतिथि शिक्षक मांग करते हैं हमारी सेवा स्थाई की जाय जिससे हम अतिथि शिक्षकों में यह डर नहीं रहे कि हमारी सेवा समाप्त हो जाएगी।   इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष राजीव रंजन, राहुल कुमार, सोनू कुमार इत्यादि मौजूद थे।

पुलिस के द्वारा किया गया कुर्की जप्ति की कार्रवाई

अरवल। न्यायालय के आदेशानुसार परासी थाना क्षेत्र के सकरी खुर्द गांव में फरार अभियुक्त के घर गुरुवार को कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गई। परासी थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल सकरी गांव पहुंचकर अभियुक्त के घर का सामान ट्रैक्टर पर लोड कर थाना ले गई।   इस संबंध में बताया जा रहा है की परासी थाना कांड संख्या 84/22 एवं 27/22 के अंतर्गत उत्पाद अधिनियम 2018 के प्राथमिक नामजद अभियुक्त संतोष शर्मा पिता महेंद्र शर्मा के घर पुलिस द्वारा बीते दिन विधिवत्त ढोल नगाड़ा बजाकर इश्तेहार चिपकाए गया था।इसके बावजूद अभी तक अभियुक्त कई महीनो से फरार चल रहा है। उस पर परासी थाना में शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।इश्तिहार चिपकाने के बाद भी वह न्यायालय में नहीं उपस्थित हो पाया जिसके कारण उनके घर कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गई।

बंदर के बढ़ते संख्या से डर का माहौल

करपी । अरवल प्रखंड क्षेत्र के बेलखारा बाजार एवं ग्रामीण इलाकों में जंगली बंदर का खाने से लोगों में काफी डर का माहौल व्याप्त है बताते चले कि रविवार के दिन राधे बिगहा निवासी दिनेश कुमार को रात्रि के समय घर में घुसकर काफी नोज कट कर दिया जिसके कारण उनकी इलाज निजी चिकित्सा को कहां करवा कर उसे विशेष इलाज हेतु सदर अस्पताल अरवल भेजा गया l   दूसरी और इतना आतंक मचा दिया है कि बुधन शाह ललन शाह रामदेव शाह के किराना दुकान एवं घर में घुसकर बना हुआ खाना भी खा जा रहा है साथ-साथ बर्बाद भी कर दे रहा है और जो जंगली बंदर के चपेट में आ रहा है उसे नोच कर जख्मी भी कर दे रहा है इसके चलते बाजार एवं ग्रामीण इलाके के लोग काफी डरे शहमें हुए हैं ।   रात्रि के समय में अपने घर के छत पर लोग सोया करते थे लेकिन इस बंदर के उत्पात से उमश भरी गर्मी के चलते बाहर नहीं सो पा रहे हैं फिर भी जिनके छत से घर के आंगन में जाने के लिए लॉक नहीं है उसके घर में घुसकर सभी सामान के बर्बादी के साथ-साथ बना हुआ खाना भी खा जा रहा है।   वहीं ग्रामीण चिकित्सक सतीश कुमार ने कहा कि हम अपने क्लीनिक पर बैठे हुए थे उसी डर्बियां हमारे पास पहुंचकर हम पर जानलेवा हमला किया लेकिन किसी तरह अपना जान बचाकर घर में जिससे हमारी जान बची।   उन्होंने अभी कहा कि रविवार से लगातार जंगली बंदर रहने से डर का माहौल व्याप्त है ग्रामीणों ने इसे भगाने के लिए अनेकों प्रकार की भीम पूरा कर लिया फिर भी गांव से भागने का नाम नहीं ले पा रहा है।

किंजर पुनपुन नदी घाट पर स्वच्छता अभियान

अरवल।  पितृपक्ष आज से प्रारंभ हो रहा है पुनपुन नदी में ही प्रथम पिंडदान करने की परंपरा है। इस मौके पर किंजर में हजारों की संख्या में पिंडदानी देश के कोने-कोने से आएंगे।   इसी के मद्देनजर किंजर पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार ने सभी 15 वार्डों के 30 स्वच्छता कर्मियों के साथ सुबह से ही पुनपुन नदी, पक्का सीढ़ी घाट, राम झरोखा बाबू मोख्तार सिंह यात्री निवास, बाबू वीर कुंवर सिंह पार्क, सूर्य मंदिर परिसर का साफ सफाई करवायी। जितना भी कूड़ा कचरा था सभी को साफ कर पक्का सीढ़ी घाट को धोकर चकाचक कर दिया गया। चेंजिंग रूम जिसमें महिलाएं स्नान करने के बाद कपड़ा चेंज करती है उसे भी साफ सफाई कर दी गई। साफ सफाई के बाद पूरा सूर्य मंदिर परिसर बिल्कुल चकाचक हो गया।

पंचायत समिति के बैठक को किया गया बहिष्कार

करपी। अरवल प्रखंड के निर्वाचन सभागार में पंचायत समिति का बैठक आयोजित की गई थी इस बैठक में सभी सरकारी पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि को भी बुलाई गई थी जिसमें जनप्रतिनिधि पहुंचे लेकिन सरकारी पदाधिकारी ना पहुंचने के कारण पंचायत समिति की बैठक स्थगित की गई ।   उन्होंने कहा कि अरवल जिला पदाधिकारी उप विकास आयुक्त -सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद अरवल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी,अनुमण्डल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी,थाना प्रभारी, करपी,किंजर, शहरतेलपा, रामपुरचौरम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, करपी,प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, करपी,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी,प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, कनीय अभियंता, सहायक मनरेगा,पी०एच०ई०डी०, लघु सिंचाई, विद्युत विभाग,सहायक गोदाम अभियंता, प्रबंधक, करपी,सभी प्रखंड एवं अंचल के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक,सभी तकनीकी सहायक, प्रखंड समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान करपी एवं सभी पंचायत सचिव, को सूचना दी गई थी लेकिन नहीं आने की वजह से इसका विरोध करते हुए मीटिंग स्थगित कर दी गई l

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद रेनू चक्रवर्ती ने सबसे पहले 1963 में संसद में महिलाओं का आरक्षण का मुद्दा उठाया था: नरेश पांडे

अरवल। भाकपा की कार्यकर्ता बैठक शाह जुहैर भवन अरवल में कॉमरेड मोईन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।   कार्यकर्ता को संबोधित करते सीपीआई के राज्य सचिव कॉमरेड रामनरेश पांडे ने कहा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा लोकसभा और राज्य विधानसभा में महिला आरक्षण का मुद्दा उठाया गया था।   भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद रेनू चक्रवर्ती ने सबसे पहले 1963 में संसद में महिलाओं का आरक्षण मुद्दा उठाया था और सांसद एवं विधान मंडलों में महिला आरक्षण की मांग की थी लेकिन आज के मौजूदा नरेंद्र मोदी की सरकार ने महिलाओं को ठगने के लिए और 2024 के चुनाव जीतने के लिए इस तरह का बिल लाकर देश की महिलाओं को ठगने का काम कर रही है।   सीपीआई चाहती है की महिलाओं का आरक्षण 2024 के आम चुनाव में ही लागू हो लेकिन ये सरकार नहीं चाहती है साथ ही कॉमरेड पांडे कहा आगामी 2 नवंबर 2023 को पटना के गांधी मैदान में भाजपा हराओ देश बचाओ रैली होने जा रही है।   आप तमाम लोग रैली में पहुंच कर भाजपा को हटाने का संकल्प 2नॉम्बर 2023 को गांधी मैदान पटना से लेकर लड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया इस कार्यकर्ता बैठक में जानकी पासवान, अखिलेश कुमार,जिला सचिव अरूण कुमार के आलवे सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजुद थे

आंचल जीविका ने दूसरा वार्षिक आमसभा मनाया

करपी। अरवल प्रखंड में अवस्थित आँचल जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, अरवल का दूसरी वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन जीविका जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी ने किया l   आंचल जीवीका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति के अध्यक्षा रम्भा देवी, सचिव पूनम देवी, कोषाध्यक्ष सुमन देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कोचहसा पंचायत के लेखपाल गजेंद्र सिंह के द्वारा किया गया | कार्यक्रम में आंचल जीविका महिला संकुल संघ करपी के पूरे वित्तीय वर्ष 2022-2023 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया एवं अगले वित्तीय वर्ष का कार्य योजना को प्रस्तुत किया गया।   इस कार्यक्रम में आंचल जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, करपी के प्रवर्तक सदस्य ,प्रखंडों कि संकुल संघो कि जीविका दीदियों ने अपने अपने उपलब्धियों एवं अनुभवों को साझा किया। जीविका दीदियों के द्वारा गीत संगीत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।   जीविका जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी द्वारा सभी दीदियों को अपने अपने संगठनों में लेखा-जोखा सही रखने और नियमित बैठक कराने के लिए कहा । आंचल जीविका महिला स्वालंबी सहकारी समिति करपी में अच्छा कार्य करने वाले कैडरों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।   इस कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना पदाधिकारी नारायण चौधरी, क्षेत्रीय समन्वयक शिशिर कुमार, सामुदायिक समन्वयक शबनम कुमारी, मुकेश कुमार, प्रखंड लेखपाल निर्मला कुमारी, स्वीटी कुमारी एवं कलावती कुमारी सभी SHG दीदी के साथ-साथ प्रखंड के सभी परियोजना कर्मी उपस्थित रहीं |

अपने लक्ष्य से पूरी तरह भटक गया किंजर का अमृत सरोवर योजना

अरवल। बिहार सरकार का अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत हर पंचायत में जल स्रोतों को विकसित करने के लिए अमृत सरोवर योजना बनाई गई थी जिसके तहत पंचायती राज की राशि से मनरेगा के तहत बड़े तालाब की खुदाई उसके आसपास वृक्षारोपण की भी योजना बनाई गई थी।   प्रखंड क्षेत्र के किंजर मुख्यालय के नगला ग्राम के पास एनएच 110 से सटे उत्तर और किंजर पुलिस थाना भवन से सटे पश्चिम अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब का निर्माण बड़े ही तामझाम से किया गया था इसके निर्माण के समय लगातार तत्कालीन डीसी अरवल आते रहते थे फोटो सेशन होते रहता था तालाब की खुदाई हुई पौधे भी लगे लेकिन आज तालाब पूरी तरह बर्बाद है मनुष्य को स्नान करना उसका जल का उपयोग करना तो दूर पशु भी उक्त तालाब में पानी पीने स्नान करने नहीं जा पाते हैं।   पौधे लगाए जाने वाले बांस का बना ग्रेबियन जरूर है पर उसके अंदर के लगाएं गए पौधे कब के दम तोड़ चुके हैं यानी कहा जाए तो किंजर पंचायत का रोल मॉडल बनने वाला अमृत सरोवर योजना पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई है।