करपी। अरवल प्रखंड के निर्वाचन सभागार में पंचायत समिति का बैठक आयोजित की गई थी इस बैठक में सभी सरकारी पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि को भी बुलाई गई थी जिसमें जनप्रतिनिधि पहुंचे लेकिन सरकारी पदाधिकारी ना पहुंचने के कारण पंचायत समिति की बैठक स्थगित की गई ।
उन्होंने कहा कि अरवल जिला पदाधिकारी उप विकास आयुक्त -सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद अरवल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी,अनुमण्डल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी,थाना प्रभारी, करपी,किंजर, शहरतेलपा, रामपुरचौरम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, करपी,प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, करपी,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी,प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, कनीय अभियंता, सहायक मनरेगा,पी०एच०ई०डी०, लघु सिंचाई, विद्युत विभाग,सहायक गोदाम अभियंता, प्रबंधक, करपी,सभी प्रखंड एवं अंचल के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक,सभी तकनीकी सहायक, प्रखंड समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान करपी एवं सभी पंचायत सचिव, को सूचना दी गई थी लेकिन नहीं आने की वजह से इसका विरोध करते हुए मीटिंग स्थगित कर दी गई l