अरवल। बिहार सरकार का अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत हर पंचायत में जल स्रोतों को विकसित करने के लिए अमृत सरोवर योजना बनाई गई थी जिसके तहत पंचायती राज की राशि से मनरेगा के तहत बड़े तालाब की खुदाई उसके आसपास वृक्षारोपण की भी योजना बनाई गई थी।
प्रखंड क्षेत्र के किंजर मुख्यालय के नगला ग्राम के पास एनएच 110 से सटे उत्तर और किंजर पुलिस थाना भवन से सटे पश्चिम अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब का निर्माण बड़े ही तामझाम से किया गया था इसके निर्माण के समय लगातार तत्कालीन डीसी अरवल आते रहते थे फोटो सेशन होते रहता था तालाब की खुदाई हुई पौधे भी लगे लेकिन आज तालाब पूरी तरह बर्बाद है मनुष्य को स्नान करना उसका जल का उपयोग करना तो दूर पशु भी उक्त तालाब में पानी पीने स्नान करने नहीं जा पाते हैं।
पौधे लगाए जाने वाले बांस का बना ग्रेबियन जरूर है पर उसके अंदर के लगाएं गए पौधे कब के दम तोड़ चुके हैं यानी कहा जाए तो किंजर पंचायत का रोल मॉडल बनने वाला अमृत सरोवर योजना पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई है।