साइकिल यात्रा कर हैदराबाद स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पहुंचेंगे: पूर्व विधायक चितरंजन कुमार
अरवल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है । बिहार भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सम्राट चाैधरी आज पहली बार अरवल पहुंचेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने भव्य अभिनंदन की तैयारी की है। अरवल इंडोर स्टेडियम आने के दौरान जगह जगह उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन शुरू हाे जाएगा। इस दौरान भाजपा के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आगमन काे देखते हुए पूरे शहर में तोरण द्वार व पार्टी का झंडा लगाया जा रहा है। उनकाे प्रसादी इंग्लिश से अरवल इंडोर स्टेडियम तक आने के क्रम में स्वागत करते हुए लाया जाएगा। यहां वह जनसंघ काल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करने के बाद कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहां से साइकिल यात्रा कर बैदराबाद स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पहुंचेंगे । आगमी लोकसभा चुनाव के तैयारियों के लिए कार्यकर्त्ताओ में दम्भ और जोश भरने के लिए प्रदेश अध्यक्ष का सम्बोधन बेहद ही असरदार होगा ।