पुरानी पेंशन योजना लागू करवाने एवं पंचायती राज व्यवस्था के तहत नियुक्त शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलवाने की मांग को लेकर जन जागृति के उद्देश्य से अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर पूरे देश भर में घूम रहे भारत शिक्षा यात्रा रथ का प्रवेश कल 26 सितंबर 2023 को देर शाम 7:00 बजे बिहार के जिला अरवल में प्रवेश हुआ जहां अरवल के बॉर्डर नगला पर सैकड़ो शिक्षकों ने रथ यात्रा में शामिल नेताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
वहां से सीधे सभी शिक्षक नेता अरवल के आनंद विहार होटल में पहुंचे जहां पहले से अरवल प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री जिम्मेदार सिंह एवं प्रधान सचिव श्री गिरजेश कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षक वहां के हाल में उपस्थित थे।
रथ यात्रा का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष श्री राम अवतार पांडेय बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री मनोज कुमार बिहार राज प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव श्री नागेंद्र नाथ शर्मा उड़ीसा से आए शिक्षक साथी श्री लक्ष्मण बोहरा बिहार प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ चुनाव आयोग मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राम प्रवेश सिंह, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ महिला नेटवर्किंग की चेयरपर्सन श्रीमती सुनीता कुमारी बिहार राज प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी प्रेम चंद्र गया जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार प्रधान सचिव श्री सत्येंद्र कुमार मगध प्रमंडल प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव श्री नरेश बाबू का मंच पर पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम सभा में तब्दील हो गया। जहां सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री हाउस में रहते हैं जो पुरानी पेंशन योजना का लाभ चाहता है वह बहुत बड़ा पापी है अगर पुरानी पेंशन योजना का लाभ चाहने वाले कर्मचारी और शिक्षक जो 60 बरस 62 वर्ष तक अपनी सेवा देते हैं उसके बाद सेवा निवृत्त होते हैं अगर वह जीवन निर्वाह के लिए पुरानी पेंशन मांगते हैं तो पापी हैं तो फिर प्रधानमंत्री यह बताएं जो मात्र 5 साल देश सांसद और विधायक के रूप में देश को सेवा देता है वह पुण्यवान कैसे हैं अगर पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेना पाप है तो सबसे पहले संसद और विधायकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेना बंद करना चाहिए पर ऐसा नहीं है उन्हें तो सब कुछ चाहिए लेकिन 60 और 62 साल सेवा देने वाले कर्मचारियों को कुछ नहीं चाहिए ऐसी बेईमानी के विरुद्ध जन आंदोलन की आवश्यकता है।
इसी उद्देश्य से आम जन में जागृति पैदा करने के लिए बिहार शिक्षा यात्रा निकल गया है जो समूचे देश में 5 सितंबर शिक्षक दिवस से लेकर 5 अक्टूबर विश्व शिक्षक दिवस के उपलक्ष में दिल्ली पहुंचकर समाप्त होगा सभा को सभी नेताओं ने संबोधित किया एवं संकल्प लिया कि हर हाल में पुरानी पेंशन योजना का लाभ एवं राज्य कर्मी का दर्जा हम लेकर रहेंगे।
सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से उपरोक्त नेताओं के अलावे श्री यशवंत कुमार श्री अमरेंद्र कुमार श्री जयप्रकाश जी श्री मिथिलेश कुमार श्री युगल किशोर सिंह शामिल थे। इस आशय की सूचना विज्ञप्ति जारी कर अरवल प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री जिम्मेदार सिंह ने दी।