Bakwas News

मिचोंग तूफान के असर से मौसम में हुए बदलाव से ठंड में हुई बढ़ोतरी

अरवल । मिचौंग तूफान का असर खेती किसानी पर दिखने लगा है। दिसंबर में औसत से अधिक तापमान किसानों की चिंता बढ़ा दी थी।तापमान में गिरावट नहीं होने से किसान गेहूं की बुआई नहीं कर पा रहे हैं। खेती लगातार पिछड़ती जा रही है। तापमान में गिरावट नहीं होने से बीज के अंकुरण में समस्या होने का डर किसानों को चिंतित कर रहा था।   हालांकि मंगलवार से ठंड में हल्का बढ़ोतरी हुआ और कुछ में हल्की बूंदाबांदी भी हुई।किसानों का कहना है कि सबसे अधिक समस्या खेतों में नमी को लेकर है।धान की रोपनी बिलंभ से की गई थी जिससे धान कटनी बाकी है। इससे भी गेहूं की बुआई करने में विलंब हो रहा है। विलंब से बुआई होने का असर उत्पादकता पर असर पड़ सकता है। प्रति कट्ठा चार से पांच किलो गेहूं की उपज कम होने की संभावना है।

देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

अरवल । स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपाल बीघा गांव निवासी राजू मांझी को 5 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान में करपी पुलिस को यह सफलता मिली। इसके द्वारा लगातार शराब की चुलाई एवं बिक्री का धंधा किया जा रहा था। जिसकी सूचना प्राप्त हो रही थी।   सूचना के आधार पर पुलिस की कार्रवाई में शराब के साथ धंधेबाज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मखमिलपुर गांव से पुलिस ने शराब के नशे में अवधेश दास नामक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की ।शराब के नशे में वह घूम रहा था। पुलिस के नजर पड़ते ही इसे गिरफ्तार कर लिया।

विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी

करपी,अरवल। प्रखंड क्षेत्र में 7 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है। विद्युत आपूर्ति ठप रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर कनीय अभियंता आनंद कुमार ने बताया कि फाल्ट हो जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है।   फाल्ट को पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पता लगते ही इसे दूर कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उधर लगातार 7 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नल जल योजना के तहत पेय जल की सप्लाई भी बाधित हुई है। लोगों को मोबाइल चार्ज करने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है। खजूरी पावर सबस्टेशन में कार्य करने वाले बिजली मिस्त्री निशांत कुमार ने बताया कि कोचहासा लाइन में फॉल्ट है जिसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

विशेष सर्वेक्षण कानूनगो और अमीन पर प्राथमिक दर्ज

अरवल । अंचल कुर्था शिविर संख्या तीन मैं प्रतिनियुक्ति विशेष सर्वेक्षण कानूनगो मोहम्मद नवाब साजिद इकबाल और विशेष सर्वेक्षण अमीन बहन श्वेता के विरुद्ध संविदा रद्द करने और प्राथमिक की दर्ज करने तके लिए बंदोबस्त पदाधिकारी अरवल के द्वारा निदेशक भू अभिलेख एवं परिमाप बिहार पटना को पत्राचार किया गया है।   बंदोबस्त कार्यालय अरवल के पत्रांक संख्या 104 के माध्यम से बताया गया है कि अंचल कुर्था शिविर संख्या 3 में प्रतिनियुक्ति विशेष सर्वेक्षण कानूनगो मोहम्मद नवाब साजिद इकबाल एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन बहन श्वेता के बीच राजस्व गांव नदौरा थाना संख्या 137 के रैयत निरंजन सिंह पिता स्वर्गीय सियाराम सिंह के वकास भूमि के रैयतीकरण करने के लिए व्हाट्सएप पर पैसे से संबंधित लेनदेन संबंधित कॉल रिकॉर्ड 27 नवंबर को वायरल हुआ था जिसकी जांच के उपरांत दोनों विशेष सर्वेक्षण कर्मियों के विरुद्ध अंचल कुर्था थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है दोनों कर्मियों के संविदा को रद्द करने के लिएअग्रेतर कार्रवाई के लिए अनुमति मांगी गई है।

महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहेब को जिला पदाधिकारी ने माल्यार्पण के बाद पुस्तकालय की रखी आधारशिला

अरवल। बाबा साहेब डॉ० भीम राव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर वर्षा सिंह, जिला पदाधिकारी, अरवल एवं मो० कासिम, पुलिस अधीक्षक, अरवल तथा जिले के विभिन्न वरीय पदाधिकारियों द्वारा प्रखण्ड प्रांगण स्थित बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। इस शुभ अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा +2 उच्च विद्यालय, इटवाँ, अरवल में विद्यालय के बच्चों को पढ़ने हेतु लाइब्रेरी का शिलान्यास किया गया।   इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग, प्रधानाध्यापक +2 उच्च विद्यालय इटवा एवं अन्य लोग उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस लाइब्रेरी का निर्माण 02 माह में पूर्ण कर ली जायेगी।   विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विद्यालय में पुस्तकों का रख-रखाव एवं अध्ययन हेतु बैठने के अभाव को देखते हुए इस पुस्तकालय का निर्माण कराया जा रहा है।   आप सभी छात्र-छात्रायें इसका भरपूर लाभ उठायें एवं जब भी समय मिले पुस्तकालय में अध्ययन अवश्य करे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को घर में माता-पिता एवं परिवार के साथ अच्छे व्यवहार एवं शालीनता से रहने एवं अन्य कई तरह की बातें समझाई गई। लाईब्रेरी निर्माण से सभी छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के लाइब्रेरियन एवं शिक्षकों में खुशी का माहौल देखने को मिला।

राजद कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया

कुर्था,अरवल। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा कुर्था डाकबंगला प्रांगण में बुधवार को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया । जहां कार्यकर्ताओं ने बाबा भीमराव की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की।   इस दौरान युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने कहा कि बाबा साहब के सपनों को अगर इस देश में कोई पूरा कर रहा है तो उस व्यक्ति का नाम है लालू यादव एवं तेजस्वी यादव। पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव एवं वर्तमान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ देने का काम किया है। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष डोमन दास,मीडिया प्रभारी रामप्यारे यादव,रामनिहोरा सिंह,दयानंद यादव,अंबिका यादव,सुखु यादव सहित कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

राजद जिला कार्यालय में बाबा साहेब अंबेडकर को किया गया याद

अरवल । महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय अरवल में जिला अध्यक्ष जगजीवन राम की अध्यक्षता में भारत रत्न डा भीमराव अंबेडक का महा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।    इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त किया गया वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था तथा निधन 6दिसंबर 1956को हुई।   संविधान सभा के ड्राफ्टिंग कमिटी का अध्यक्ष बनाए गए और अपनी पद का बखुबी निर्वहन किया तथा दो वर्ष ग्यारह माह अठारह दिन में भारत का संविधान लिखकर संविधान सभा को समर्पित कर दिए जिसे 26जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू कर दिया गया।   जिसके कारण ही आज पिछड़ा दलित वर्ग के लोग देश के सर्वोच्च पद को हासिल कर देश के सता को संभाल रहे हैं इस अवसर पर मनोज कुमार अभय यादव संजय यादव उमेश पासवान राम बाबू चौधरी जितेंद्र राम यशवंत यादव मो कैंसर अली उमेश्वर यादव मो शमीम अहमद इत्यादि नेताओ ने बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।

जदयू ने महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर निकाला संविधान बचाओ मार्च

अरवल। जनता जल यूनाइटेड अरवल अनुसूची जाति के बैनर तले बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संविधान बचाओ मार्च निकाला गया ।जिला कार्यालय से होते हुए, अरवल ब्लॉक परिसर में बाबासाहेब भीमराव के प्रतिमा स्थल पहुंचकर माल्यार्पण किया गया, एवं उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।   कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय पासवान एवम कार्यक्रम का संचालन पार्टी के उपाध्यक्ष राज नारायण चौधरी ने किये, बाबासाहेब के महापरीनिर्माण दिवस की अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लिए, इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड जिलाध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने बाबा साहब के द्वारा लिखित संविधान के बारे में अपनी राय रखते हुए कहा कि बाबा साहब कहा करते थे, शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा दहाड़ेगा, और जो नहीं पिएगा वह बिल्ली के तरह चिलाएगा, बाबा साहब का नारा था शिक्षित बनो, संगठित बनो, संघर्ष करो।   बाबासाहेब का प्रतिमा सुप्रीम कोर्ट में लगा है, वह बड़ा ही गौरव की बात है दूसरी बात देश आजाद होने के बाद बाबासाहेब को भारत रत्न का उपाधि मिलने में 33 साल लगा यह दुर्भाग्य की बात हैं।   कार्यक्रम के अवसर पर जिला के प्रभारी अमरेश चौधरी जितेंद्र पटेल अरवल प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा, करपी प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल, बंसी प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर सिंह कलेर प्रखंड अध्यक्ष पिंटू निषाद, सहाबुद्दीन सिद्दीकी बृजभूषण कुशवाहा मिथलेश कुशवाहा राम जन्म सिंह बाबू नंद सिंह सुजीत रंजन मौर्य के अलावा अन्य लोगो ने अपना विचार रखें।

महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

करपी, अरवल । बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में बिहार प्रदेश वार्ड सदस्य पंच सदस्य सह लोकतंत्र रक्षा अभियान समिति के द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष असलम मंसूरी ने किया तथा संचालन रामाश्रय प्रसाद ने किया।   कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने आखिरी समय तक समाज में अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों के लिए संघर्ष किया ।संविधान में इन्होंने समाज के वंचित वर्गों को सम्मान दिलाने के लिए निर्णायक पहल की। छुआछूत, विषमता ,भेदभाव को दूर करने में इनका महत्वपूर्ण योगदान था। सेमिनार में संघ के सभी सदस्यों ने बाबा साहेब के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पुण्य देव सिंह, भूली देवी, सूरज कुमार ,नितीश कुमार ,बिजेंद्र प्रसाद, कांति देवी, राजकुमार समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखी। उधर सोन भद्रवंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के गाजीपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बसपा नेता सुरजीत सक्सेना एवं अन्य लोगों के द्वारा बाबा साहेब के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बसपा नेता ने कहा कि बाबा साहब ने अपने बच्चों की कुर्बानी देकर हम सबों को शांन शौकत से जीने का अधिकार दिया। इनके बताएं मार्ग पर चलकर ही समाज का विकास किया जा सकता है। सभा को पंकज लहरी, प्रमोद सिंह, रामबदन मिस्त्री, दिनेश दास, रोहित जाटव समेत कई लोगों ने संबोधित किया।

रोड पर पानी बना जी का जंजाल, बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है जल जमाव

कुर्था ,अरवल। बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है जल जमना स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के शकूराबाद मोड़ स्थित दुर्गा पैलेस से लेकर खादी भंडार तक रोड पर पानी जमाव से लोगों को जीना मुहाल हो गया है कभी भी बड़ी दुर्घटना को नकारा नहीं जा सकता इस जल जमाव से खासकर दुकानदार लोगों में नगर परिषद के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही हैं।   इस संबंध में चुन्नू सिंह कुशवाहा ने कहा कि 2 साल पहले नाला का निर्माण तो हो गया लेकिन पानी की निकासी नहीं हो रही है थोड़ी सी वर्षा एवं नाली का पानी हम लोगों को जीना मुहाल कर दिया है बदबू से हम दुकानदार लोग खास कर परेशान है गंदा पानी की बदबू से बीमारी को भी हो सकती है।   उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी देख कर भी नजर अंदाज कर रहे हैं कितना बार वार्ड पार्षद को भी कहा गया लेकिन उन्होंने भी अनसुना कर रहे हैं इस रोड से पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर कई जनप्रतिनिधि का आना-जाना रहता है लोगों को यह रोड हमेशा दिखाई पड़ रही है जिसमें पानी हमेशा जमाव रहता है ।   खासकर के रोड के साइड लेने में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है स्कूली बच्चे कई बार इस रोड के जमाव में फिसल चुके हैं वहीं उन्होंने जिलाधिकारी से नाला को साफ सफाई करने की गुहार लगाया है उन्होंने कहा कि यदि नाला की साफ सफाई नहीं की गई तो हम दुकानदार लोगों को बाध्य होकर आंदोलन करने पड़ेगी।