Bakwas News

महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

करपी, अरवल । बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में बिहार प्रदेश वार्ड सदस्य पंच सदस्य सह लोकतंत्र रक्षा अभियान समिति के द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष असलम मंसूरी ने किया तथा संचालन रामाश्रय प्रसाद ने किया।

 

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने आखिरी समय तक समाज में अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों के लिए संघर्ष किया ।संविधान में इन्होंने समाज के वंचित वर्गों को सम्मान दिलाने के लिए निर्णायक पहल की। छुआछूत, विषमता ,भेदभाव को दूर करने में इनका महत्वपूर्ण योगदान था। सेमिनार में संघ के सभी सदस्यों ने बाबा साहेब के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

इस मौके पर पुण्य देव सिंह, भूली देवी, सूरज कुमार ,नितीश कुमार ,बिजेंद्र प्रसाद, कांति देवी, राजकुमार समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखी। उधर सोन भद्रवंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के गाजीपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बसपा नेता सुरजीत सक्सेना एवं अन्य लोगों के द्वारा बाबा साहेब के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बसपा नेता ने कहा कि बाबा साहब ने अपने बच्चों की कुर्बानी देकर हम सबों को शांन शौकत से जीने का अधिकार दिया। इनके बताएं मार्ग पर चलकर ही समाज का विकास किया जा सकता है। सभा को पंकज लहरी, प्रमोद सिंह, रामबदन मिस्त्री, दिनेश दास, रोहित जाटव समेत कई लोगों ने संबोधित किया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment