कुर्था ,अरवल। बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है जल जमना स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के शकूराबाद मोड़ स्थित दुर्गा पैलेस से लेकर खादी भंडार तक रोड पर पानी जमाव से लोगों को जीना मुहाल हो गया है कभी भी बड़ी दुर्घटना को नकारा नहीं जा सकता इस जल जमाव से खासकर दुकानदार लोगों में नगर परिषद के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही हैं।
इस संबंध में चुन्नू सिंह कुशवाहा ने कहा कि 2 साल पहले नाला का निर्माण तो हो गया लेकिन पानी की निकासी नहीं हो रही है थोड़ी सी वर्षा एवं नाली का पानी हम लोगों को जीना मुहाल कर दिया है बदबू से हम दुकानदार लोग खास कर परेशान है गंदा पानी की बदबू से बीमारी को भी हो सकती है।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी देख कर भी नजर अंदाज कर रहे हैं कितना बार वार्ड पार्षद को भी कहा गया लेकिन उन्होंने भी अनसुना कर रहे हैं इस रोड से पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर कई जनप्रतिनिधि का आना-जाना रहता है लोगों को यह रोड हमेशा दिखाई पड़ रही है जिसमें पानी हमेशा जमाव रहता है ।
खासकर के रोड के साइड लेने में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है स्कूली बच्चे कई बार इस रोड के जमाव में फिसल चुके हैं वहीं उन्होंने जिलाधिकारी से नाला को साफ सफाई करने की गुहार लगाया है उन्होंने कहा कि यदि नाला की साफ सफाई नहीं की गई तो हम दुकानदार लोगों को बाध्य होकर आंदोलन करने पड़ेगी।