अरवल। जनता जल यूनाइटेड अरवल अनुसूची जाति के बैनर तले बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संविधान बचाओ मार्च निकाला गया ।जिला कार्यालय से होते हुए, अरवल ब्लॉक परिसर में बाबासाहेब भीमराव के प्रतिमा स्थल पहुंचकर माल्यार्पण किया गया, एवं उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय पासवान एवम कार्यक्रम का संचालन पार्टी के उपाध्यक्ष राज नारायण चौधरी ने किये, बाबासाहेब के महापरीनिर्माण दिवस की अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लिए, इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड जिलाध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने बाबा साहब के द्वारा लिखित संविधान के बारे में अपनी राय रखते हुए कहा कि बाबा साहब कहा करते थे, शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा दहाड़ेगा, और जो नहीं पिएगा वह बिल्ली के तरह चिलाएगा, बाबा साहब का नारा था शिक्षित बनो, संगठित बनो, संघर्ष करो।
बाबासाहेब का प्रतिमा सुप्रीम कोर्ट में लगा है, वह बड़ा ही गौरव की बात है दूसरी बात देश आजाद होने के बाद बाबासाहेब को भारत रत्न का उपाधि मिलने में 33 साल लगा यह दुर्भाग्य की बात हैं।
कार्यक्रम के अवसर पर जिला के प्रभारी अमरेश चौधरी जितेंद्र पटेल अरवल प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा, करपी प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल, बंसी प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर सिंह कलेर प्रखंड अध्यक्ष पिंटू निषाद, सहाबुद्दीन सिद्दीकी बृजभूषण कुशवाहा मिथलेश कुशवाहा राम जन्म सिंह बाबू नंद सिंह सुजीत रंजन मौर्य के अलावा अन्य लोगो ने अपना विचार रखें।