अरवल । महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय अरवल में जिला अध्यक्ष जगजीवन राम की अध्यक्षता में भारत रत्न डा भीमराव अंबेडक का महा परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त किया गया वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था तथा निधन 6दिसंबर 1956को हुई।
संविधान सभा के ड्राफ्टिंग कमिटी का अध्यक्ष बनाए गए और अपनी पद का बखुबी निर्वहन किया तथा दो वर्ष ग्यारह माह अठारह दिन में भारत का संविधान लिखकर संविधान सभा को समर्पित कर दिए जिसे 26जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू कर दिया गया।
जिसके कारण ही आज पिछड़ा दलित वर्ग के लोग देश के सर्वोच्च पद को हासिल कर देश के सता को संभाल रहे हैं इस अवसर पर मनोज कुमार अभय यादव संजय यादव उमेश पासवान राम बाबू चौधरी जितेंद्र राम यशवंत यादव मो कैंसर अली उमेश्वर यादव मो शमीम अहमद इत्यादि नेताओ ने बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए।