कुर्था,अरवल। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा कुर्था डाकबंगला प्रांगण में बुधवार को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया । जहां कार्यकर्ताओं ने बाबा भीमराव की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की।
इस दौरान युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने कहा कि बाबा साहब के सपनों को अगर इस देश में कोई पूरा कर रहा है तो उस व्यक्ति का नाम है लालू यादव एवं तेजस्वी यादव। पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव एवं वर्तमान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ देने का काम किया है। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष डोमन दास,मीडिया प्रभारी रामप्यारे यादव,रामनिहोरा सिंह,दयानंद यादव,अंबिका यादव,सुखु यादव सहित कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।