Bakwas News

महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहेब को जिला पदाधिकारी ने माल्यार्पण के बाद पुस्तकालय की रखी आधारशिला

अरवल। बाबा साहेब डॉ० भीम राव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर वर्षा सिंह, जिला पदाधिकारी, अरवल एवं मो० कासिम, पुलिस अधीक्षक, अरवल तथा जिले के विभिन्न वरीय पदाधिकारियों द्वारा प्रखण्ड प्रांगण स्थित बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। इस शुभ अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा +2 उच्च विद्यालय, इटवाँ, अरवल में विद्यालय के बच्चों को पढ़ने हेतु लाइब्रेरी का शिलान्यास किया गया।

 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग, प्रधानाध्यापक +2 उच्च विद्यालय इटवा एवं अन्य लोग उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस लाइब्रेरी का निर्माण 02 माह में पूर्ण कर ली जायेगी।

 

विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विद्यालय में पुस्तकों का रख-रखाव एवं अध्ययन हेतु बैठने के अभाव को देखते हुए इस पुस्तकालय का निर्माण कराया जा रहा है।

 

आप सभी छात्र-छात्रायें इसका भरपूर लाभ उठायें एवं जब भी समय मिले पुस्तकालय में अध्ययन अवश्य करे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को घर में माता-पिता एवं परिवार के साथ अच्छे व्यवहार एवं शालीनता से रहने एवं अन्य कई तरह की बातें समझाई गई। लाईब्रेरी निर्माण से सभी छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के लाइब्रेरियन एवं शिक्षकों में खुशी का माहौल देखने को मिला।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment