Bakwas News

बोध बीघा ग्राम में बजरंगबली प्रतिमा स्थापना को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

प्रखंड क्षेत्र के बोध बिगहा गांव में बुधवार को बजरंग बली की प्रतिमा स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकाली गई | यह कलश यात्रा बोध बिगहा से निकलकर मधुश्रवां मंदिर पहुंची जहां पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जलभरी कराया गया|   यात्रा में हजारों संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए कलश को मंदिर में स्थापित कर अनुष्ठान की शुरुआत की गई|   आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि बजरंगबली स्थापना के बाद 24 घंटे के लिए अखंड संकीर्तन की शुरुआत की जाएगी|

कानू हलवाई संघर्ष सेना फाउंडेशन की एक दिवसीय बैठक कर पार्टी को विस्तार किया गया

कानू हलवाई संघर्ष सेना फाउंडेशन कि वालिदाद में एक दिवसीय बैठक आयोजित कर पार्टी का विस्तार किया गया | जिसमें अरवल के जिला अध्यक्ष पद पर गोदानी साह , राजेश कुमार महासचिव, अमरजीत कुमार मधेसिया को सचिव पद पर मनोनीत किए किया गया|   जिला अध्यक्ष पद गोदानी साह को मनोनीत किए जाने पर कानून हलवाई संघर्ष सेना फाउंडेशन के संस्थापक संजीव कानू एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण कानू तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष सह प्रभारी दक्षिण बिहार के ललन साह के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे| प्रदेश में हमारे समाज की हर तरफ आपकी इच्छा हो रही है विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के द्वारा भी हमारे समाज का शोषण किया जाता है |   जब जिम्मेदारी की बात आती है तो हमारे समाज के लोगों को किनारा कर दिया जाता है | आगामी विधानसभा में अगर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा हमारे समाज के अनुरूप हिस्सेदारी नहीं मिली तो हम कानू हलवाई संघर्ष सेना फाउंडेशन के लोगों द्वारा नोटा बटन दबाने अथवा अन्य कोई ठोस निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे| इधर गोदानी साह को जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर लोगों ने आभार व्यक्त जताया है |

राजद प्रखंड अध्यक्ष को मोबाइल पर जान से मारने की दी गई धमकी

राज्य के सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष करपी को मोबाइल पर जान से मारने की दी गई धमकी, वही प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव ने कहा कि रविवार को संध्या करीब 7.6 बजे अज्ञात नंबर से कॉल आया तो नहीं उठाए दुबारा आया जब फोन उठाएं। इसके बाद लगातार अभद्रता के साथ गाली गलौज करते हुए कहां की जीभ कवार लेंगे और जान मार देंगे तब से मैं काफी डरा हुआ हूं क्योंकि कुछ ही माह पहले जवान पुत्र का देहांत हो गया हैं।   मेरे ऊपर हुई घटना से काफी मरमाहत हु। तब से मेरा दिमाग ठीक नहीं रह रहा हैं धमकी के बाद मैं करपी थाना को फोन करके इस बात को जानकारी दिया। लिखित आवेदन भी दी। उसी वक्त डीएसपी राजीव रंजन भी मौके पर पहुंचकर सभी जानकारी लिया और उन्होंने कहा कि मैं अभिलंब धमकी देने वाले अपराधी को धर दबोचेंगे। पुलिस खोजबीन में लगी हुई है जल्द ही धमकी देने वाले को अपने गिरफ्त में लेगी। वही प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि पुलिस हमें मदद जरूर करेगी और आशा नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि दूध का दूध और पानी का पानी कर सामने लाने का कार्य करेगी। साथ-साथ यह भी कहा कि मैं राज्य के सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के एक अच्छे सिपाही हूं और मैं करपी प्रखंड को अच्छी तरह निष्पक्ष भाव से देखता हूं।   इस घटना की पुष्टि  www.bakwasnews.com नहीं करता है।

अवैध खनन के विरूध विशेष रूप से कार्रवाई करने की आवश्यकता है – जिला पदाधिकारी

जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में बताया गया कि अरवल जिला में अवैध खनन के विरूद्ध विशेष रूप से कार्रवाई करने की आवश्यकता है। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अपने-अपने दायित्वों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें तथा विधि व्यवस्था की निगरानी रखें।   मेहन्दिया थाना के अलावे अन्य थानों के थानाध्यक्षों को अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध जाँच करने का निदेश दिया गया।   बैठक में बताया गया कि 30 जून 2023 तक बालू घाट चलाने का निदेश दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि संचालित बालू घाटों पर साईन बोर्ड लगाना आवश्यक है तथा विधि व्यवस्था की संवेदनशीलता पर नजर रखने हेतु हर संभव प्रयास किया जाना अपेक्षित है। सभी थानाध्यक्षों को निदेशित किया गया कि चौकीदारों द्वारा सघन निगरानी करायें। बैठक में श्री ज्योति कुमार अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी श्री नवेन्दु सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार, सभी कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, सभी थानाध्यक्ष एवं सभी अंचलाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

मेहंदीया पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में शराब के खेप की बरामद

मेहंदीया थाने की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 139 वालिदाद के समीप से एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब की खेप की बरामद| जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि वालिदाद के रास्ते से शराब का भारी मात्रा में खेप ले जाया जा रहा था जिसके उपरांत मेहंदिया थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे हालांकि पुलिस के आने के पहले ही ट्रक चालक फरार होने में सफल रहा|   तत्पश्चात गाड़ी जत्त कर थाना परिसर लाई गई तो गाड़ी के ऊपरी हिस्से में शराब माफियाओं के द्वारा भूसी की बोरी लोड की गई थी ताकि पता ना चल पाए पुलिस ने शराब मंसूबे पर पानी फेरते हुए ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है|   संवाद प्रेषण तक शराब की गिनती की जा रही है इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम को दिया गया है और एसपी आगे की करवाई करने में जुट गए हैं|

प्राथमिक विद्यालय सोनी मठिया में किया गया बाल संसद का गठन

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सोनी मठिया के प्रांगण में संवैधानिक व्यवस्था के तहत बाल संसद का गठन किया गया l   जिसमें संदीप कुमार प्रधानमंत्री, काजल कुमारी उप प्रधानमंत्री, विकास कुमार शिक्षा मंत्री, शीतल कुमारी उप शिक्षा मंत्री, दीपांशु कुमार स्वास्थ्य मंत्री, आस्था कुमारी उप स्वास्थ्य मंत्री, अमित कुमार खेल मंत्री, अंजली कुमारी उप खेल मंत्री, महाराज यादव पुस्तकालय मंत्री, अनु कुमारी उप पुस्तकालय मंत्री, अंकित कुमार जल एवं कृषि मंत्री, सिद्धि कुमारी उप जल एवं कृषि मंत्री, प्रीतम कुमार बाल सुरक्षा मंत्री, श्वेता कुमारी उप बाल सुरक्षा मंत्री एवं बिन्दु कुमारी को संयोजक शिक्षक सर्वसम्मति से चयन किया गयाl   सभी मंत्रिमंडल के मंत्रियों को अपने अपने विभाग का दायित्व सौंपा गया l प्रधानाध्यापक मो. यूसुफ अफ़रीदी द्वारा सभी चयनित मंत्रियों को शपथ दिलाया गया l    प्रधानाध्यापक महोदय द्वारा सभी मंत्रियों को उनके दायित्व एवं कार्य के बारे में विस्तार से समझाया गया l इस अवसर पर सभी बच्चे एवं शिक्षक उपस्थित थे l

श्रीमद्भागवत कथा सुनने से ही होता है जीवन का कल्याण : देवकीनंदन

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत राजपुर प्रखंड क्षेत्र के तरांव गांव में महाकाली व भोलेशंकर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा के दौरान देवकीनंदन शास्त्री जी महाराज ने भागवत कथा के महात्म्य का सुंदर वर्णन भक्तों को श्रवण कराया । इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तों ने कथा का श्रवण किया । कथा की शुरुआत दीप प्रज्जवलन, भागवत आरती और विश्व शांति के लिए प्रार्थना के साथ की गई ।   देवकीनंदन शास्त्री जी महाराज ने कथा की शुरुआत करते हुए कहा कि वेद व्यास जी महाराज ने श्रीमद्भगवत कथा में लिखा है जिसके करोड़ों-करोड़ों जन्मों के पुण्य एकत्रित हो जाते है वो व्यक्ति भागवत कथा सुनता है । उन्होंने कहा कि आप जिस मनोरथ के साथ श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करेंगे आपके उस मनोरथ की सिद्धि होगी आप अगर निर्धन है धन की इच्छा लेकर सुनेंगे तो धनवान होंगे । रोगी है निरोगी काया की इच्छा लेकर अगर कथा सुनेंगे तो निरोगी काया प्राप्त होगी । कथा सुनाते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से ही जीव का कल्याण हो जाता है ।   व्यास जी ने जब इस भगवत प्राप्ति का ग्रंथ लिखा, तब भागवत नाम दिया गया । बाद में इसे श्रीमद् भागवत नाम दिया गया । इस श्रीमद् शब्द के पीछे एक बड़ा मर्म छुपा हुआ है श्री यानी जब धन का अहंकार हो जाए तो भागवत सुन लो, अहंकार दूर हो जाएगा । व्यक्ति इस संसार से केवल अपना कर्म लेकर जाता है । इसलिए अच्छे कर्म करो ।   भाग्य, भक्ति, वैराग्य और मुक्ति पाने के लिए भागवत की कथा सुनो । केवल सुनो ही नहीं बल्कि भागवत की मानों भी । सच्चा हिदू वही है जो कृष्ण की सुने और उसको माने, गीता की सुनो और उसकी मानों भी, माता- पिता, गुरु की सुनो तो उनकी मानो भी तो आपके कर्म श्रेष्ठ होंगे और जब कर्म श्रेष्ठ होंगे तो आप को संसार की कोई भी वस्तु कभी दुखी नहीं कर पायेगी । मौके पर हजारों-हजार की संख्या में श्रद्धालु लोग उपस्थित थे ।

श्रम ही मानव सभ्यता की बुनियाद है : प्रकाश आनन्द

बिक्रमगंज। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बिक्रमगंज में विभिन्न संस्थाओं और संगठनों ने किया कार्यक्रम का आयोजन। शहर के संत एस एन ग्लोबल स्कूल में आज छात्र-छात्राओं ने श्रमिक दिवस को विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर बड़े ही उत्साह से मनाया। दैनिक स्कूली जीवन में कार्यरत सहायकों के प्रति सम्मान प्रगट करने हेतु संत शिवनाथ ग्लोबल स्कूल परिवार ने एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजित किया।   सभा का प्रारम्भ अपने सहायकों के प्रति छात्र-छात्राओं द्वारा अपने उदगार व्यक्त करने हेतु भाषण से हुआ।सभा का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत श्रम की गरिमा और महत्व को रेखांकित करने वाली लघु नाटिका रही। छात्र-छात्राओं द्वारा ‘कल गया तो क्या हुआ आज हमारे पास है’ गीति नाटिका भी प्रस्तुत की गई। सभा के अंत में विद्यालय की प्राचार्या सुखविंदर कौर ने विद्यालय के सहायक-सहायिका कर्मियों को मिष्ठान और उपहार प्रदान कर अपना सम्मान व्यक्त किया।   इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक प्रकाश आनन्द ने कहा कि अत्यंत हर्ष की बात है कि आज बदलते परिवेश और नए दौर में श्रम और श्रमिकों को सम्मान मिलना शुरू हुआ है। प्राचीन काल में हमारे समाज में श्रम व श्रमिकों का सम्मान था।परंतु मध्यकाल आते-आते समाज में श्रम से इतर लोगों की प्रतिष्ठा बढ़ती गई और श्रम को हेय दृष्टि से देखा जाने लगा अर्थात मानसिक श्रम की तुलना में शारीरिक श्रम को नगण्य माना गया।अब मानसिक श्रम के साथ-साथ शारीरिक श्रम की भी गरिमा बढ़ रही है। श्रम ही मानव सभ्यता की बुनियाद है।बिना श्रम के सभ्यता के विकास की परिकल्पना की ही नहीं जा सकती।   प्राची, अमृत, अंकुर, विराट, निखिल, निरुराम, अनुप्रिया, स्वेता, ओजस्वी आदि छात्र-छात्राओं ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। प्राचार्या सुखविंदर कौर ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों ने ‘कुकिंग विदाउट फायर’एक्टिविटी भी किया, जिसमें बिना आग जलाए पोषक तत्वों से परिपूर्ण भोजन बनाना सीखा।

बिक्रमगंज के छात्र को जेईई मेंस में मिला 99.97 प्रतिशत अंक

बिक्रमगंज शहर के आनंद नगर निवासी हाकिम चंद गुप्ता के पुत्र प्रिंस कुमार आर्या को जेईई मेंस में 99.978055 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। जेईई मेंस में उसका सीआरएल रैंक 3588 और कैटेगरी रैंक ओबीसी में 689 है।   प्रिंस की मां काश्मीरा गुप्ता भोजपुर जिला में कृषि विभाग में संविदा पर सोशल मोबलाइजर हैं जबकि पिता कपड़े का व्यवसाय करते हैं। प्रिंस की मां ने बताया कि प्रिंस बचपन से ही मेधावी था। वह प्रारंभिक शिक्षा बिक्रमगंज से ही प्राप्त किया था उसके बाद सीएचएस वाराणसी में चयन हो गया। दसवीं में उसे 96 प्रतिशत अंक मिले थे। उसने आईआईटी की तैयारी कोटा से किया और फिलहाल वह जेईई एडवांस की तैयारी में जुटा है।   प्रिंस का छोटा भाई प्रतीक कुमार आर्य पटना में मेडिकल की तैयारी कर रहा है। प्रिंस का जेईई मेंस में अच्छा पर्सेंटाइल आने से उनके घर में खुशी का माहौल है।

NEET पास कर शिक्षक का बेटा अंकित बना लेफ्टिनेंट, Kutumba के तमसी में ख़ुशी की लहर

कुटुंबा प्रखंड के तमसी गांव निवासी शिक्षक जय कुमार सिंह का बेटा डॉ. अंकित सिंह सेना में लेफ्टिनेंट बन गया है। आर्म्ड मेडिकल कॉलेज पुणे में पासिंग आउट परेड के बाद अंकित को सेना के अधिकारियों ने बैच लगाकर लेफ्टिनेंट बनाया। इस अवसर पर अंकित के माता-पिता व परिवार के अन्‍य सदस्‍य भी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, अंकित सिंह  ने आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज पुणे में प्रशिक्षण प्राप्त किया और यहीं पर वह सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। अंकित के पिता जय कुमार सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित लार्ड बुद्धा स्कूल से 12 की शिक्षा हासिल करने के बाद अंकित का चयन नीट के लिए हो गया था। पहली परीक्षा में ही उसने सफलता प्राप्त कर ली थी।  सेना के अधिकारियों ने जब अंकित को लेफ्टिनेंट का बैच लगाया, तो उनके माता- पिता और अन्य स्वजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। पासिंग आउट परेड के दौरान परिवार के लोगों ने उसे शाबासी दी। डॉ. अंकित ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। अंकित ने कहा कि नीट की पढ़ाई करने के बावजूद उनमें देश की सेवा करने का जुनून था। उनकी इच्छा थी कि सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करें। यह इच्छा पूरी हो गई। अंकित ने कहा कि धैर्य और लगन के साथ कड़ी मेहनत कर के हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। अंकित की सफलता पर उसके गांव वालों को गर्व है। ग्रामीण अपने बच्चों को अंकित का उदाहरण देकर उसके जैसा बनने की सलाह दे रहे हैं। अंकित की मां अल्पना सिंह, चाचा लाल सिंह, भाई प्रकाश रजनीश, अंजनी सिंह, विकास सिंह और बहन गुड़िया सिंह समेत सभी स्वजन अंकित की सफलता से बहुत खुश हैं। बता दें कि पिता माध्यमिक उच्च विद्यालय साया में पदस्थापित हैं। शिक्षक नेता अशोक पांडेय ने अंकित की सफलता पर बधाई दी है। #Aurangabad# #News# #Ankit# #Neet#  #Passout#