Bakwas News

मेनू Close
Close

कृषि विज्ञान केन्द्र में 29 माली प्रशिक्षणार्थियों की ली गई परीक्षा

बिक्रमगंज। कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज रोहतास में बिहार विकास कौशल मिशन के तहत माली प्रशिक्षणार्थियों का परीक्षा संपन्न कराया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पिछले महीने खत्म हुआ था, जो 52 दिनों तक चला था। प्रशिक्षण इस परीक्षा में कुल 29 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।   परीक्षार्थियों में अमित कुमार, प्रभा कुमारी, सूरज कुमार, प्रियांशु कुमार, हरिद्वार शर्मा, कुमकुम कुमारी, राधा कुमारी इत्यादि शामिल हुए। परीक्षक के रूप में वसंत कुमार एवं दीपक जयसवाल मौजूद थे। सभी परीक्षार्थियों का लिखित मौखिक एवं प्रायोगिक तीनों परीक्षाएं ली गई।   परीक्षा के परिणाम बहुत जल्द बिहार विकास कौशल मिशन के वेबसाइट पर दे दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ शोभा रानी ने सभी परीक्षार्थियों को शांतिपूर्वक इमानदारी से परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द माली की बहाली बिहार सरकार के द्वारा की जाएगी। उसमें कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा प्राप्त माली प्रशिक्षणार्थियों को तरजीह दी जाएगी।   इस कार्यक्रम में परीक्षक एवं वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार, डॉक्टर रामाकांत सिंह एवं श्री आर के जलज उपस्थित थे। सफल माली उम्मीदवारों को प्रोजेक्ट जमा करने पर लोन की सुविधा उपलब्ध है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा भी इनकूबेशन सेंटर से वित्तीय मदद प्राप्त कर सकते हैं। इसके उपरांत खुद भी अपना नर्सरी खोलकर व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

शिवनगर और भोरी ने सेमीफाइनल में जगह की पक्की

टिकारी। टिकारी राज स्कूल के मैदान में खेले जा रहे पुलिस पब्लिक मैत्री टूर्नामेंट के दूसरे दिन शिवनगर व भोरी पंचायत की टीम ने जीत दर्ज की। पहले सत्र में शिवनगर व आमाकुआं पंचायत की टीम खेलने उतरी। पंन्द्रह-पंन्द्रह पॉइंट के तीन सेट के खेल में शिवनगर की टीम 2-0 से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे सत्र में भोरी व छठवां के मध्य खेला गया। भोरी की टीम ने भी 2-1 से जीत दर्ज की।   दोनो टीम जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। खेल के दौरान मौजूद एसएचओ श्रीराम चौधरी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व हौसला आफजाई की।   एसएचओ श्रीराम चौधरी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल की भावना लोगो के मध्य सद्भावना लाने का सबसे उत्तम विकल्प है। पुलिस प्रशासन सदैव पब्लिक फ्रेंडली रहकर अपराध नियंत्रण का कार्य कर रही है। खेल के दौरान ऑफिसियल के भूमिका में रहने वाले खिलाड़ियों का भी हौसला आफजाई किया गया। दोनो मैच में रेफरी की भूमिका आशुतोष रंजन व अविनाश कुमार ने निभाई वहीं स्कोरर का कार्य चन्दन सिंह ने की।   मौके पर टिकारी नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद सागर कुमार, शिवनगर मुखिया सुबोध सिंह, आमाकुआं मुखिया पुष्पेंद्र ठाकुर उर्फ रिंकू ठाकुर, सरपंच सुनील शर्मा, भोरी मुखिया दुर्गादत्त दास, पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

जनसंपर्क विभाग में नहीं लिया जाता है उर्दू अखबार

बिहार सरकार एक तरफ उर्दू को तरक्की के लिए प्रचार-प्रसार करती है और बिहार सरकार प्रति वर्ष लाखों रुपया खर्च करती है । बिहार में उर्दू को बिहार में द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिया गया है।   जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह ने जिला के सभी विभाग एवं पदाधिकारी को उर्दू में नाम लिखने का आदेश दिया है । इसके बावजूद भी अरवल जिला जनसंपर्क विभाग में उर्दू अखबार नहीं लिया जा रहा है। उर्दू के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

जिले में 15 अल्ट्रासाउंड सेंटर सील

अरवल जिले में नाजायज ढंग से चल रहे अल्ट्रासाउंड जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जिससे नाजायज ढंग से चल रहे अल्ट्रासाउंड संचालक अपनी अपनी सेंटर को बंद करके फरार है उन लोगों में हड़कंप मच गया है। जनता अल्ट्रासाउंड सेंटर अरवल, लक्की अल्ट्रासाउंड सेंटर अरवल डॉक्टर दयाल अल्ट्रासाउंड सेंटर अरवल भार्गव अल्ट्रासाउंड सेंटर अरवल हाइटेक अल्ट्रासाउंड सेंटर अरवल शुभम अल्ट्रासाउंड सेंटर अरवल मां अल्ट्रासाउंड सेंटर कुर्था पाटलिपुत्र अल्ट्रासाउंड सेंटर कुर्था मगध अल्ट्रासाउंड सेंटर कुर्था ममता अल्ट्रासाउंड सेंटर कुर्था आदर्श अल्ट्रासाउंड सेंटर करपी मां मंगलम अल्ट्रासाउंड किंजर आर्यन अल्ट्रासाउंड करपी साईं अल्ट्रासाउंड सेंटर कलेर में 15 अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर सिल किया गया है अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन एवं मजिस्ट्रेट एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं पुलिस बल मौजूद थे।  

साहब श्री हरिंद्रानंद जी के बताएं तीन सूत्र को जन-जन तक पहुंचाए – बरखा सिंह

साहब श्री हरिंद्रानंद जी के शिव में विलय के बाद  मुजफ्फरपुर से रांची जाने के दौरान ठाणे शहर स्थित आनंद विहार होटल में आगमन पर शिव शिष्य परिवार के अध्यक्ष बरखा सिंह को स्थानीय शिव शिव परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया।   इस अवसर पर शिव शिष्य परिवार को संबोधित करते हुए शिव शिष्य परिवार के अध्यक्ष बरखा सिंह ने कहा कि साहब श्री के द्वारा दिये गये तीन सूत्र को जन जन तक पहुंचाना हर एक शिव शिव परिवार का उत्तरदायित्व है । उन्होंने कहा कि साहब श्री भले ही आज शरीर में उपस्थित नहीं है लेकिन आज वे हर शिव शिव परिवार के दिलों में धड़कन बनकर धड़कते हैं।   उन्होंने कहा कि साहब श्री ने जनमानस को शिव का स्थित होने के लिए जो तीन सूत्र दिया है उनका ऋण जनमानस कभी भी चुका नहीं सकता। उन्होंने कहा कि साहब श्री के द्वारा बताए गए 3 विधा के माध्यम से आज करोड़ों लोग शिव के शिष्य बने हैं और उनके जीवन में शिव गुरु की दया भी प्राप्त हुई है ।   साथ ही कहा कि आने वाले समय में साहब श्री का समाधि स्थल रांची में बनाया जाएगा । इसके लिए जमीन देखा जा रहा है।   शिव शिष्य परिवार के अध्यक्ष ने कहा कि साहब की आत्मा आज भी रांची अवस्थित उपवन में बसती है। आप लोग रांची आकर उपवन में साहब श्री को महसूस कर सकते हैं। उन्होंने सभी शिव शिष्य परिवार से आग्रह किया कि आप लोग इस प्रकार साहब श्री से मिलने राची आया करते थे। उसी प्रकार आज भी आए आने वाले लोगों का स्वागत करने के लिए हमें सदैव तत्पर रहेंगे।   इस अवसर पर सरिता दीदी , शैलेश भाई , बिंदेश्वरी सिंह, नीरज भाई, राम सिहासन सिंह, शांति देवी, चंद्रलेखा देवी, उषा वर्मा, शिवांगी श्रीवास्तव, मुन्ना भाई सहित सैकड़ों भाई बहन ने अपने अध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर उपस्थित थे।

लड़ाई सिर्फ शिक्षकों की लड़ाई नहीं है: अभिराम सिंह

    बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा अध्यापक नियमावली 2003 के विरोध में जिला मुख्यालय अरवल में विगत 22 मई से जिले के माध्यमिक शिक्षकों द्वारा दिए जा रहे विशाल धरना के चौथे दिन भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित होकर कहा कि सरकार द्वारा आनन-फानन में लाए गए शिक्षकों के विरुद्ध काले कानून का घोर विरोध किया l   अरवल जिला के युवा शिक्षक नेता राजीव रंजन उर्फ अनय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित विशाल धरना कार्यक्रम में जहानाबाद के प्रमुख शिक्षाविद एवं हाल ही में संपन्न हुए मगध शिक्षक निर्वाचन का एमएलसी प्रत्याशी रहे डॉ अभिराम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में घंटो उपस्थित होकर शिक्षकों के इस आंदोलन को धार देने का काम किया l   अपने संबोधन में डॉक्टर सिंह ने शिक्षकों से आह्वान किया कि यह लड़ाई सिर्फ शिक्षकों की लड़ाई नहीं है बल्कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था को बचाने के लिए एक आंदोलन है l जब शिक्षकों की अस्मिता ही नहीं बचेगी तो शिक्षक कैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सकेंगे? डॉ सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर विधान सभा में बैठे हुए हमारे प्रतिनिधि बिना अनुभव के शिक्षक नियमावली कैसे तैयार कर सकते हैं? डॉ सिंह ने कहा कि वे भी एक शिक्षक हैं और अपने चुनाव प्रचार के दौरान वे बिहार के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को नजदीक से समझा है l समाज में शिक्षकों के प्रति फैलाई गई भ्रान्तियां तथ्यहीन हैं l एक से बढ़कर एक प्रतिभावान शिक्षक हैं l   उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ सिंह ने सरकार से मांग की कि यह सिर्फ शिक्षकों की लड़ाई नहीं है बल्कि यह आम जन मानस से जुड़ा हुआ मुद्दा है l बिहार की शिक्षा को बचाने के लिए, शिक्षक की अस्मिता बचाने की नितांत अवश्यकता है l उन्होंने आगे कहा कि आज शिक्षक सड़क पर हैंl सरकार को इनकी मांग को बिना किसी शर्त मांगनी पड़ेगी l साथ ही साथ उन्होंने सातवे चरण की बहाली के लिए संघर्षरत नए शिक्षक अभ्यर्थियों को भी बहाल कर विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने का सरकार से आह्वान किया l   सभास्थल पर जिले के पदेन अध्यक्ष अंबुज शर्मा, अनुमंडल अध्यक्ष मोहम्मद राहतुल्ला, अनुमंडल सचिव कौशल कुमार, डॉ मनोज कुमार, महेंद्र कुमार निराला, महिला शिक्षिका मेन का चौहान,कविता कुमारी, कादरी जी, मुकेश कुमार इत्यादि ने भी अपने विचार व्यक़्त किये l

नगर परिषद मे सभी विभागीय कार्यों में काफी गड़बड़ी

अरवल नगर परिषद तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में किए गए सभी विभागीय कार्यों का जांच किया जाए तो काफी गड़बड़ी पाई जाएगी, अरवल नगर परिषद क्षेत्र में जल नल योजना पूरी तरह से ध्वस्त है कनेक्शन कम लोगों को दिया गया है और अधिक लोगों को बिल बनाकर राशि को निकाला गया है,   जल नल योजना का पानी खुलेआम रोड पर बह रहा है सरकार एक तरफ कहती है कि पानी को बचाइए और दूसरी तरफ जल नल योजना का पानी प्रतिदिन लाखों लीटर बहकर बर्बाद हो रहा है, नगर परिषद क्षेत्र में बने पानी सूखा की जांच की जाए तो काफी गड़बड़ी पाई जाएगी,

तीसरी बार जिला अध्यक्ष बने डॉक्टर धनंजय शर्मा

जिला कांग्रेस कमेटी के तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अरवल कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं. जिलाध्यक्ष बनायें जानें की खबर सुनते ही अरवल के कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई. जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्षगण कामेश्वर शर्मा, प्रो मदन यादव, मोहिउद्दीन अंसारी, प्रवक्ता मो जावेद अख्तर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय कुमार सिंहा, नईम अंसारी, अरूण कुमार भारती, लालमणी भारती, सेजाम खान, इसलाम अंसारी, नुरैन जौहर, भोलानाथ गोस्वामी, खुर्शीद आलम, सुरेंद्र यादव, हाजी इसलाम अंसारी, अमन मुस्तफा, प्रिंस अख्तर, कृष्णमुरारी कुमार, गोलू शर्मा, जयजीत कुमार, इमरान खान, ने लगातार तीसरी बार अरवल कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, राष्ट्रीय और सर्वमान्य नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश प्रभारी इसके लिए अभार प्रकट करतें हैं,।   कांग्रेस पार्टी प्रदेश प्रतिनिधि एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने हर तरह से योग्य, संघर्षशील, संगठन संचालन में परिपुर्ण, अरवल जिले में कांग्रेस पार्टी को उंचाई तक पहुंचाने वाले मृदुभाषी डॉ धनंजय शर्मा को फिर से जिले का कमान देकर जिला कांग्रेस को बिस्तारित और संगठित रहने के प्रति न्याय किया है. डॉ धनंजय शर्मा अपने नेताओं के बिश्वास पर खरा उतरेंगे. पार्टी को जिले में और मजबूत करेंगे,अरवल जिला कांग्रेस का कार्यालय श्रीकृष्ण आश्रम भी आज गर्व कर रही होगी कि उन्हें बनाने वाले पुन: अध्यक्ष बनें है, अरवल में हर ओर खुशी ही नजर आ रही है. डाॅ धनंजय शर्मा को भी तीसरी बार अध्यक्ष बनने पर बधाई दे रहे है.

शराब कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा – एसपी मोहम्मद कासिम

अरवल पुलिस अधीक्षक मो० कासिम अपने कार्यालय में संवाददाताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लूट डकैत हत्यारा शराब कारोबारी बालू माफिया को बख्शा नहीं जाएगा एसपी मो० कासिम ने कहा कि अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रभारी ए०एल०टी०एफ०, अरवल अर्जुन प्रसाद एवं उनके टीम के द्वारा बिहार में मद्यनिषेध कानून को प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करने हेतु संबंधित थानाध्यक्ष के सहयोग से सोन नदी दियरा क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।   इस अभियान के क्रम में परासी थानाध्यक्ष दुर्गानन्द मिश्र, ए०एल०टी०एफ० टीम के पदाधिकारी स०अ०नि० प्रवीण कुमार एवं परासी थाना के स०अ०नि० मंगल शर्मा के द्वारा लक्ष्मण पुर बाथे सोन दियारा क्षेत्र में छोपमारी अभियान चलाया जा रहा था। कि लक्ष्मण पुर बाये गांव के उतर दिशा में सोन दियारा क्षेत्र स्थित पानी खता (गढ़ा) के पास शराब करोबारी दिना चौधरी, पिता- फेकन चौधरी, ग्राम लोदीपुर, थाना-सहार, जिला भोजपुर जो भट्टी चालू कर देशी शराब का निर्माण कर रहे थे पुलिस बल को देखते ही अपने हाथ में लिए देशी कट्टा को पुलिस बल पर लहराते हुए अनाप सनाप बोलते हुए पुलिस बल को रूक जाने के लिए बोलने लगा। परन्तु छापेमारी टीम में शामिल जबांज सिपाहियों द्वारा सतर्कता एवं निडरता दिखाते हुए उस व्यक्ति को हथियार के साथ पकड़ लिए।   तत्पश्चात शराब निर्माण स्थल का तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में प्लास्टिक के पोलोथिन में रखा करीब 03 लीटर देशी महुआ शराब एवं जमीन में गाड़ा हुआ 2000 लीटर जावा महुआ बरामद हुआ। इस संबंध में परासी थाना काण्ड संख्या-44/23, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 एवं परासी थाना काण्ड सं0-43/23, धारा-332/353/504 भा0द0वि0 एवं 25 (1-b)a Arms Act दर्ज किया गया है। एक लोहे का बना हुआ देशी कट्टा एवं 03 लीटर देसी महुआ बरामदगी किया गया है।

अरवल में नाच देखने गए एक नाबालिग की हत्या

अरवल। शादी के रिसेप्शन के दौरान नाच देखने गए एक नाबालिग की हत्या कर दी गई। हत्यारे ने युवक को बाइक से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल बोध बिगहा गांव में मसूदन चौधरी के बेटे उत्तम कुमार की शादी का रिसेप्शन में चल रहा था।रिसेप्शन के दौरान खाने-पीने के इंतजाम के साथ महफिल को रंगीन बनाने के लिए नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था।   इस नाच प्रोग्राम और रिसेप्शन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलग-अलग जगहों से लोग पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम में पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र के सियारामपुर गांव निवासी डब्लू साव का 15 वर्षीय पुत्र श्रीकांत कुमार नाच देखने गया हुआ था। मृतक अपने ननिहाल बोध बिगहा गांव निवासी स्वर्गीय भीखर साव के घर आया हुआ था। रिसेप्शन प्रोग्राम में खाना खाने के बाद नाच देखने चला गया देर रात तक नाच देखने के बाद सुबह जब घर नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। जिस जगह पर नाच हो रहा था वहां देखने गए तो युवक बेसुध पड़ा हुआ था। जिसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।