Bakwas News

साहब श्री हरिंद्रानंद जी के बताएं तीन सूत्र को जन-जन तक पहुंचाए – बरखा सिंह

साहब श्री हरिंद्रानंद जी के शिव में विलय के बाद  मुजफ्फरपुर से रांची जाने के दौरान ठाणे शहर स्थित आनंद विहार होटल में आगमन पर शिव शिष्य परिवार के अध्यक्ष बरखा सिंह को स्थानीय शिव शिव परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

 

इस अवसर पर शिव शिष्य परिवार को संबोधित करते हुए शिव शिष्य परिवार के अध्यक्ष बरखा सिंह ने कहा कि साहब श्री के द्वारा दिये गये तीन सूत्र को जन जन तक पहुंचाना हर एक शिव शिव परिवार का उत्तरदायित्व है । उन्होंने कहा कि साहब श्री भले ही आज शरीर में उपस्थित नहीं है लेकिन आज वे हर शिव शिव परिवार के दिलों में धड़कन बनकर धड़कते हैं।

 

उन्होंने कहा कि साहब श्री ने जनमानस को शिव का स्थित होने के लिए जो तीन सूत्र दिया है उनका ऋण जनमानस कभी भी चुका नहीं सकता। उन्होंने कहा कि साहब श्री के द्वारा बताए गए 3 विधा के माध्यम से आज करोड़ों लोग शिव के शिष्य बने हैं और उनके जीवन में शिव गुरु की दया भी प्राप्त हुई है ।

 

साथ ही कहा कि आने वाले समय में साहब श्री का समाधि स्थल रांची में बनाया जाएगा । इसके लिए जमीन देखा जा रहा है।

 

शिव शिष्य परिवार के अध्यक्ष ने कहा कि साहब की आत्मा आज भी रांची अवस्थित उपवन में बसती है। आप लोग रांची आकर उपवन में साहब श्री को महसूस कर सकते हैं। उन्होंने सभी शिव शिष्य परिवार से आग्रह किया कि आप लोग इस प्रकार साहब श्री से मिलने राची आया करते थे। उसी प्रकार आज भी आए आने वाले लोगों का स्वागत करने के लिए हमें सदैव तत्पर रहेंगे।

 

इस अवसर पर सरिता दीदी , शैलेश भाई , बिंदेश्वरी सिंह, नीरज भाई, राम सिहासन सिंह, शांति देवी, चंद्रलेखा देवी, उषा वर्मा, शिवांगी श्रीवास्तव, मुन्ना भाई सहित सैकड़ों भाई बहन ने अपने अध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment