अरवल नगर परिषद तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में किए गए सभी विभागीय कार्यों का जांच किया जाए तो काफी गड़बड़ी पाई जाएगी, अरवल नगर परिषद क्षेत्र में जल नल योजना पूरी तरह से ध्वस्त है कनेक्शन कम लोगों को दिया गया है और अधिक लोगों को बिल बनाकर राशि को निकाला गया है,
जल नल योजना का पानी खुलेआम रोड पर बह रहा है सरकार एक तरफ कहती है कि पानी को बचाइए और दूसरी तरफ जल नल योजना का पानी प्रतिदिन लाखों लीटर बहकर बर्बाद हो रहा है, नगर परिषद क्षेत्र में बने पानी सूखा की जांच की जाए तो काफी गड़बड़ी पाई जाएगी,