Bakwas News

बलिया : संभावित बाढ़ग्रस्त ईलाकों में रसोई गैस पर दिया गया जोर

 जिला पूर्ति अधिकारी राम जनत यादव ने बाढ़ संभावित गांवों के लोगों के रसोई गैस का खाली सिलेंडर प्राथमिकता के आधार पर भरने का निर्देश इंडेन, भारत पेट्रोलियम व हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के गैस एजेंसी संचालकों को दिया है। उन्होंने संभावित बाढ़ के लिए चिह्नित गांव के लोगों को बाढ़ आने से पहले आवश्यक सामानों की खरीदारी करने के प्रति जागरूक करने पर भी जिला पूर्ति अधिकारी ने जोर दिया। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जिले के सभी छह तहसीलों के 385 गांवों को संभावित बाढ़ प्रभावित होने के लिए चिह्नित किया गया है। इसमें कुछ ऐसे गांव हैं, जहां सामान्य बारिश के बाद भी हालात बिगड़ जाते हैं। इसमें सदर तहसील के नौरंगा, शिवपुर दीयर शुमाली, प्रानपुर, वजीरापुर, कंसपुर आदि गांव शामिल हैं। जिला पूर्ति अधिकारी ने रसोई गैस एजेंसी संचालकों को ऐसे गांव के लोगों के रसोई गैस सिलेंडर को प्राथमिकता के आधार पर बाढ़ से पहले भरने को कहा है। साथ ही संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए अन्य जरूरी सामान भी खरीदकर पहले से तैयार रहने की सलाह दी है ताकि बाढ़ आने पर उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो। पूर्ति अधिकारी ने बताया कि रसोई गैस आवश्यक सामानों में से एक है। ग्रामीण अपना खाली सिलेंडर अवश्य भरवा लें। उपभोक्ताओं के मोबाइल पर भेजा जायेगा मैसेज बाढ़ आने से पहले पूर्ति विभाग लोगों को एलर्ट करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। गैस एजेंसी संचालकों के साथ हुई बैठक में वितरकों से अपने-अपने कंपनी के उपभोक्ताओं के मोबाइल पर मैसेज भेजकर बाढ़ आने से पहले अपना खाली गैस भरवाने का मैसेज भेजने के लिए निर्देशित किया गया है। यह कार्य एक से दो दिन में शुरू हो जायेगा। सदर तहसील के सर्वाधिक 161 गांव चिह्नित आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जिले के 345 गांव बाढ़ संभावित बाढ़ प्रभावित के लिए चिह्नित किये गये हैं। जिले में गंगा, सरयू व टोंस नदी के पानी से बाढ़ आता है। जनपद में सबसे अधिक सदर तहसील में 161 गांव, बांसडीह में 56 गांव, रसड़ा में 38 गांव, बैरिया में 65 व बिल्थरारोड तहसील के 25 गांवों को चिह्नित किया गया है। जिले में गंगा, घाघरा व टोंस नदी के तटवर्ती गांव में प्राय: बाढ़ आती है। ऐसे में इन गांव के लोगों को बाढ़ आने से पहले भोजन बनाने सहित अन्य व्यवस्थाएं कर लें ताकि अचानक बाढ़ आने पर उन्हें किसी प्रकार का कोई दिक्कत न हो – रामजतन यादव, जिला पूर्ति अधिकारी

बलिया : बहू को गोली मारने वाला ससुर को रसड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

 बहू की हत्या की नियत से फायर करने वाले ससुर को रसड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे में एक अवैध तमंचा .315 बोर व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। अभियुक्त को शस्त्र रखने के संबन्ध में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मुकदमा वादी मनीष राजभर पुत्र गुलाबचन्द राजभर (निवासी: नवादा, जाम, रसड़ा) ने 25 जुलाई को तहरीर दिया कि 24 जुलाई को मेरी भाभी श्रीमती सविता देवी पत्नी हरिशचन्द राजभर (सहायक अध्यापक) तथा परिवार की सोनी देवी पत्नी केशव राजभर, रम्भा पत्नी अरबिन्द राजभर व अर्चना देवी पत्नी सूमन्त राजभर गांव के बाहर चून्नू सिंह के बगीचे की तरफ शाम को शौच के लिए गयी थी। वापस घर आ रही थी, तभी रास्ते में केले के छोटे से बगान के पास अज्ञात व्यक्ति ने मेरी भाभी सविता देवी को पीछे से गोली मार दिया। पुलिस ने धारा 307 IPC भादवि पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू किया। क्षेत्राधिकारी रसड़ा एसएन वैस के सफल पर्यवेक्षण में पुलिस उपा0/प्रभारी थाना रसड़ा उस्मान के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम वांछित को मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त गुलाब चंद राजभर पुत्र स्व. तिलेश्वर राजभर (निवासी : नेवादा जाम, रसड़ा) को बर्रेबोझ पुलिया के पास आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया। तलाशी में एक .315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त से शस्त्र रखने का अधिकार पत्र मांगा गया तो नही दिखा सका। सख्ती से पूछताछ में अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि मेरी बहु श्रीमती सविता देवी पत्नी हरिश चन्द, मुझसे किसी न किसी बात को लेकर अक्सर विवाद करती थी। मुझे बहुत बुरा लगता था। इसलिए मैने उसे ठिकाने लगाने का प्लान बनाया

बलिया : गंगा नदी का तीव्र वेग देख लोगो का सुरक्षित स्थलों पर पलायन शुरू

पिछले चौबीस घंटे धीमे बढ़ाव के बाद बुधवार रात से एक बार फिर गंगा में तीव्र बढ़ाव शुरू हो गया। नदी के बदलते रूप को देख तटवर्तीय लोग सहमे हुए हैं और एक बार फिर पलायन का सिलसिला शुरू हो गया है। उधर, बढ़ते जलस्तर से अधूरे कटानरोधी बचाव कार्य पर नदी का दबाव बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय जल आयोग गायघाट के अनुसार बुधवार देर रात से गंगा नदी में तीन सेमी प्रति घंटे का बढ़ाव शुरू हो गया। गुरुवार शाम चार बजे बजे नदी का जल स्तर 53.850 मीटर दर्ज किया गया। नदी तेजी से चेतावनी बिन्दु 56.615 मीटर की ओर बढ़ रही है। यहां खतरा बिन्दु 57.615 मीटर है। उधर एक पखवारे से ठप सुघरछपरा के पास की 11 करोड़ से अधिक की लागत की परियोजना पर कार्यदायी संस्था बाढ़ खण्ड अब तक कार्य शुरू नहीं करा पायी है। बढ़ते जलस्तर के साथ नदी का दबाव भी यहा बढ़ता जा रहा है। इस परियोजना के तहत विभाग फिलहाल चार लेयर रिवेटमेन्ट कार्य ही कर पाया है। जबकि इसके तहत कुल नौ लेयर का कार्य होना है। यही स्थिति दूबेछपरा-टेंगरही रिंग बंधे के किमी 0.0450 पर 9 करोड़ 89 लाख 96 हजार की परियोजना की है। यहा एक अदद फार्क स्पर का निर्माण कार्य होना है। नदी में बढ़ाव के बाद यहां भी पिचिंग कार्य बाधित हो गया है। कार्य ठप होने का कारण धन का अभाव बताया जा रहा है। नदी के बढ़ते जल स्तर व अधूरे कटानरोधी बचाव कार्य से तटवर्तीय क्षेत्र के लोग दहशत में है। बनिया व सोनार टोला के पास छपाका कटान शुरू हो गया है। गुरुवार को ग्रामीण घरेलू सामानों के साथ पलायन करते दिखे।

बलिया : सहतवार थाना के महाराजपुर में फंदे से लटकती मिली महिला की शव

सहतवार। स्थानीय थाना क्षेत्र के महाराजपुर निवासी 50 वर्षीय वृंदा की लाश गुरुवार घर में फंदे से लटकती मिली। खबर मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया महिला के द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। हालांकि सही कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। बताया जाता है कि परिवार के लोग सुबह धान की रोपाई करने चले गये थे। दोपहर बाद महिला की बेटी घर लौटी तो उसकी नजर फंदे से लटक रही मां के उपर पड़ी। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंच गये तथा मामले से पुलिस को अवगत कराया। जानकारी होने के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जा में ले लिया। इस सम्बंध में एसओ विरेंद्र मिश्र का कहना है कि लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजने के साथ ही घटना की छानबीन की जा रही है।

गाजीपुर : महार रेजीमेंट के जवान की ड्यूटी के दौरान मौत से गाजीपुर के बेवडा में मचा कोहराम

बकवास संवाददाता  जनपद के जखनिया तहसील अंतर्गत भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के  रामपुर बलभद्र( मलकानी) गांव निवासी कन्हैया लाल यादव  नासिक के देवलाली में कार्यरत थे। कन्हैया लाल यादव 2003 में सेना में भर्ती हुए थे। लेकिन अपने पीछे दो बच्चों को छोड़कर आज दुनिया से चल बसे। गाजीपुर शहीदों की धरती को हर कोई सलाम करता है। यह धरती ऐसे-ऐसे वीर सपूतों को पैदा करती है, जो देश की रक्षा करते-करते सीने में गोली खाकर खुशी-खुशी मौत को गले लगा लेते हैं। कन्हैया लाल यादव अपने पीछे एक पुत्र विश्वजीत यादव 16 वर्ष और एक पुत्री रोशनी यादव 12 वर्ष को छोड़ गए हैं जिनका रो-रोकर बुरा हाल बना रहा। वही पत्नी रिंकू यादव पति के याद में बेहोश हो जाती रही। कहा जाता है कि पिता को सबसे बड़ा दु:ख तब होता है जब पुत्र की अर्थी उठानी पड़ती है। आज वही दिन नंदलाल यादव को देखना पड़ा रहा कि पुत्र की अर्थी उठाते समय पिता के ऊपर क्या गुजरी होगी। कन्हैया यादव का शहीद होना बहुत ही बड़ा दु:ख परिजनों एवं क्षेत्रवासियों को हुआ, लेकिन गर्व भी है कि कन्हैया यादव देश के लिए अपने प्राणों को नि:छावर किए हैं, धन्य है वह मां जो ऐसे लाल  को पैदा करती हैं। माता दुर्गावती देवी ने रोते हुए शब्दों में बकवास न्यूज़ के संवाददाताओ को बताया कि मेरा पुत्र देश की सेवा करता था और करते करते देश के लिए अपना जान दे दिया।

बलिया : मनियर में बिजली की आँख मिचौली से उपभोक्ता परेशान

बलिया। जिले के मनियर में इन दिनो बिजली की आंख मिचौली  से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। एक तरफ विद्युत आपूर्ति होते ही बार बार ट्रीप होना क्षेत्र के लोगों के अभिशाप बनी है। दूसरी तरफ तकनीकी खराबी आ जाने से ही बिजली गायब है। विद्युतकर्मीयों की मानें तो करमौता पावर ग्रिड से विद्युत आपूर्ति बाधित है।आकाशीय बिजली गिरने के कारण 33 हजार बोल्ट की सप्लाई बाधित हो रही है। विद्युत कर्मी सुबह से ही फाल्ट खोजने में लगे हैं।

भोजपुर : चरपोखरी पुलिस ने अलग – अलग मामले में 3 लोगो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बकवास संवाददाता  पुलिस ने थानाध्यक्ष निकुंज भूषण के नेतृत्व में अलग – अलग टीम गठित कर ध्रुवडीहा और कसमरिया गाँव में गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी की। ध्रुवडीहा गाँव से पुलिस ने 5 लीटर देशी शराब के  साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान ध्रुवडिहा निवासी वीरेंद्र पासवान पासवान के रूप में की गई। वही दुसरे तरफ कसमरिया में कोर्ट से जारी वारंट के अनुसार दो लोगो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटी की पहचान सोनधारी राम और सुकुल राम के रूप में की गई । ध्रुवडीहा और कसमरिया  से गिरफ्तार तीनो लोगो को थाना लाये जाने के बाद सघन पूछताछ कर जेल भेज दिया गया।  

बलिया : राजभर बस्ती में बिना बिजली सप्लाई के आये हजारो रुपए का बिजली बिल, ग्रामीणों में आक्रोश

बलिया। राज्य में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार तेजी से प्रयास कर रही है और इसका असर धरातल पर देखने को मिल भी रहा है । परंतु बिजली विभाग का एक अनूठा कार्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरसल सोहाव ब्लाक केनरहीं गांव के खमीरपुर मौजे में सत्र 2018 में प्राइवेट कंपनी द्वारा बिजली का पोल और तार राजभर बस्ती में पहुंचाया गया । ग्रामीणों का आरोप है कि बिना सप्लाई चालू हुए और बिना ट्रांसफार्मर के ही लोगों को कनेक्शन बांट दिया गया । वर्तमान स्थिति यह है की उक्त बस्ती में अभी भी सप्लाई तो नही पहुंची परंतु लोगों के घरों में 10 से लेकर 15 हजार तक बिल पहुंच गया । विगत दिन जब विभाग के कर्मचारी चेकिंग के लिए पहुंचे तो ग्रामीणों ने यह समस्या अधिकारियों के समक्ष रखी। समस्या का निदान ना होते देख आज लगभग दो दर्जन लोग ग्राम सभा के प्रधान के पास पहुंचे और इस समस्या के निदान के लिए गुहार लगाई। ग्राम प्रधान नरहीं रामनारायण पासवान ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की उक्त प्रकरण में उच्चाधिकारियों से बात कर समस्या का हल कराया जाएगा। इस मौके पर दिनेश, शिवनाथ, गुलाबचंद, बीरबल, भोला, अर्जुन, लीलावती, विद्यावती सहित दो दर्जन लोग अपने कनेक्शन के कागजात के साथ पंचायत भवन पहुंचे।

लखनऊ : प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा देने वाले जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक काम पर लौटे

लखनऊ । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को संबोधित इस्तीफा देकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा देने वाले जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक काम पर लौट आए हैं। विभाग में हाल ही में हुए तबादलों में अवैध वसूली, नमामि गंगे योजना में भ्रष्टाचार, अफसरों द्वारा बात न सुनने और दलित मंत्री होने की वजह से भेदभाव जैसे गंभीर आरोप लगाकर उन्होंने प्रदेश की राजनीति में खलबली मचा दी। राज्यमंत्री दिनेश खटीक के उठाए गए विभाग में भ्रष्टाचार व अफसरों द्वारा मंत्री की अनदेखी के मुद्दे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद गंभीरता से लिया था। सीएम योगी ने दिनेश खटीक की एक-एक बात बंद कमरे में सुनी थी। उन्होंने हर आरोप की जांच का आश्वासन देने के साथ उनका त्याग-पत्र अस्वीकार कर दिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले आश्वासन के बाद राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने बुधवार को कामकाज संभाल लिया। वह कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और राज्यमंत्री रामकेश निषाद के साथ सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इस दौरान राज्य में कम बारिश वाले जिलों में फसलों को लेकर तैयारियों की समीक्षा की।

बलिया : लड़की भगाने के मामले में नगरा पुलिस ने आरोपी के साथ लड़की को किया बरामद

बलिया। नगरा पुलिस ने एक पास्को एक्ट के आरोपी को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देश पर पुलिस ने धारा 363, 366  भा0 द0 वी0  व 7/8 पाक्सों एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया। पांच दिन पहले एक लड़की को भगाने में नगरा थाने में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ था तभी से पुलिस इसकी तलाश में लगी रही। थानाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ दूबे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक छुन्ना सिंह मय हमराह फोर्स ने पीडिता को बरामद करते हुए अभियुक्त मुस्ताक पुत्र मुनीर शाह निवासी बेहडा डाबर, थाना भटनी, जिला देवरिया को बेलौली पावर हाउस मऊ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में पाबंद कर अभियुक्त मुस्ताक को चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उनि छुन्ना सिंह, हेड कांस्टेबल अब्दुल हमीद, कांस्टेबल रामअवतार पटेल व महिला पुलिस रिंकी सोनकर शामिल रहे।